Home विविध तनाव ऑफिस का हो या लव लाइफ का, दोनो का हैं ये...

तनाव ऑफिस का हो या लव लाइफ का, दोनो का हैं ये रामबाण इलाज

0

 

आफिस में काम के कारण और रिलेशनशिप में उठने वाले विवादों के चलते अक्सर सभी को तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ता हैं। इस तनाव से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग दवाओं का सहारा लेते हैं पर आपको बता दें कि हमेशा दवाईएं खाना भी आपके लिए सही नही रहता। अब ऑफिस के काम की टेनशन तो खत्म होगी नही और रिलेशनशीप में विवाद भी निरंतर चलते रहेंगे तो ऐसे में क्या करना सही रहेगा। इस सब का एक जवाब हैं योग। जी हां, योग एक ऐसा जरिया हैं जिससे आप अपने तनाव से मुक्ति पा सकती हैं।

यह भी पढ़े- तनाव बढ़ाती हैं ये कुछ आदतें, जानें कैसे करें दूर

दवाओं से बेहतर विकल्प हैं योग

तनाव Image Source: 

आपको बता दें कि एक शोध में यह बात सामने आई हैं कि दवाओं के मुकाबले योग तनाव मुक्त करने में अधिक सहायक रहता हैं। इससे आपको मन शांत होता हैं और आपके स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी मिलते हैं।

यह भी पढ़े- इन तरीकों से चुटकियों में पाएं तनाव से मुक्ति

तनाव बीमारियों को देता हैं निमंत्रण

 Image Source: 

जैसे की आप जानते ही हैं कि ऑफिस काम के बोझ के चलते अक्सर लोग तनाव में आ जाते हैं जिससे उन्हें कई स्वास्थ्य संबधी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में आपको योग की मदद लेनी चाहिए। कोशिश करें कि जब भी आपको खाली समय मिलें तो योग आसन करें और घर पर कुछ देर मैडीटेशन करें।

यह भी पढ़े- नंगे पांव चलने से होती है तनाव की मुक्ति

शोध में सामने आई सच्चाई

Image Source: 

योग से मिलने वाले फायदों का प्रमाण पाने के लिए अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की औस से दो समूहों में अध्ययन किया गया। इनमें एक समूह वो था जो तनाव मुक्त होने के लिए दवाईयों का इस्तेमाल करते थे जबकि दूसरा समूह योग करते थे। 90 दिन तक चले इस शोध के परिणामों में दोनो समूहों के आंकड़ो में भारी अंतर देखा गया। योग करने वाले लोग का स्वास्थ्य और तनाव दोनो बेहतर था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version