झाईयों के पड़ने से हमारा चेहरा बेदाग हो जाता है। जिससे चेहरे की रौनक ही चली जाती है, इससे हमारा चेहरा बदरंग सा दिखाई देता है। चेहरे मे झाइयों के पड़ने का मुख्य कारण होता है, बढ़ती हुई उम्र मानसिक तनाव, ज्यादा समय तक धूप में रहना और शरीर में विटामिन बी, सी, ई, खून की कमी और पौषक तत्वों की कमी का होना होता है। इसके अलावा हमारे पेट की गड़बड़ी और हार्मोन्स का असंतुलन होना भी इसकी एक वजह बनती है। इसके लिए हम न जाने कितनी दवाइयों का उपयोग करते है, लेकिन समय के अनुरूप यह बढ़ती ही जाती है और फायदा शून्य के बराबर ही नजर आता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बता रहें है। झाईयों की समस्यांओं को दूर करने के लिए आप इन घरेलू उपचार को भी अपना सकती हैं। आइए जानें चेहरे की झाइयों से मुक्ति पाने के लिए क्या करें।
Image Source: https://www.hindustantimes.com/
स्ट्रॉबेरी का फेस पैक – चेहरे की झाइयों को मिटाने के लिए फलों में स्ट्रॉबेरी के साथ कीवी और पिसे हुए अखरोट के पाउडर को मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें। इस पैक को चेहरे पर लगा कर सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 10 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। धीरे धीरे इसका असर आपको नजर आने लगेगा। आप इसकी जगह खीरा या एलोवेरा का भी प्रयोग कर सकती है।
Image Source:https://ohwomania.files.wordpress.com
खट्टा दूध और मलाई
खट्टे दूध के साथ मलाई का फेस पैक तैयार कर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनिट के बाद धो लें। इसके अलावा हो सके तो दिन में 2 से 3 बार खट्टे दूध से अपना चेहरा धोएं। यह झाइयों को दूर करने के परफेक्ट इलाज है।
नीबू से फायदा
नीबू एक शक्तिशाली प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है। इसलिए इसका उपयोग ज्यादातर हर्बल सौंदर्य प्रसाधनो में किया जाता है। नीबू का रस दाग को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। नीबू का प्राकृतिक अम्ल मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और बदरंग चेहरे को साफ कर, उसमें नई कोशिकाओं का निर्माण कर त्वचा को नया ग्लो प्रदान करता है।
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
शहद
यह एक बहुत अच्छा उपयोगिक इन्जाइम है। जो त्वचा के काले दाग धब्बों को सफ कर उसमे नमी प्रदान करता है। झाईयों से मुक्ति पाने के लिए शहद को गर्म कर लें, क्योंकि गर्म शहद में ऐसे एन्जाइम्स सक्रिय हो जाते है, जो आपकी च्वचा के दाग धब्बों को दूर कर आपकी त्वचा को कोमल और नम बनाता है।
Image Source: https://www.greenprophet.com
एक कच्चे आलू का रस
कच्चे आलू का रस चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए और झाईयों से मुक्ति दिलाने के लिए काफी फायदेमंद इलाज है। इसका उपयोग करने के लिए इसे छील कर पीस लें। पिसे हुए आलू के पेस्ट में थोड़ा सा सिरका, ग्लीसरीन और खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाकर लगभग 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें, इससे चेहरे के सभी दाग-धब्बे और झाईयां दूर हो जाती हैं।
चेहरे की झाईयों को दूर करने के लिए ये नुस्खे काफी असरदार साबित हुए हैं, आप इनका उपयोग कर केवल अपने चेहरे की झाईयों से ही मुक्ति नहीं पा रही हैं, बल्कि प्राकृतिक निखार भी पा रहीं हैं। इन उपायों को आजमानें के बाद आप चेहरे को एक नई रोनक प्रदान कर सकती हैं।