जयपूर जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है, भारत की ऐसी जगह है जहां आज भी भवन और किले में वो जादू है जो आपका मन मोह सकती है । यह अपनी समृद्ध भवन निर्माण परंपरा, सरस संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। इस शहर के बारे में अगर हम सोचते है तो दिमाग में किले, मरूस्थल और पुरानी पंरपराओं की याद आती है।
Image Source: https://static.wixstatic.com/
यहां आपको घूमने फिरने के लिए इतनी जगह मिल जाएगी कि आप जयपूर आना जरुर पसंद करेंगे। यहां आकर आप एक अलग तरह का आंनद और आराम महसूस करेंगे। यहां रहकर अपनी छूट्टियां बिताना आपके लिए विशेष रूप से सुखद होगा। राजस्थान में जगह जगह आपको कला, सांस्कृतिक धरोहर और लोकनृत्य देखने को मिलेगा।
Image Source: https://www.bestplacesin.com/
आइए जानते है जयपूर में ऐसी कौन कौन सी घूमने लायक जगह है। जिनका दर्शन आप जयपूर आने पर कर सकते हैं।
उदयपुर शहर
अगर उदयपुर की बात की जाए तो यह जयपूर में स्थित ऐसी जगह हैं जहां पहाडि़यों के बीच में आपको झील ही झील देखने को मिल सकती हैं। झीलों के अगल बगल में पुराने मकान, बगीचे, और भव्य मंदिर हैं। इस जगह अगर आप रात को घूमने जाएं तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। उदयपुर घूमने का असली मजा शाम या फिर रात को ही है। यहां पर आपको राजस्थानी पहनावे, गहने और मुखोटे साथ ही खूबसूरत चित्रकारी भी खरीदने को मिल सकती है । उदयपुर का मुख्य आकर्षण कठपुतली का शो है जो कि आपको यहां पर दिखने को मिल सकता है।
Image Source: https://www.indiamike.com/
आमेर का किला
आमेर किले को मशहूर महाराजा मान सिंह प्रथम ने बनवाया था और यहां पर आकर आपको हिंदू वास्तुकला का कलात्मक नमूना देखने को मिल सकता है। चार मंजिलों का यह खूबसूरत किला लाल संगमरमर और बलुवा पत्थरों से बनाया गया है। इसमें शाही विरासत का शीश महल और सुख निवास जिसमें एक सरल और प्राकृतिक जल प्रवाह भी बनावाया गया है और वहां पर शिला माता का मंदिर भी है। कई पीढि़यों तक शाही परिवार यहां पर रहा था और हमलों के दौरान यहां पर एक आपातकालीन रास्ता भी बनवाया गया था जो इसे जयगढ़ किले से जोड़ता है।
Image Source: https://anishashahbbc.files.wordpress.com/
जयगढ़ किला
जयगढ़ किला महाराजा जय सिंह द्वारा बनवाई गयी सुंदर कृति जयपुर के आमेर में अरावली की पहाडि़यों के भाग चील का टीला में स्थित है। इस किले को आमेर की सुरक्षा के लिए बनाया गया था। यहां पर एक गुप्त मार्ग भी है जिससे आमेर किले में पहुंचा जा सकता है। यह किला तीन किलोमीटर लंबा और एक किलोमीटर चैड़ा भी है। इसमें पहियों पर चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी तोप है जिसका नाम जयवन है। इसमें कुछ महल हैं जो शाही परिवार का निवास रहे हैं।
Image Source: https://hindi.nativeplanet.com/
सिटी पैलेस
इस बड़े किले के भीतर दो और किले भी हैं और ये जयपुर के पूर्वोत्तर भाग में स्थित है। सिटी पैलेस राजाओं का तख्त रहा करता था। इसमें कई भवन, आंगन, मंदिर और बाग हैं। इसका निर्माण जय सिंह ने किया था और इसमें भारतीय और यूरोपीय वास्तुकला शैली का मिश्रण भी आपको देखने को मिल सकता है। इस शानदार पैलेस में मुबारक महल, चंद्र महल, मुकुट महल, महारानी का महल, गोविंद मंदिर और सिटी पैलेस संग्रहालय भी हैं।
Image Source: https://www.marveltrip.com/
हवा महल
हम आपको बता दें कि हवा महल को महाराजा प्रताप सिंह ने बनवाया था। इस खूबसूरत महल को भगवान कृष्ण के प्रतिरुप के तौर पर बनाया गया था और इसमें कम से कम 1000 छोटी छोटी खिड़कियां बनवाई गई हैं जिस कारण यह एक मधूमखी के छत्ते की तरह दिखता है। जालीदार डिजाइन होने के कारण यहां गर्मियों में भी ठंडी हवा आती है जिससे आपको एयर कंडीशनिंग जैसा महसूस होगा। इसका गुलाबी और लाल पत्थरों का बाहरी हिस्सा सुबह की रोशनी में और खूबसूरत लगता है। यह महल शाही सिटी पैलेस का हिस्सा है।