आप रोजाना नहाते समय अपने शरीर की गंदगी को साफ करने के बारे में सोचती रहती हैं, कभी आप कोई खुशबूदार बैक्टीरिया नाशक साबुन खरीद कर ले आती हैं, तो कभी आप कई तरह की चीजें नहाने में इस्तेमाल करती हैं। इन चीजों में लुफाह भी शामिल है। अगर आप भी लुफाह का इस्तेमाल करके नहाती हैं, तो आइए आज हम आपको इस लुफाह से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ेः नहाते समय इन 6 गल्तियों ना दोहराएं
क्यों किया जाता है लुफाह का इस्तेमाल ?
अक्सर आप लुफाह को हाथ में लेकर बॉडी वॉश या साबुन को उसमें लगाकर झाग बना लेती हैं, जिसके बाद आप उस झाग को अपने सारे शरीर में लगाकर नहाने लग जाती हैं। इससे हमारे शरीर के ऊपर की सतह में होने वाली सारी गंदगी साफ हो जाती है। लुफाह से नहाने से मैल, पसीने के साथ ही बैक्टीरिया से भी छुटकारा मिल जाता है।
लुफाह कैसे है खतरनाक
• स्किन एक्सपर्ट के अनुसार लुफाह का इस्तेमाल करना हमारी त्वचा के लिए काफी खतरनाक होता है। वह कभी भी लुफाह का इस्तेमाल करने की सलाह आपको नहीं देंगे।
Image Source:
• लुफाह में जैल या वॉश लगाने के बाद इसे गीला किया जाता है, ताकि हम इसके झाग से अपनी त्वचा को साफ कर लें। लेकिन लंबे समय तक बैक्टीरिया, यीस्ट और कीटाणु पैदा हो सकते हैं। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि लुफाह का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने शरीर को तो साफ कर सकती हैं, लेकिन जब आपका लुफाह काफी समय से गीला हो तो समझ लें कि वह काफी कीटाणु के संपर्क में आ गया है।
Image Source:
• झाग लुफाह में बैक्टीरिया और यीस्ट की तरह फैल जाता है। इससे त्वचा में संक्रमण होने का खतरा भी बन सकता है। इसी के साथ आपको मुंहासों या फुंसियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
Image Source:
• लुफाह का इस्तेमाल आप चाहें सप्ताह में एक बार करें या रोजाना करें, इसके कीटाणु इसी में लंबे समय तक टिके रहते हैं। इसलिए जितना हो सके, लुफाह का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
Image Source:
अपने लुफाह के किटाणु और यीस्ट को साफ करने के लिए आप इसे तेज धूप में सुखाएं, ऐसा करने से आपको बैक्टीरिया का खास खतरा नहीं बना रहेगा। इसी के साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि आपको समय-समय पर लुफाह को बदलना चाहिए।
यह भी पढ़ेः जानें लूफा के चमत्कारिक फायदे