कुछ महिलाओं के बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है, लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिनके बाल काफी मुश्किलों और काफी लंबे समय के बाद बढ़ते हैं। अगर आप भी इस तरह की समस्या से ग्रस्त हैं तो समझ लें कि आज का यह आर्टिकल केवल आपके लिए ही है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने बालों में दही लगाकर अपने बालों की ग्रोथ का बेहतर विकास कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः चेहरे एवं बालों को सुंदर व चमकदार बनाने के लिए अपनाए दही से बना पैक
बालों की ग्रोथ में दही किस तरह काम करता है
1 यह हमारे स्कैल्प से रूसी को दूर करता है और इसमें एंटी फंगल गुण होते हैं।
2 यह आपके फ्रिजी बालों का उपचार करता है और उनमें तीन-चार दिनों के लिए नमी बनाए रखता है।
3 इससे बालों का गिरना कम होता है और दो मुंहे बाल भी दूर होते हैं।
4 यह हमारे स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित करता है और हमारे सिबम प्रॉडक्टशन को नियंत्रित करता है।
5 यह हमारे स्कैल्प को ठंड़ा करके, खुजली को दूर करता है।
image source:
बालों की ग्रोथ के लिए इस तरह करें दही का इस्तेमाल
बालों के ग्रोथ और उन्हें मुलायम बनाने के लिए आप इस तरह दही का इस्तेमाल कर सकती हैं।
1 दही और अंडा-
एक बाउल में एक अंडा और 2 चम्मच दही डाल लें। अब इसमें अच्छी तरह से मिक्स कर लें और एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प में लगाकर इसे 20 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। 20 मिनट बाद आप अपने बालों को एक माइल्ड शैम्पू से धो लें।
image source:
यह भी पढ़ेः दही से पाएं बेदाग निखरी त्वचा
2. केला और दही-
इसके लिए आप कच्चे केले के साथ दही, शहद और नींबू के रस को मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अब अपने बालों और स्कैल्प में लगा लें। अब आप अपने बालों को शॉवर कैप लगा लें और इसे आधे घंटे के लिए छोड़कर एक माइल्ड शैम्पू से धो लें।
image source:
3. दही और ऑलिच ऑयल
यह उपचार काफी आसान है। इसके लिए आप 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को 1 कप दही में मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। अब इसमें नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसमें पानी मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर, इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें। बालों से ऑयल को निकालने के लिए आप अपने बालों को धोने के लिए नींबू के पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः क्या होता है जब आप रोजाना चेहरे पर लगाते हैं दही!
4. दही और शहद
आप आधा कप दही में 1 चम्मच शहद मिला लें। अब इसमें एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें और इस पेस्ट को अब अपने बालों में लगा लें। फिर इस मिक्चर को 30 मिनट के लिए अपने बालों में ही लगा रहने दें और इसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
image source:
5. एलोवेरा और दही
एलोवेरा के पौधे से ताजा एलोवेरा की पत्तियां निकाल लें। इसके बाद 3 चम्मच एलोवेरा जैल में 2 चम्मच दही मिला लें। अब इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिला लें, इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगा लें और इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
image source:
यह भी पढ़ेः गिरते और रूखे बालों के लिए अपनाएं दही