गर्मियों में अच्छी सेहत के लिए खाएं ये सब्जियां

-

गर्मियों का मौसम आते ही सूरज इतना तेज होता है कि वह शरीर को अंदर तक झुलसा कर रख देता है। इस गर्मी को खुद से दूर करने के लिए केवल आइसक्रीम या कोल्ड ड्रिंक पर ही निर्भर नहीं रहना होगा। इससे गर्मी से बचने के लिए हमें अपने आहार में ढेर सारी पानी वाली सब्जियां शामिल करनी होगी। जिससे हमारे शरीर में पानी की कमी महसूस न हो। गर्मियों के दौरान तमाम तरह की बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। इस कारण हमें इस तरह की सब्जियों को सेवन करना चाहिए जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखें। इन सब्जियों को खाने से पेट भी सही रहता हैं और हम गर्मी के प्रकोप से भी बच जाते है। इसलिए आज हम आपको इस तरह की सब्जियां बताने जा रहे है जो आपको इस गर्मी के मौसम में भी दुरूस्त रखेंगी।

1 लौकी
अधिकतर लोगों को लौकी पंसद होती है। इस सब्जी में पानी की मात्रा बहुत ही अधिक होती है। लौकी के अंदर सोडियम पाया जाता है। साथ ही इसका स्वाद भी मीठा होता हैं। इसके सेवन से गर्मी दूर होती है। इसके सेवन से अपच और एसिडिटी के साथ ही पेट के रोग दूर होते है।

Vegetables to eat in summers for better health 1Image Source: news7media

2 करेला
करेला किसी को भी पंसद नहीं आता है। क्योंकि इसका स्वाद कसैला होता है। आपको बता दें कसैला स्वाद होने के बाद भी इसमें कई सारे चमत्कारी गुण पाए जाते है। जो न सिर्फ आपके त्वचा संबंधी फोड़े, फुंसी, फंगल इंफेक्शन के अलावा उच्च रक्त चाप और मधुमेह की समस्या को भी ठीक करता है।

Vegetables to eat in summers for better health 2Image Source: blogspot

3 कद्दू
गर्मियों के मौसम में कद्दू बाजार में बहुत ही अधिक मात्रा में दिखाई देता है। इसमें भी औषधिय गुण पाए जाते है। इसके अंदर फाइबर और पोटेशियम की मात्रा बहुत ही अधिक पाई जाती है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी सही करता हैं। त्वचा के साथ ही यह आंतों को भी ठीक करता है। इसलिए शुगर से ग्रस्त लोगों को कद्दू का सेवन करने के लिए कहा जाता है।

Vegetables to eat in summers for better health 3Image Source: wordpress

4 तुरई
यह सब्जी हमारे खून को साफ करने का काम करती है। ब्लड में शुगर के लेवल को नियंत्रित करती है। साथ ही पेट के लिए अच्छी साबित होती है।

Vegetables to eat in summers for better health 4Image Source: ytimg

5 चवली
यह साग गर्मियों के दिनों में बाजारों में बिकना शुरू हो जाता है। यह काफी पौष्टिक होता है इसको चाइनीज स्पिनिज के नाम से भी जाना जाता है। इसमें ढेर सारा बी6, विटामिन ए और विटामीन सी होता है। जिससे गर्मी शांत होती है। इससे सांस संबंधी रोग भी दूर होते है और यह मलेरिया जैसी बीमारी को दूर करने में भी कारगर होता हैं।

Vegetables to eat in summers for better health 5Image Source: boldsky

6 खीरा
खीरे में अधिक मात्रा में पानी रहता है। जिससे शरीर में पानी की कमीं नहीं होती है। इसके सेवन से शरीर का तापमान निंयत्रित भी रह सकता है। इसमें बहुत सारा मैग्नीशियम, पोटैशियम और फाइबर पाया जाता है। इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

Vegetables to eat in summers for better health 6Image Source: svyambanegopal

7 पालक
पालक में कई प्रकार के खनिज लवण पाए जाते है। लौहे, मैग्नीशियम, कैल्सियम और विटामिन ए, बी, सी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। पालक रेशेयुक्त और जस्तायुक्त होता है। इसे जीवन रक्षक भी बोला जाता है।

Vegetables to eat in summers for better health 7Image Source: internethindi

8 हरी बींस
इसमें आमेगा तीन फैटी एसिड पाया जाता है। साथ ही इसके अंदर ढेर सारा फाइबर भी पाया जाता हैं। जो हमारे दिल के लिए स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है।

Vegetables to eat in summers for better health 8Image Source: cityvoice

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments