भारत में शादियां मतलब धूम धड़ाका, आतिशबाजी, शोर शराबा, चमकीले और बोल्ड कपड़े, नाचना गाना आदि। यही तो भारतीय शादियों का मूल मंत्र है। आप जब कभी किसी शादी में जाती होगी तो आपने भी देखा होगा की हमेशा आपके चारों और बोल्ड और अलग-अलग रंगों में चमकती कानों की बाली, तो कहीं चमकते कपड़े दिखते होंगे। जिन्हें ज्यादातर शादी के मौको पर ही पहना जाता है। माना की इतनी ज्यादा चमक देखकर कई बार आपकी आंखे चौंधिया जाती होगीं। ऐसे में अगर आपको भी किसी शादी में जाना है और कपड़ों को लकेर परेशान है तो इन मौके पर आपको क्या क्या पहना चाहिये आज हम आपको बताते हैं
Image Source: https://fashioninbox.com/
लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन और उसके परिवार के लिए काफी खास दिन होता है। भारत में जहां शादियों को एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। वहीं इसे देखते हुए शादी वाले दिन खास कपड़ों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन आप ध्यान रखें कि महज कपड़ों से इंसान की पहचान नहीं होती है। बल्कि कपड़े ऐसे होने चाहिए जिसमें सादगी के साथ आपकी खूबसूरती झलके। उसमे दिखावे का नाम नहीं होना चाहिए। आजकल की लड़कियां जैसे की जो शादी के लायक हैं देखा जाता है की काफी मंहगी और हेवी पोशाकों का चयन करती है। जिसके पीछे का एक कारण यह भी होता है की क्या पता उनको उस शादी में अपने सपनों का राजकुमार मिल जाए जिसको देखते हुए वह हर चीज सैंडल, चुड़ियां, हार आदि सब अपनी ड्रेस से मिलाकर पहनती हैँ। हालांकि ये कभी कभी देखने में काफी ऑड लगता है। लेकिन आप उनकी तरफ ध्यान ना दीजिए क्योंकि यह इंडिया है यहां सब कुछ होता है। आप बस अपने मन के अनुसार ही कपड़ों का चयन कीजिए।
Image Source: https://images.desimartini.com/
आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग और आरामदायक कपड़े लेकर आए हैं जो आपको भीड़ से अलग और स्पेशल दिखा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं शादी में पहनने जाने वाले कुछ स्पेशल कपड़े जिनसे आप दिख सकती है कुछ अलग और खास…
1.लवली लंहगे
लंहगा एक ऐसी पोशाक है जो हमेशा ही शादियों में टेंड्रिंग और फैशनेबल दिखाने के साथ-साथ आपको शादी में एक अलग एलिंगेट लुक देता है। माना इसको आप शादी में पहनने के लिए खरीद सकती है। लेकिन उसको खरीदने से पहले आप सोच लें कि आप इसमे अच्छी तो लगेंगी लेकिन इसको पहनने का सही समय और सही फंक्शन यही है या नहीं। क्योंकि आप हर शादी में लंहगा पहन के नहीं जा सकती है। इसलिए इसको खरीदते वक्त सही समय और सही फंक्शन को जरूर ध्यान में रखें।
Image Source: https://blog.cbazaar.com/
फैशन ने 21वीं सदी तक पहुंचने के लिए एक बहुत लंबा समय तय किया है। जिसमे अब जाकर पहनने के तरीकों से लेकर उसकी शैली तक में कई बदलाव नजर आए हैं। पहले जहां देखा जाता था कि कुछ ही रंगों को अधिक महत्ता मिलती थी। वहीं अब गुलाबी, हरे, पीले, नारंगी और अनेक रंगों को भी लोग काफी पसंद करने लगे हैं। या यूं कहें कि ये सब रंग उनकी प्राथमिकता की लिस्ट में उपर आ गये हैं।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
आप एक भारतीय लड़की हैं। ऐसे में कोई शक नहीं कि आप पर लंहगा कितना सुदंर लगेगा। आप लंहगे में काफी अच्छी नजर आएंगी। लेकिन फिर भी आपसे इतना कहेंगे की इसको खरीदते वक्त आप अपनी बॉडी शेप को ध्यान में रखते हुए इसका चयन करें। जिसको अपने बॉडी के हिसाब से पहनकर आप शादी में और ज्यादा सुंदर लग सकती हैं।
2. शानदार सदाबहार साड़ी
साड़ी को हमारे देश की एक पारंपरिक पहचान के रूप में जाना जाता है। ये भारतीय महिला का एक प्रतीक है। जिसे पहनने के बाद हर महिला अपने आप में बहुस खास और सुंदर लगती है। वैसे तो साड़ी पहने महिलाओं को शादी के बाद ही देखा जाता है। लेकिन अब कुंवारी लड़कियां भी अपने रिश्तेदार, तो किसी दोस्त की शादियों में इसे आसानी से पहने देखी जाती है। जिससे पहनने के बाद वह एकदम अलग और खास लगती है।
Image Source: https://blog.cbazaar.com/
बेशक इसे हमारे देश की पारंपरिक पोशाक माना जाता हो। लेकिन बता दें कि आज के वक्त में ये सिर्फ देशी चीज के समान बनकर नहीं रह गई है। इसमे आने वाले तरह-तरह के कई डिजाइन और पैटर्न इस बात के गवाह है कि साड़ी का चलन अब मॉर्डन हो चुका है जैसे की इसको बांधने का स्टाइल, इसका बॉर्डर सलेक्शन, इसका हैवी और लाइट वर्क, जिससे ये पुरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध हो गई है। जिसका सारा श्रेय हमारे देश के डिजाइनर्स को जाता है।
Image Source: https://latestfashiontrends.in/
जिस तरह गोताखोर समुद्र की गहराई में जाकर शिप से मोती चुनकर लाते हैं। उसी तरह हमारे देश के डिजाइनर्स लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नये-नये डिजाइन लेकर आते हैं। जो लोगों की आज के वक्त में पहली पसंद बन गये हैं। साड़ी एक ऐसी पोशाक बन गई है। जिसे आम लोग खासतौर पर महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती है। लेकिन कई बार देखा जाता है की इनकी लंबाई काफी होती है। इसको जानने के बाद की आप उस लंबाई को संभाल सकती है। उसके बाद ही इसका चयन करें। क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि आप इन सबके बीच में फंसकर गिर जाएं।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
3. ग्लैमरस गाउन या लॉग अनारकली सूट
यह हमारे देश की शादियों में पहनने जाने वाली एक लेटेस्ट ऐडिशन बन गई है। जिसको पहनने के बाद आप सबसे अलग और सुंदर दिखती है। देखने वालों को ऐसा लगता है मानों जैसे स्वर्ग से कोई अप्सरा जमीन पर उतर आई है। यह एक पूरी बन पीस की ड्रेस होती है। जिसके परदे नीचे जमीन तक को छूते हैं। आजकल देखा गया है की लड़कियों मे ये काफी पसंद की जा रही हैं। जैसे की अनारकली सूट सबसे ज्यादा, जिसमे गाऊन आदि भी शामिल है।
Image Source: https://blog.cbazaar.com/
इन दिनों देखा जा रहा है की हिंदू या पंजाबी शादियों में सबसे ज्यादा महिलाएं और लड़कियां अलग-अलग रंगों में अनारकली सूट और गाउन को पहन रही है। जिसका एक अलग अंदाज ही उनको शादी में सबसे अलग और भीड़ में सबसे खास बना देता है।
Image Source: https://abhishekstudio.com/
इसके अलावा, इन पोशाकों के लंबे होने का अंदाज भी इसकी पहली पसंद होने का सबसे बड़ा कारण होता है। जिस कारण महिलाएं इसे काफी पसंद कर रही आजकल की लड़कियां अपनी सगाई के मौके पर गाउन पहनना ज्यादा अच्छा समझती है। जिससे ये अंदाजा लगाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा की आज के वक्त में इसकी डिमांड कहां तक है। इसको ध्यान में रखते हुए ही आप इसका लेने का मन बना सकती हैं।
Image Source: https://blog.cbazaar.com/
4. वन पीस या फिर “ड्रेस”
इस ड्रेस को पारंपरिक पोशाक कहना बिल्कुल गलत होगा। क्योंकि ये पारंपरिक पोशाक नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी ये आपको भीड़ से अलग दिखाने का काम आसानी से कर सकती है। जिसको अगर आप वैस्टर्न कॉन्सेप्ट यानि पश्चिमी अवधारणा से जुड़ी ड्रेस कहेंगे तो सही होगा। लेकिन इस ड्रेस की खास बात यह है की यह हर लड़की पर अच्छी नहीं लगती है। इसलिए अगर आप इसको खरीदने का मन बना रही है अपने बॉडी आकार को जरूर ध्यान में रखते हुए इसे खरीदने का मन बनाया। क्योंकि ये ड्रेस टोंड औक टाइट बॉडी वाली लड़कियों पर ही ज्यादा भबेगी।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com
ये ड्रेस खासतौर पर क्लासी, गहरे काले रंग और हल्के और कोमल रंग में काफी अच्छी लगती है। जिसको आप अपने कलर के हिसाब से चुनें।
Image Source: https://collegelifestyles.org/
आपको जानकर हैरानी होगी की इस ड्रेस को पहनने के साथ इसके साथ पहनने के लिए आजकल नये तरह के सिंड्रेला जूते भी मिलने लगे हैं। जो सिर्फ फिट बॉडी पर पहनी गई ड्रेस के साथ काफी अच्छे लगते हैं। जिसमे आप काफी अच्छी लगने के साथ-साथ इनको पहनकर आराम से खड़ी हो सकती हैं।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
5. जॉली जैकेट
जॉली जैकेट, यह एक नया ट्रेंड आया है। जिसमे ये अलग तरह की बनाई गई जैकेट को आप किसी भी तरह की पार्टी में आराम से किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है। बता दें कि इसे ना सिर्फ शादियों में पहनने के उद्देश्य से बनाया गया है बल्कि इसको आप अपने आपको और स्टाइलिश बनने के लिए कभी भी पहन सकती है। जिसको आजकल की लड़कियां काफी पसंद कर रही है।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
इन जैकेटों को आप किसी भी हाइट में ले सकती है। इनको अलग-अलग तरीके के हिसाब से मार्केट में उतारा गया है। जिसमे उंची, छोटी, लंबी या मीडिल लंबाई शामिल है। इसमें डिजाइन और बनावट के नाम पर फूलों की कारीगरी के साथ शीशे का काम बखूबी किया गया होता है। जो कि इसको पहनने के बाद एक नया अंदाज और एक नया लुक देता है। यही कारण है की आजकल की लड़कियां इसको हर मैके पर पहनना पसंद कर रही हैं।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
इस जैकेट की सबसे खास बात यह है की ये बिल्कुल भी मंहगी नहीं पड़ती है। अगर आप ढूंढेंगे तो देखेंगे की इसको आप काफी आसानी से और सस्ते में पा सकते हैं।