अगर आप ट्रेडिशनल पहनावे को पसंद करती है तो आपके वार्डरोब में वेलवेट ड्रेसिस होनी जरुरी है। वैसे भी आज कल वेलवेट ड्रेसिस काफी ट्रेंड में चल रही है। साथ ही सर्दी के मौसम में ये आपको एक स्टाइलिश लूक भी देता है। वेलवेट के साथ चंदेरी और नेट फैब्रिक का मेल आपके लूकस में चार चाँद लगाएगा। इसे लेकर डिजाइनर्स का मानना है कि वेलवेट भी अब टॉप फैश्न ट्रेंड्स का हिस्सा है। साथ ही एम्बॉयडरी के साथ इसका आकर्षण और भी बढ़ जाता है। तो अगर आप भी अपने मैरिज फंक्शन या किसी खास मौके पर स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती है तो आपको भी ये वेलवेट परिधान ट्राई करने चाहिए।
ट्रेडिशनल कलेक्शन
Image source:
हाल ही हुए फैशन वीक के दौरान बहुत से डिजाइनर्स ने अपनी कलैक्शन प्रदर्शित की थी। इनमें वैस्टर्न, इंडोवेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेसिस शामिल थी। जिसमें कई तरह के बेहतरीन डियाइनस देखने को मिले। अगर आपके घर में किसी फंक्शन की तैयारी है और आप उस फंक्शन में सबसे बेहतर दिखने की चाहत रखती है तो आपको वेलवेट ड्रेसिस की ओर रुख करना चाहिए।
वेलवेट पोंचो
Image source:
आपको मार्किट में वेलवेट के साथ बनारसी, सीक्वेंस या फिर शिमरी में पोंचो मिल सकते है। अगर आप वैरायटी आउटफिट पहनने के शौकिन है तो ये आपके वार्डरोब में होना ही चाहिए।
वेलवेट लहंगा
Image source:
अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप अपने मैरिज फंक्शन में वेलवेट ड्रेस को ऐड कर सकती है। आप चाहे तो शादी के दिन सबसे अलग दिखने के लिए वेलवेट लहंगा पहन सकती है।