मीनोपॉज यानी महावारी उम्र बढ़ने पर होने वाला शारीरिक परिवर्तन है। हर औरत को इस अवस्था से होकर गुजरना पड़ता है। मीनोपॉज महिला के जीवन के एक ऐसा टर्निग प्वांइट होता है, जहां उसे जीवन में निराशा, अवसाद जैसी कई स्थितियां घेरने लगती हैं और उदासीनता होने के कारण पति-पत्नी के बीच में तनाव भी बढ़ सकता है। जिसके चलते हर स्त्री के मन में नाकारात्मक सोच पैदा होने लगती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपका ध्यान कुछ ऐसी बातो की ओर ले जा रहें हैं जिसमें उनके शारीर में कई परिवर्तन होते हैं।
यह भी पढ़ेः-रजोनिवृत्ति के दौरान इन खाद्य पदार्थों से बचें
जानें इस दैरान किस प्रकार के बदलाव से होकर गुजरती है महिलाएं-
Image Source:
1.मीनोपॉज के स्टेज में आ चुकी महिलाओं को शरीर की बाहरी और आंतरिक दिक्कतों को झेलना पड़ जाता है। इस दौरान उनके शरीर के साथ योनि में भी परिवर्तन होने लगते हैं, जिनमें सबसे बड़ा परिवर्तन योनि का सूखापन होता है। जिससे वो अपने आप को काफी असहज रूप से देखती है।
2.कई महिलाओं को अपने शरीर में होने वाले परिवर्तन को देखकर कोई बड़ी बीमारी को होने का अंदेशा लगता है, पर यह परिवर्तन ही मीनोपॉज का एक हिस्सा होता है। इस दौरान शरीर में ऑस्ट्रेजन नामक हार्मोन्स के बनने में कमी होने लगती है, जिससे सेक्स की जिज्ञासा खत्म हो जाती है।
Image Source:
3. ऑस्ट्रेजन नामक हार्मोन्स में कमी होने से योनि अपनी शक्ति खो देती है। हार्मोन के कम होने से योनि शिथिल होकर ढीली हो जाती है, जिससे सेक्स की इच्छा भी कम होने लगती है।
4. इस दौरान योनि से सह-संबंध के समय निकलने वाला स्त्राव भी बंद हो जाता है, जिससे योनि में सूखापन आ जाता है। इस कारण महिलाओं को इस दौरान बेहद दर्द होता है। इस दर्द के कारण कभी-कभी महिलाएं, शारीरिक सबंध बनाने से इंकार भी कर देती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः –महिलाएं जानें मेल हार्मोन के बारें में ये 5 बातें