सर्दी जुकाम ही नहीं, बल्कि कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है विक्स

-

विक्स का इस्तेमाल करके आज तक आपने अपना सिर दर्द और जुकाम ही भगाया होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं कि विक्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से छुटकारा पा सकती है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप विक्स का इस्तेमाल करके रोजाना होने वाली कुछ समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।

Vicks helps people to get rid of many health problems introimage source:

आइए जानते हैं कि रोजमर्रा के जीवन में होने वाली कुछ समस्याओं से आप किस तरह से विक्स की मदद से छुटकारा पा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः विक्स वेपोरब में छिपे है सुंदरता के रंग

1. नेल (Nails)

Nailsimage source:

कई लोगों के नाखून पीले होते हैं, इससे हर कोई परेशान होता है। हम आपको बता दें कि आप आसानी से विक्स का इस्तेमाल करके अपने नाखूनों को फंगस और पीलेपन से छुटकारा पा सकती हैं। आप रोजाना विक्स का इस्तेमाल करके कुछ ही दिनों में फंगस और नाखूनों के पीलेपन से राहत पा सकती हैं।

2. दाग धब्बों से राहत (Get rid of scars)

Get rid of scarsimage source:

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हो गए हैं तो ऐसे में आप दाग और धब्बों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप केवल एक चुटकी नमक को विक्स में मिला लें और दाग वाले स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से आपको दाग धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ेः इन 10 टिप्स से पैरों को करें गर्मियों के लिए तैयार

3. माइग्रेन (Migraine)

Migraineimage source:

माइग्रेन के रोगियों को विक्स काफी फायदा करती है। विक्स से माथे पर मसाज करने से माइग्रेन का दर्द दूर हो जाता है।

4. फटी एड़ियों से राहत (Relieve from crack heels)

Relieve from crack heelsimage source:

रोज रात को सोने से पहले आप अपने पैरों को धोकर एड़ियों में विक्स लगाकर, अपने पैरों में जुराबों को पहन लें। आप इसमें ग्लिसरीन भी मिला सकती हैं। इससे एड़ियां सही हो जाती है।

यह भी पढ़ेः शरीर के मोटापे को कम करने में असरदार है फिटकरी

5. पिंपल्स (Pimples)

Pimplesimage source:

पिंपल्स से परेशान हैं, तो ऐसे में आप पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए भी विक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पिंपल्स ठीक हो जाएंगे और आपको इससे फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ेः अपनी मेहंदी के रंग को करें घरेलू उपायों से गहरा

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments