त्वचा में बड़े-बड़े पोर्स होने का कारण जेनेटिक या ऑयली स्किन भी हो सकता है। बड़े पोर्स होने का कारण जो कुछ भी हो, लेकिन इससे आपकी त्वचा कठोर हो जाती है और इससे आपकी त्वचा की सारी कोमलता भी चली जाती है। आपकी त्वचा की स्थिति आपके चेहरे के विकारों को बढ़ाती है, इसलिए आपको अपनी लाइफ में कई बदलाव लाने चाहिए और उन्हें अच्छी तरह से पालन भी करना चाहिए।
यह भी पढ़ेः पके हुए चावल और हल्दी का मास्क करेगा चेहरे की टैनिंग दूर
क्या करें?
अगर आप खुले हुए पोर्स को कम करना चाहती हैं तो आप ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें आपकी त्वचा के कोलेजन का स्तर बढ़ जाएं और आपकी त्वचा के टिशू टाइट हो जाएं। ऐसे प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें जिनसे पोर्स का साइज छोटा हो जाएं और कोलेजन बढ़ने लगे।
विटामिन सी – अपनी डाइट में विटामिन सी का सेवन बढ़ा लें, ताकि इससे आपके शरीर में कोलेजन का स्तर बढ़ जाएं। संतरे, अमरूद, स्ट्रॉबैरी और पपीते का सेवन करें, इन सभी में विटामिन सी के अच्छे स्रोत होते हैं। फलों के अलावा आप ऐसी सब्जियों का सेवन भी कर सकती हैं, जो हमारे शरीर में विटामिन सी की कमी को पूरा करने में मदद करती हैं। मार्किट में ऐसे कई प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं जो हमारी त्वचा के टैक्चर और सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते हैं, आप उनका इस्तेमाल करना ना भूलें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः खुले स्किन पोर्स से राहत पाने के लिए प्रभावशाली घरेलू उपचार
अपनी त्वचा को एक्सफलिएट करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें, जिससे त्वचा की सारे टोक्सिन कम हो जाएं। स्क्रब करने से त्वचा की सारी मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाती है और त्वचा में फर्मनेस आती है।
कभी भी मेकअप त्वचा में लगाकर ना सोएं। इससे आपकी त्वचा में ब्लेमिशिंग और त्वचा ऑयली हो सकती है, जिससे आपके पोर्स भी खुल सकते हैं।
अपनी त्वचा को साफ रखें और त्वचा पर फ्रेश मास्क का इस्तेमाल करें जिसमें कैमिकल ना हो। आप चाहे तो एलोवेरा, अंडा और गर्म पानी का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा के पोर्स से छुटकारा पा सकती हैं, इससे आपकी त्वचा फ्लॉलेस और सुंदर हो जाएगी।
यह भी पढ़ेः घर पर बना यह टोनर देता है आपको ग्लोइंग त्वचा
इनके अलावा आप त्वचा पर कुछ ऐसे उपचार करवा सकती हैं, जो कि त्वचा विशेषज्ञों द्वारा साबित किए गए हो, इनकी मदद से आपके बड़े पोर्स खत्म हो सकते हैं।
1 कैमिकल पील्स – इस प्रक्रिया में त्वचा में मौजूद सभी पोर्स और डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं इससे चेहरे में होने वाले व्हाइटहेड्स भी दूर हो जाते हैं। इससे आपकी त्वचा कोमल होने के साथ साथ जवां भी दिखने लगती है।
2 माइक्रोडर्माब्रेसन – बड़े पोर्स हो या फिर बढ़ती उम्र के लक्षण, माइक्रोडर्माब्रेसन से आपको तुरंत प्रभावी परिणाम मिलते हैं। यह ड्राई और ऑयली स्किन दोनों के लिए उपयुक्त है। आप एक पैच टेस्ट के बाद इस उपचार को किसी पेशेवर त्वचा विशेषज्ञ से करवा सकती हैं। हालांकि, संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं को इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं, इसलिए उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह भी पढ़ेः किसी भी पार्टी के लिए करें यह शिमरी फेस मेकअप
3 फेशियल – त्वचा पर फेशियल करवाने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में आराम मिलता है। इससे डेड स्किन सेल्स और त्वचा से जुड़ी कई और समस्याएं भी दूर हो जाती है। फेशियल करवाने से हमारी त्वचा काफी स्वस्थ्य हो जाती है।
Image Source:
आमतौर पर, ऐसे लोगों को खुले पोर्स की समस्या होती है जिनकी त्वचा ऑयली या फिर कॉबिनेशन हो, लेकिन अगर आप अपनी त्वचा की बेहतर देखभाल करती हैं, तो ऐसे में आपकी यह समस्या कम होती है। आप चाहे तो खुले पोर्स से राहत पाने के लिए किसी त्वचा विशेषज्ञ की सलाह ले सकती हैं।
यह भी पढ़ेः साबुन का इस्तेमाल किए बिना, ऐसे रखें अपने चेहरे को साफ