बारिश के मौसम में करें इन जगहों के दर्शन

-

सावन की रिमझिम बरसात हो, और साथ में कोई खास हो तो कहां जाएं। आपकी इस चिंता का हल हमने निकाल लिया है। धीरे धीरे गर्मी दस्तक दे रही है ऐसे में बारिश का लुफ्त उठाने के लिए मौसम का इंतजार क्यों करना…और बारिश का लुफ्त खिड़की से ही क्यों लेना, क्यों ने किसी खूबसूरत जगह पर इसका आंनद लिया जाए….बारिश में घूमने फिरने का मन तो हर किसी का ही होता है। जब बारिश की बूंदों को आप महसूस करती हैं तभी आपका मन पूरी तरह बारिश में मस्ती करने का हो जाता है। आप भी अगर ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां जाकर आप इस बहतरीन मौसम का लुफत उठा सकें तो आज हम आपको भारत की ही ऐसी जगह बता देते हैं जहां जाकर आप मानसून का मजा लें सकते हैं। बरसात में घूमने के लिए इससे ज्यादा अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी।

सावन की रिमझिम बरसात हो, औरImage Source: https://www.diabetesbienestarysalud.com/

मेघालय
अगर आपको भी बारिश की हल्की फुहारें पसंद हो तो आपके लिए मेघालय से ज्यादा अच्छी जगह कोई नहीं होगी। मेघालय को बादलों का निवास स्थान भी कहा जाता हैं क्योंकि यहां पर लगभग पूरे साल ही बारिश होती रहती हैं। धरती पर सबसे नमी पाई जाने वाली जगह जो की चेरापुंजी है। जिसका नाम सुनते ही विदेशी भी इस जगह की तरफ अपना रुख करते हैं। यहां पर होने वाले पेड़ पौधे को आप देखेंगे तो यह आपका मन मोह लेंगे। दरअसल इन पर पड़ने वाली बारिश की बूंदे पौधों पर पड़ी हुई काफी अच्छी लगती है।

मेघालयImage Source: https://www.happytrips.com/

गोवा
गोवा भारत का एक ऐसा टूरिस्ट स्पॉट है, जहां बारह महीने मौसम में हलचल रहती है। यहां के समुद्री बीच और भव्य नजारों की चर्चा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। मानसून के मौसम में यहां के चर्चो की सुदंरता और बढ़ जाती है। यहां कुल मिलाकर 40 समुद्री तट हैं। इनमें से कुछ तट अंर्तराष्ट्रीय स्तर के भी हैं। मानसून के महीने में यहां के होटलों में काफी अच्छा डिस्कांउट मिलता है। मानसून के महीने में भूस्खलन के डर से लोग पहाड़ी इलाकों में ना जाकर गोवा जैसी जगह पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं।

गोवाImage Source: https://pro-tailand.ru/

केरल
नदियों व पहाडि़यों से घिरा हुआ एक अनोखा पर्यटन स्थल जो कि विदेशियों का भी दिल जीत चुका हैं वह हैं केरल। केरल के सामने हर तरह की सुदंरता फीकी पड़ जाती है। केरल में मानसून के मौसम को ड्रीम सीजन के नाम से भी जाना जाता है। संमदर का जो रूप केरल में देखने को मिलता है, वह किसी और जगह मिल ही नहीं सकता। बस आपको थोड़ा समय निकाल कर मानसून के मौसम में केरल आना होगा, यकिन मानिए आप विदेशों की सैर भूल जाएंगे।

केरलImage Source: https://www.placerating.com/

लद्दाख
प्रकृति ने हमें एक बेमिसाल खूबसूरत जगह बख्शी है जो है लद्दाख। यहां एक बार घूमने के बाद आपका इस जगह से वापस आने का मन नहीं करेगा। सिंधु नदी के किनारे सुंदर झीलें, आसमान को छूती पहाड़ की चोटियां यकीनन आपका मन मोह लेंगी। अगर आप भी यहां घूमने का विचार बना रहे हैं तो जून से अक्टूबर के महीने में ही यहां जाएं। इन महीनों में लद्दाख की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। धरती में रहकर ही आप अगर स्वर्ग का दर्शन करना चाहते हैं तो आप के लिए  लद्दाख से बढ़कर अच्छी जगह और कोई नहीं हैं। यहां पर बड़ी संख्या में बौद्ध मठ भी होते हैं। जो कि दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं।

लद्दाखImage Source: https://holidayon.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments