इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी सुरक्षित होकर चलती हो। लेकिन कुछ स्थितियों में आपका खुद पर नियंत्रण नहीं रहता। घायल होने से हम खुद को रोक सकते हैं, लेकिन उससे मिलने वाले निशानों को हम नहीं रोक सकते। एक बार जब आपको चोट लगती हैं तो आप इन आसान चरणों की मदद से इन्हें खत्म कर सकती हैं। जानें कैसे आप इन स्कार्स को कम कर सकती हैं। जानने के लिए पढ़े हमारा यह आर्टिकल।
1 चेहरे पर हुए घाव को खुला छोड़ दें और इसे खुली हवा में सांस लेने दें। घाव को क्रीम, ऑयल से कवर ना करें क्योंकि इन ऑइंट्मेंट में ओक्लूसिव होता है यानि कि यह पोर्स को रोकती है और त्वचा की मरम्मत की प्रक्रिया में बाधा डालती है जो फ्लूड त्वचा छोड़ती हैं, वह चोट को सही करने में काफी मददगार होती है।
Image Source: ihomeremedy
2 चोट लगी जगह पर पानी ना लगने दें चेहरे पर अधिक पानी का पड़ना आपकी चोट के लिए और अधिक परेशानी की वजह बन सकती है। इसके अलावा पानी से पपड़ी बनने से भी रूक सकती है। इसलिए नई त्वचा बनने से रूक जाती है।
Image Source: frbiz
3 क्षतिग्रस्त त्वचा को एक सौम्य साबुन मुक्त क्लींजर से साफ कर लें। लेकिन ध्यान रहे कि आप चोट के ऊपर या फिर चोट के आस पास की त्वचा को रगड़े ना।
Image Source: wordpress
4 घाव की सफाई के बाद, एक पतली और लाइट पट्टी का इस्तेमाल करें जिससे हवा का प्रवाह बना रहे और चोट को हवा भी लगती रहे।
Image Source: momdoesreviews
5 संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए, एक ओवर द काउंटर एंटीबैक्टीरियल लिक्विड यानि डेटॉल को चोट पर लगाएं। अगर डेटॉल लगाने से चोट के आसपास रेडनेस बढ़ जाती है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Image Source: emdhomeproducts
6 जब घाव पूरी तरह से ठीक हो जाए तो एक ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और अन्य त्वचा की मरम्मत की सामग्री उपलब्ध हो।
Image Source: jinibeauty
7 कभी भी घाव को सीधे सूरज की रोशनी में ना लाएं। सन्स्क्रीन लगाने से बेहतर है कि आप घाव के साथ सूरज की गर्मी अपने घाव को ना दिखाएं। एक कपड़े की मदद से आप अपने घाव को कवर कर सकती हैं। आपको सूरज की गर्मी से तब भी बचना चाहिए जब आपको किसी तरह की चोट ना लगी हो।
Image Source: forwallpaper
8 बेंडेज को बदलना ना भूलें। अगर आपको ऐसा महसूस होने लगे कि आपकी चोट सूख गई है या फिर उसमें खुजली लग रही हैं तो आप एक ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं जो कि चिकना ना हो। आप अपनी चोट को मॉश्चराइज कर सकती हैं, लेकिन इसे गिला ना होने दें। हाइड्रेशन से घाव तेजी से ठीक होता है। एक हल्के वजन का मॉश्चराइजर अपने घाव पर लगाएं ताकि शरीर में खुजली ना हो और आपकी त्वचा आराम से सांस ले सके।
Image Source: wikihow
9 अगर आपने नोटिस किया है तो घाव के ऊपर कुछ दिनों में पपड़ी जम जाती हैं, जिसे निकालने और छुने की कोशिश बिल्कुल ना करें। अगर आप इस पपड़ी को निकालएंगी तो आपका घाव जल्दी ठीक नहीं हो पाएगा और इसके स्कार्स भी चेहरे पर रह जाएंगे।
Image Source: com
10 घाव पर ज्यादा भार ना दें क्योंकि ऐसा करने से आपकी त्वचा में सूजन भी रह सकती है। तो अगर आप अपने चेहरे को परेशान करेंगे तो इससे आपका घाव और भी अधिक अजीब होने लगेगा।
Image Source: h-cdn
11 साबुन और सर्फ के संपर्क से बचें। ऐसे उत्पादों से बचे जिनमें उच्च मात्रा में खुशबू का प्रयोग किया गया हो। जिस टोनर में एल्कोहोल हो, ऐसे टोनर का इस्तेमाल ना करें। यहां तक की ऐसे उत्पाद जिनमें मिंट का इस्तेमाल किया गया हो यह भी आपके चोट पर जलन पैदा कर सकते हैं।