नीम आपकी त्वचा संबंधी समस्या को दूर करने का सबसे बढ़िया उपचार माना गया है। इसमे पाए जानें वाले प्राकृतिक बैक्टीरियल गुण त्वचा का गहराई से सफाई करने में मदद करते है। इसलिए इसका उपयोग काफी पुराने समय से ही त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के साथ सौंदर्य प्रसाधन में भी बहुतायात मात्रा में किया जाता है। नीम में एंटीऑक्सीडेंट के अलावा जीवाणुरोधी गुण पाए जाते है, जो कील मुंहासों को दूर करने में सहायक होते हैं। ये त्वचा में होने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है एवं त्वचा में हो रहें दानों को कम कर, एक टोनर के रूप में काम करता है। जिससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है।
यह भी पढ़ेः- डेड स्किन से निजात पाने के लिए बेहतरीन होममेड स्क्रब
1. मुंहासों के उपाचार में नीम का उपयोग-
त्वचा में नीम का उपयोग करने के लिए सबसे पहले 4 सूखे नीम के पत्ते लेकर, उन्हें पीस लें। इसके बाद 1 चम्मच नींबू का रस और 4-5 बूंदे गुलाब जल की डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। कुछ समय के बाद इसे गर्म पानी से धो लें।
2. रोम छिद्र को खोलने के लिए-
त्वचा के रोम छिद्रों की गंदगी को बाहर निकालने के लिए आप 3 नीम के सूखे पत्ते लेकर इसे संतरे के छिलके से बने पाउडर में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसमें 1चम्मच शहद,1 चम्मच सोया, 1 चम्मच दूध और 1चम्मच दही को अच्छी तरह से मिलाकर चिकना एवं गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद आपके चेहरे पर जिन जगहों पर दाग धब्बे हैं, वहां पर इसे लगाकर 10-15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। चेहरे पर लगे पेस्ट को सूख जाने के बाद सामान्य पानी से धो लो। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए इस प्रक्रिया को एक सप्ताह नियमित रूप से करें।
यह भी पढ़ेः- त्वचा को कील मुंहासों से निजात दिलाने वाले खास 9 टिप्स
3. बेजान त्वचा के लिए-
मुरझाए हुए चेहरे में जान लाने के लिए आप नारियल तेल में कुछ नीम के पत्तों को पीसकर मिला लें और इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें, जब तक मिश्रण का तेल त्वचा को अवशोषित ना कर लें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
4. शुष्क त्वचा के लिए-
रूखी त्वचा की नमी को वापस लाने के लिए आप 2 चम्मच हल्दी पाउडर के साथ 3 चम्मच नीम पाउडर को मिलाकर उसमें थोड़ी मात्रा में कच्चा दूध मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार कर लें और इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
यह भी पढ़ेः- इन 4 तरीकों को अपनाकर बनाएं अपनी त्वचा को सुंदर
5. सुस्त त्वचा के लिए-
सबसे पहले पानी में कुछ नीम के पत्ते भिगो दें, जब तक वो टेंडर ना हो जाए। इसके बाद इन पत्तों को पीस कर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इसे 5-10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने के बाद ठंडे पानी से इसे धो लें।