क्या आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं। यदि हां तो ऐसे में आप उस शैम्पू और कंडीशनर को बदल दें जिनसे आप अपने बालों को साफ करती हैं। दरअसल ब्यूटी एक्स्पर्ट के मुताबिक लगभग 90 प्रतिशत पुरुष और महिलाओं को रूसी और बालों के कमजोर होने की शिकायत होती हैं। हम आपको बता दें कि इसका मुख्य कारण है गलत शैम्पू का इस्तेमाल करना। यदि आप भी अपने बालों की बेहतर देखभाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप शैम्पू को छोड़कर इन प्राकृतिक उपचारों से अपने बालों को धो सकती हैं। यह सचमुच आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
पेपरमिंट वॉश
एक कटोरी पानी को मध्यम आंच पर उबालें, इसके बाद इसमें एक मुठ्ठी पुदीने के पत्ते डाल लें। इन पत्तियों को दस मिनट तक पानी में भिगा रहने दें। इसके बाद पानी को छान कर पत्तियों को अलग निकाल लें। इसके बाद पुदीने के इस पानी से सिर को धोएं और इन पत्तियों से स्केल्प की मसाज करें। पुदीने की उबली हुई यह पत्तियां स्केल्प में होने वाली धूल मिट्टी को साफ कर देता है। इसके बाद शैम्पू के बिना बालों को साफ कर लें।
Image Source: stylecraze
सोडा वॉश
डेंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए एक हफ्ते में एक बार बालों को खाने के सोडे से अवश्य धोएं। इसके लिए अपने स्केल्प पर सोडे को लगा लें और छह सात मिनट बाद अपने बालों को पानी से धो लें।
Image Source: hairsolutionsoftampa
मेहंदी वॉश
मेहंदी बालों के लिए एक बेहतर औषधि है। इसका इस्तेमाल कर बालों में से काफी अच्छी खुशबू आती हैं। इसके लिए आप मेहंदी की पत्तियों को पीसकर उसे अपने नहाने वाले पानी में मिला सकती हैं। इन पत्तियों को दस मिनट तक नहाने वाले पानी में डुबाकर रख दें और इसके बाद इस पानी से अपने बालों को धो लें।
Image Source: wordpress
विनेगर वॉश
विनेगर एक ऐसा उत्पाद है जिसकी मदद से बालों से जुड़ी कई सारी समस्याएं दूर होती है। यह स्केल्प में होने वाले धूल मिट्टी, रूसी, जूं या फिर ऑयल सबसे छुटकारा दिलाता है। आपको भी यही परेशानियां हैं तो ऐसे में आप सात मिनट तक अपने सिर की मसाज करें। इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें। इस दौरान बालों में शैम्पू या फिर साबुन का प्रयोग ना करें। बेहतर परिणाम के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: greencoffee
बेकिंग सोडा और दही
एक कटोरी में चार चम्मच दही और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसके बाद दोनों को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए बालों को छोड़ दें। इसके बाद बिना किसी शैम्पू के अपने बालों को धो दें। बेकिंग सोडा स्केल्प में मौजूद धूल मिट्टी को दूर करेगा और दही आपके बालों को चमकाने में मदद करेगी।
Image Source: latestfashiontoday
लेमन ऑयल और अंडा
लेमन ऑयल आपके स्केल्प से आने वाली पसीने की बदबू को दूर करता है। इसके लिए एक कटोरी में दो अंड़े और पांच बूंद लेमन ऑयल की डाल दें। दोनों को अच्छे से मिक्स कर, इस मिश्रण को बालों मे लगाएं। इसको दस मिनट बालों में लगा रहने दें और फिर गर्म पानी से अपने बालों को धो दें। ध्यान रहे कि बालों को धोते समय आपको किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना है। ऐसा करने से बालों में एक हफ्ते में ही चमक आ जाएगी और आपके बाल साफ्ट हो जाएंगे।
Image Source: rurallyscrewed
मलाई युक्त दही
हफ्ते में कम से कम एक बार प्राकृतिक उपचारों की मदद से हमें अपने बालों की देखभाल करनी चाहिए। दही बालों के लिए कंडीशनर की तरह काम करता है। दही के इस्तेमाल से बेजान बालों से छुटकारा मिल जाता है। दही को बालों में लगाने से हमारे स्केल्प में ठंडक होती है। दही को बालो में लगाकर पंद्रह मिनट के लिए छोड दें। पंद्रह मिनट बाद बिना शैम्पू के इस्तेमाल के बालों को ठंडे पानी से अपने धो लें। ऐसा हर सप्ताह करने से आपको बालों में फर्क नजर आएगा।