प्रकृति ने प्रत्येक ऋतु के अनुसार कुछ खास फल लोगों को दिए हैं। हम लोगों को ग्रीष्मकाल में होने वाले तरबूज का सेवन किसी ना किसी रूप में जरूर करना चाहिए। गर्मी के दिनों में शरीर में पानी की कमी हो जाती है और इसी कारण हमें प्यास भी ज्यादा लगती हैं। ऐसे में आप फ्रिज का ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक ना पीकर तरबूज का शीतल ड्रिंक घर पर बनाकर सेवन कर सकती हैं। आइए आज हम आपको तरबूज के ड्रिंक बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें – गर्मियों में इस तरह बनाएं चॉकलेट चिप आइसक्रीम
तरबूज के ड्रिंक के लिए जरूरी सामग्री –
• पानी – 1/2 कप
• चीनी – 3/4 कप
• तरबूज (कटे हुए ) – 1
• अदरक – 1/4 कप
• ठंडा सोडा – 4 कप
• नींबू का रस – 3/4 कप
• बर्फ
• पुदीने के पत्ते (गार्निश के लिए )
यह भी पढ़ें – मैंगो मिंट स्लश का सेवन कर गर्मी में पाएं कूल-कूल अहसास
तरबूज के ड्रिंक बनाने की विधि –
1. तरबूज के ड्रिंक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में नींबू का रस, चीनी और अदरक का रस मिलाएं।
2. अब तरबूज को ब्लैंडर में ब्लेंड करें।
3. अब इसमें बर्फ डालें।
4. ठंड़ा तरबूज सोडे का ड्रिंक बनकर तैयार हैं।
5. अब पुदीने के पत्तियों से इसे गार्निश करें।
6. आप इस ड्रिंक का सेवन गर्मियों में कर सकती हैं।
7. इस ड्रिंक को घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें।
8. यकिन मानिए आप सभी को यह तरबूज ड्रिंक खूब पसंद आएगी।
image source:
यह भी पढ़ें – इफ्तार में जरूर पीएं चंदन का यह शरबत