मां-बेटी का रिश्ता हो या फिर बाप-बेटी का दोनों का अपना-अपना अलग महत्व होता है, हर मां को अपनी बेटी दुनिया की राजकुमारी सी लगती है पर क्या ऐसा अनुभव पिता भी करते हैं। क्या उनके आंगन में खेलने वाली ये राजकुमारी या परी पापा के सपनों की दुनिया का हिस्सा होती है। वहीं पिता की गोदी में हर बेटी अपने आप को सुरक्षित सा महसूस करती है, जहां पर उसे दुनिया का पूरा सुख देखने को मिलता है। पापा की नन्ही सी परी जब चलने के लिए अपना पहला कदम बढ़ाती है तो क्या उसके गिरने के दौरान लगी चोट का अहसास पिता को भी होता है। आज के दौर की सभी बेटियां इस रिश्ते को बड़ी ही गहराई से जानना चाहती है। आज के समय में लोग इस नाजुक से टुकड़े को गर्भ के अंदर ही मार देते है। बेटियों के मन में अपने पिता के लिए हमेशा से ही अगाध प्रेम और आदर रहता है, क्योंकि बेटियों की नजरों में उसके पिता दुनिया के बेस्ट पापा होते है। इसी प्यारे रिश्ते में बेटी अपने पापा से कुछ बातों की अपेक्षा करती है। जो वो अपने पापा के मुंह से सुनना चाहती है। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वो चार बातें…
Image Source:
यह भी पढ़े : बेटियों के नाम से जाने जानें वाला देश का एक मात्र “तिरिंग” गांव
1. पापा तुम्हारे साथ है
बेटियों की अभिलाषा यही होती है कि उसके पापा हमेशा उसके साथ रहे, जीवन के कठिन रास्तों पर चलने के पहले उसके पापा सिर्फ इतना ही कह दे कि बेटी “मैं तेरे साथ हूं”। जीवन में आने वाली दिक्कतों के दौरान पापा से यह बात सुनकर बेटियों को बेहद ही सुकून मिलता है। किसी भी अच्छी या बुरी बात में पापा उसे सही रास्ते के बारे में जानकारी देते दें।
Image Source:
2. तुम सबसे अच्छी हो
हर बेटी मां के साथ-साथ पापा से भी इन शब्दों को सुनने के लिए ललायित रहती है कि उनके पापा भी उसे दुनिया की सबसे अच्छी लड़की का दर्जा दें। उसको राजकुमारी कहकर बुलाएं, इससे उनका आत्मविशवास बढ़ता है। क्योंकि वो जानती है कि भले ही वो खूबसूरत ना हो, पर पापा की नजरों में वह उनकी राजकुमारी से कम नहीं है।
Image Source:
3. मुझे तुम पर गर्व है
जब बेटी किसी काम को करने के लिए आगे बढ़े और उसका विश्वास उस समय डगमगानें लगें तो उस दौरान पापा के द्वारा दिया जानें वाला सपोर्ट उसे हर मंजिलों को पार करने का हौसला प्रदान करता है। उसका आत्मविश्वास केवल इन्हीं शब्दों से बढ़ जाता है कि “बेटी तुम ऐसा कर सकती हो। तुम पर हमको नाज है।” यही आत्मविश्वास उसके बुलंदियों तक पहुंचने की राह बनता है।
Image Source:
4. तुम्हारी गलती है
हर बेटी को अपने पिता के प्यार की चाहत रहती है पर इसका मतलब यह नहीं होता कि पिता हमेशा ही बेटी की बड़ाई करके अपने प्यार को महसूस कराए बल्कि उन्हें उसकी गलतियों पर भी उसे डांट लगानी चाहिए। पिता का फर्ज होता है कि वो बेटी को हर अच्छी बुरी आदतों की पहचान कराए और बेटी का भी कर्तव्य होता है कि वो अपने पिता के द्वारा दी गई सीख को नजरअंदाज ना करें, उनकी बातों पर अमल कर उनकी सभी बातों को मानें। तभी अपने पिता का विश्वास जीता जा सकता है।
Image Source:
यह भी पढ़े : देखिए, शाहिद और मीरा की परी की पहली झलक