सुंदर दिखने की चाहत सबकी होती हैं, इस दौड़ में काफी महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। ज्यादातर महिलाओं का नेचर होता हैं कि सुंदर दिखने वाली महिला को वो कॉपी करती हैं। जिसके चलते वो रोजाना मेकअप करना शुरू कर देती हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि मेकअप के प्रोडक्ट्स में कई तरह के रसायन होते हैं जो हमारी त्वचा के ग्लो को धीरे धीरे खत्म कर देता हैं। फिर चाहे वो काजल हो या फाउंडेशन हो, ज्यादा इस्तेमाल करने से ये हमारी स्किन खराब ही करता हैं।
Image Source: https://gorgeoustalk.com/
हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम मेकअप का इस्तेमाल किसी खास अवसर पर ही करें। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेकअप करने से हमें कितने नुकसान हो सकते हैं, इनकी कुछ देर की चमक हमें आकर्षक तो बनाती हैं लेकिन इसे रोज लगाना हमारे लिए मुसीबत बन सकता हैं। जानिए उन नुकसानों के बारे में जो आपकी मुस्कराती और खिलती त्वचा छीन सकते हैं।
Image Source: https://i.ytimg.com/
1- ज्यादा मेकअप से आप जल्द बूढ़ी दिख सकती हैं
मेकअप लगाने से उसमें मौजूदा पिगमेंट और कई बैक्टेरिया प्रदूषित हवा के साथ मिल जाते हैं और ये आपकी त्वचा के कोलेजन को नुकसान पहुंचाते हैं और कई नाश हुई त्वचा कोशिकाओं को विकसित होने से रोकते हैं। जिसकी वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
2- मेकअप आपके रोमकूपों के आकार को बढ़ाता हैं
रोजाना चेहर पर मेकअप लगाने से आपकी त्वचा के रोमकूपों का आकार बढ़ जाता है। इन रोमकूपों में आपके मेकअप का कुछ अंश रह जाता है जो बैक्टीरिया के साथ मिलकर मुंहासों का कारण बन जाते हैं। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि मेकअप का कम से कम इस्तेमाल हो।
Image Source: https://i.ytimg.com/
3- आंखों में संक्रमण
अपनी खूबसूरत आंखों को आकर्षक बनाने के लिए लगाया गया मस्कारा या काजल आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। मेकअप में मौजूद रसायन आपकी आंखों पर अल्सर, खुजली या जलन महसूस हो सकती है जो आपके लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए मेकअप को नियमित रूप से नहीं बल्कि जरूरत अनुसार ही इस्तेमाल करना चाहिए।
Image Source: https://images.wisegeek.com/
4- पलकें झड़ सकती हैं
आपको इस बात से परिचित कर दें कि पलकों पर नियमित रूप से मस्कारा लगाने से आपकी पलकें झड़ सकती हैं। पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए आप जिस सौन्दर्य-उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं वो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता हैं, इसका खामियाजा आपको झड़ती हुई पलकों के साथ चुकाना पड़ सकता हैं।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
5- आपके होठों को काला बनाता हैं
बाज़ार में मौजूद कलरफुल शेड्स को आजमाकर आप अपने होठों को निखारती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ज्यादा लिपकलर लगाने से आपके होठों का प्राकृतिक रंग छीन सकता है। लिपस्टिक लगाने से आपके गुलाबी होंठ काले पड़ सकते हैं। अगर आपको लिपकलर लगाना बेहद पसंद हैं तो आप होठों पर लिपस्टिक के बजाय कोई लिप बाम, वैसलीन या कोई प्राकृतिक उत्पाद अपने होठों पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी इच्छा भी पूरी हो जाएगी और आपके होठों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।