जानें कुछ मददगार ब्यूटी टिप्स

-

अक्सर आपने अपने दोस्तों से ये अपने जानने वालों से कुछ ब्यूटी टिप्स लेती रहती होंगी….लेकिन क्या आप जानती है इन खास ट्रिक्स के बारे में जिनसे आप पा सकेंगी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक तो जानें इन अजीबो गरीब ट्रिक्स के बारे में …

अक्सर आपने अपने दोस्तोंImage Source: https://shecorner.files.wordpress.com/

1- एन्टासिड फेस मास्क के रुप में-
2 चम्मच एन्टासिड अपने चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें। लेकिन ध्यान रहें कि इसे लगाने से पहले अपना चेहरा जरुर धो लें। एन्टासिड को चेहरे पर 15 मिनट लगा कर सादे पानी के साथ चेहरे को साफ कर लें। जैसा कि आप जानते हैं कि एन्टासिड पेट में जाकर अतिरिक्त एसिड को खत्म करता हैं। ठीक इसी तरह ये आपके चेहरे पर अतिरिक्त तेल और एसिड पर भी काम करता हैं।

Liquid AntacidImage Source: netdoctor.cdnds.net/

2- कंडीशनर की जगह इस्तेमाल करें मयोनिज-
मयोनिज एक अच्छा और बालों के लिए काफी सिद्ध कंडीश्नर हैं। बालों के लिए अंडे वाली मयोनिज का ही इस्तेमाल करें। अपने बालों में मयोनिज को 10 से 15 मिनट लगाकर, गुनगुने पानी से धो लें।

Ran out of hair conditionerImage Source: https://www.wikihow.com/

3- शुष्क त्वचा के लिए डाइपर रैश क्रीम-
अगर आप डाइपर रैश क्रीम के ट्यूब पर उसकी सामग्री पढ़ेंगे तो उसमें कई हाईड्रेटिड़ सामग्री मिलेगी जो कि रैशेज के इलाज में इस्तेमाल होते हैं। इसका मतलब ये हैं कि ये क्रीम एंटीइंफ्लेमेट्री गुणों से युक्त हैं, जिसे आप शुष्क और परतदार त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल कठोर हिस्सों पर भी कर सकते हैं जैसे कोहनी, फटी एडियां और पैर।

Extremely dry skin can be treatedImage Source: https://cdn1.bigcommerce.com/

4- पफी आंखों के लिए आलू का इस्तेमाल करें-
एक आलू लें और उसके कुछ हिस्सों में काट लें। उसको बिना सोखे और धोए टुकड़ो को 10 से 15 मिनट के लिए आंखों के निचले हिस्सों पर लगा लें। इसे धोने के बाद आपको पहली बार में ही फर्क नजर आएगा।

Treat Puffy EyesImage Source: cosmouk.cdnds.net/

5- बालों को नींबू के रस से हाइलाइट करें-
आप बिना रुपया खर्च किए अपने बालों को नींबू के रस से हाइलाइट कर सकते हैं। जैसे की आप जानते हैं कि नींबू में ब्लीचिंग गुण से युक्त होता हैं, इसलिए बालों पर लगाने से बालों का रंग थोड़ा हल्का हो जाता हैं। नींबू के रस को लगाकर बालों पर थोड़ी धूप लगाएं इससे बाल आपके ब्लीच हो जाएंगे। हालांकि ये ट्रिक ज्यादा काले बालों पर उपयोगी नहीं हैं ।

Highlight your hair with lemon juiceImage Source: https://diytherapyblog.files.wordpress.com/

6- चमकदार बालों के लिए सिरका है कारगर-
आपको ये सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि बालों में सिरके का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। लेकिन ये सच हैं थोड़ी मात्रा में बालों पर सिरका लगाने से बालों में चमक आ जाती हैं। इसके लिए सेब का सिरके का इस्तेमाल करना बेहतर होता हैं, ऐसीवी के कैप्सूल को पानी में ड़ालें और उससे बालों को धो लें।

For Glossy hair use VinegarImage Source: https://britaniefaith.files.wordpress.com/

7- पिंपल होने पर लगाएं टूथपेस्ट-
बिना जैल वाले टूथपेस्ट को पिंपल लगाने से रातभर में आपके मुंहासे या दाने खत्म हो सकते हैं। इसके लिए थोड़ी मात्रा में टूथपेस्ट को पिंपल पर लगा लें, आपको रातभर में असर दिख जाएगा।

Treat pimple with White ToothpasteImage Source: https://i.ytimg.com/

8- एंटी सेल्युलाइट क्रीम को डबल चिन के लिए उपयोगी-
डबल चिन से आजादी पाने के लिए आप एंटी सेल्युलाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटी सेल्युलाइट क्रीम में त्वचा को कसने वाले गुण होते हैं जिसे लगाने से आपकी डबल चिन धीरे धीरे खत्म हो जाएगी।

Use anti-cellulite creamImage Source: https://static1.squarespace.com/

9- कॉफी की मदद से सेल्युलाइट को कहे बाय बाय-  
कॉफी सिर्फ आपको तरो ताजा ही नहीं करती बल्कि आपके चेहरे को पर कई चमत्कार भी करती हैं। कुछ मात्रा में ग्राउंड कॉफी लें और जैतून के तेल में मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को सेल्युलाइट वाले हिस्सों पर लागू करे और इसे सिलोफन से लपेट लें। परिणाम देखने के लिए इसे रोजाना  20 मिनट के लिए लगांए।

Shoo away cellulite with grouImage Source: https://i.ytimg.com/

10- चाय की पत्ती से सनबर्न से छुटकारा पाएं-
कुछ काली चाय पत्ती को पानी को काला होने तक उबालें। इस पानी से नहाने से आपको सनबर्न से छुटकारा मिल जाएगा। पत्ती आपकी त्वचा पर होने वाली जलन और खुजली से आराम मिलेगा।

Treat sunburns with Tea BathImage Source: https://remediesindex.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments