महिलाएं अपनी त्वचा पर निखार लाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं। हमेशा जवां बने रहने की उनको ख्वाहिश होती हैं। घरेलू या कामकाजी महिलाएं अक्सर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में व्यस्त रहती हैं। ऐसे में महिलाएं मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का खूब इस्तेमाल करती हैं। जिसके फायदे कम और नुकसान ज्यादा होते हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा पर निखार लाना चाहती हैं, तो इन चीजों का इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – घर पर बने इन फेसपैक का इस्तेमाल कर पाएं चमकदार त्वचा
1. पानी (Water)-
पानी हमारे जीवन के लिए एक अहम भूमिका निभाता हैं। अगर आप अपनी त्वचा पर निखार लाना चाहती हैं तो प्रतिदिन दस से बारह ग्लास पानी का सेवन जरूर करें। इससे त्वचा की कई परेशानियों से निजात मिलता हैं।
Image Source:
2. बेसन और नींबू (Gram Flour and lemon)-
अपनी त्वचा पर निखार लाना चाहती हैं तो दो चम्मच बेसन लें और उसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे सूखने के लिए बीस मिनट तक छोड़ दें और फिर बाद में ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। इसके अलावा आप बेसन में ही दही और शहद भी मिला सकती हैं। इससे त्वचा में ग्लो आएगा।
यह भी पढ़ें – खूबसूरत त्वचा और फिट बॉडी पाने के लिए अपनाएं दालचीनी और शहद
3. खीरा(Cucumber)-
वैसे तो गर्मियों में खीरे का सेवन करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं क्योंकि इसमें विटामिन सी और के भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यदि आप इसका सेवन करती हैं तो यह बालों के साथ–साथ आपकी त्वचा पर भी चमक लाता हैं। इसके अलावा आप खीरे के जूस का भी सेवन कर सकती हैं।
Image Source:
4. बादाम का तेल (Almond oil)-
त्वचा में निखार लाने के लिए बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता हैं। इसके इस्तेमाल के लिए बादाम के तेल को चेहरे पर रोज रात को सोने से पहले अच्छी तरह से मसाज करें। इससे त्वचा पर ग्लो आती हैं और डार्क सर्कल्स से भी निजात मिलता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको करना होगा थोड़ा परहेज