देश में इन दिनों जिस तरह से वायु प्रदूषण फैल रखा है इससे लोगों में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते बढ़ने का खत्तरा अधिक हो गया है। ऐसे वातावरण में सांस लेने से लोगों को सांस से जुड़ी समस्या आ सकती है या फिर नाक व गले की इंफैक्शन हो सकती है। ऐसे में ज्यादातर यही सुझाव दिया जा रहा है कि लोग ज्यादा लंबे समय तक बाहर घुमे, लेकिन हवा के साथ यह प्रदूषण तो हमारे घरो में भी आ रहा है। ऐसे वायु प्रदूषण से बचने के लिए क्या किया जाए, एक सोचने का विषय है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपने घर में लगा लेती हैं तो यह आपके घर की हवा में मौजूद प्रदूषण को अवशोषित कर उसे शुद्ध बना देंगे। आइये जानते है इन पौधों के बारे में।
1- अरेसा पॉल्म
Image source:
हवा में से प्रदूषण के कणों को खत्म करने के लिए यह पौधा काफी कारगर है। यह हवा में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन गैसों को अवशोषित कर लेता है। जिससे हवा की गुणवत्ता बढ़ जाती है।
2- ऐल्लो वेरा
Image source:
यह एक ऐसा पौधा है जिसे ज्यादातर त्वचा से जुड़ी परेशानियां दूर करने के लिए ही जाना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि यह पौधा हवा में मौजूद हानिकारक संक्रमणों को खत्म करने की भी क्षमता रखता है। इसे भी आप अपने घर में लगा सकती हैं।
3- बैम्बू पॉल्म
Image source:
यह पौधे छोटे बड़े दोनों आकार में आते हैं। इस पौधे में भी दूषित हवा को सोखने की क्षमता होती है। यह दूषित हवा को सोख कर उसे फिल्टर कर दोबारा से वातावरण में छोड़ देता है।
4- स्नेक प्लांट
Image source:
अगर इस पौधे को आप अपने घर में लगाती हैं तो यह पौधा रात भर आक्सीजन छोड़ता रहेगा। इन पौधों में नाइट्रोजन ऑक्साइड, बेंजीन, ट्राईक्लोरोएथिलीन और टोल्यूनि जैसे हानिकारक तत्वों को अवशोषित कर हवा को साफ व शुद्ध बनाता है।
5- गेरबेरा डेज़ी
Image source:
रंग बिरंगे फूलों वाला यह पौधा अगर आप अपने घर में लगाती है तो इससे आपके घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। सुंदरता के साथ ही यह घर के वातावरण में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन जैसी गैसों को भी सोख लेती है। इसे आप अपने बैडरुम में रख सकती हैं।
6- गोल्डन पोथोस
Image source:
इस पौधे की क्षमता है कि यह हवा को प्यूरीफाई कर सकता है। अगर इसे घर में लगाया जाता है तो यह घर की सारी दूषित हवा को शुद्ध कर देता है।