Home विविध यात्रा कम पैसे में पार्टनर के साथ यहां की करे सैर

कम पैसे में पार्टनर के साथ यहां की करे सैर

0

मौसम का धीरे धीरे बदलता मिजाज यह बतला रहा है की गर्मियां आ रही हैं और अधिकतर यह देखा गया है की गर्मियों के मौसम में ही अधिकतर लोग अपने दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ किसी न किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाते ही हैं इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारें में जहां जाने पर आपको बहुत कम पैसे खर्च करने पड़गे पर आप वहां पर इंजॉय सबसे अधिक करेंगें

xxxxxxxxxxxImage Source :https://www.learningnetwork.ro/

1- मेकलोडगंज, हिमाचल प्रदेश-

यह एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जहां पर आपको प्रकृति का साथ बहुत करीब से मिलेगा, यहां की सुन्दर वादियां, यहां के अधिक मानसून के कारण बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती हैं। यदि आपका मन रोमांस करने का हो तो इसके लिए आपको यहां पर स्पेशल कॉटेज की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। इस जगह पर हर साल हज़ारो लोग बौद्ध भिक्षु बनने के लिए तथा योग सीखने के लिए आते हैं। यहां पर तिब्बत म्यूजियम और काल चक्र मंदिर जैसी कई जगह घूमने के लिए हैं।

Image Source :https://www.indianholiday.com/

2- दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल-

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में स्थित है और यह स्थान वहां का स्वर्ग कहा जाता है। इस स्थान पर हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं और यहां के प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठाते हैं। यदि आप चाहते हैं की आप कम पैसे में अधिक से अधिक इंजॉय कर सकें तो यह प्लेस आप हैं के लिए बना है। दार्जिलिंग में चारों और फ़ैले चाय के बागान और यहां की वादियां आपका मन मोह लेती हैं। यह पर आपको कई जगह घूमने के लिए भी मिलती है।

Image Source :https://3.bp.blogspot.com/

3- शिलांग, मेघालय-

शिलांग, मेघालय राज्य की राजधानी है यह एक छोटा सा शहर है जो की पहाड़ी पर बसा हुआ है। इस स्थान की यह विशेषता है की आप यहां पर किसी भी मौसम में जा सकते हैं क्योकी यहां पर हर समय मौसम हमेशा सहाबहार बना रहता है। जानकारी के लिए आपको बता दें की यह स्थान इतना खूबसूरत है की इसको भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। शिलांग पीक तथा लेडी हैदर पार्क जैसी कई जगह यहां पर घूमने के लिए हैं।

Image Source :https://www.indiatourwala.com/

4- ऋषिकेश, उत्तराखंड-

यह जगह अपने में बहुत ही खूबसूरत है, इस स्थान को चारों और से घेरे पहाड़ आप का मन मोह लेंगें। इस स्थान पर आप वीकेंड पर भी आसानी से जा सकते हैं। यदि आप राफ्टिंग और ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो आप के लिए यह स्थान बेहद अच्छा रहेगा, यहां पर आपको राफ्टिंग और ट्रैकिंग की सारी सुविधा आसानी से मुहैया हो जाती है। यहां पर गीता आश्रम, लक्ष्मण झूला, जूट से बना पुल आदि कई प्रकार के घूमने के स्थान हैं।

Image Source :https://resize.khabarindiatv.com/

5- तंवाग, अरुणांचल प्रदेश-

यह स्थान समुद्र से 3500 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है, इस स्थान की मुख्य विशेषता है यहां की तवांग घाटी और तवांग चू नदी, ये दोनो किसी भी व्यक्ति को अपनी ख़ूबसूरती से अपनी और आसानी से खीच लेतें है। यहां का नजारा इतना खूबसूरत है की एक बार यहां पर आने के बाद आपको यहां से जाने का मन नही करेगा। क्राफ्ट सेंटर,बाप तेंगकांग वाटरफॉल आदि जगह यहां पर घूमने की हैं जहां पर आप बहुत ज्यादा इंजॉय कर सकते हो।

Image Source :https://www.shrinews.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version