महिलाएं दिनभर में जैसे भी ऑउटफिट्स पहनती हो, लेकिन वो चाहती है कि रात में सोने से पहले ट्रैंडी या हल्के नाइट वेयर ही पहने। बाजारों में कई तरह के स्टाइलिश नाइट वेयर मौजूद हैं। जिस प्रकार से समय के साथ ही कपड़ों का फैशन बदलता जा रहा हैं, उसी प्रकार नाइट सूट्स के भी फैशन में तेजी से बदलाव आ गया है। आइए जानते है कुछ ऐसे ही स्टाइलिश नाइट वेयर के बारे में..
image source:
ये भी पढ़ें – नोज पियर्सिंग से पहले इन 8 बातों पर जरूर दें ध्यान
1. शॉर्ट नाइटसूट
यह नाइटसूट काफी स्टाइलिश है और पहनने पर आरामदायक भी है। बाजारों में कई ऐसे शार्ट नाइटसूट है। शॉर्ट नाइटसूट से गर्मी भी नहीं लगती है और ये आपको एक नया लुक भी देंगे।
image source:
2. कैप्री और टॉप
कैप्री और टॉप गर्मियों में पहनने में काफी आरामदायक और स्टाइलिश लुक देते हैं। बाजारों में ऐसे कई सारे ट्रैंडी कैप्री सूट मिल रहें हैं।
image source:
ये भी पढ़ें – गर्मियों के मौसम में इन फैशन टिप्स को जरूर अपनाएं
3. नाइट गाउन
महिलाओं को नाइट गाउन पहनना काफी पसंद होता है। आज बाजारों में कई तरह के नाइट गाउन की वैरायटी देखने को मिल रही हैं। यह गाउन प्रिंट से लेकर एम्ब्रॉयडरी तक में, हर फैब्रिक में मिल जाते है जो पहनने में काफी आरामदायक भी होते हैं।
image source:
4. टॉप व पजामा
रात में सोने से पहले टॉप और पजामा भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। बाजारों में कई तरह के स्टाइलिश और प्रिंटेड टॉप और पजामा मिल जाते हैं। आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।
image source:
ये भी पढ़ें – फैशन के दौरान भूलकर भी न करें ये 8 गलतिया