अक्सर शादी या घर के किसी समारोह में महिलाएं साड़ी पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं। हम अलग-अलग तरह की साड़ी तो पहन लेते हैं पर हमारी हेयर स्टाइल या तो साधारण सी चोटी होती है या फिर बाल खुले रख लेते है। समझ ही नहीं पाते कि साड़ी के साथ हम अपने बालों को किस प्रकार का स्टाइल दें, जिससे हमारा लुक अच्छा और कुछ अलग सा लगें। आज हम इन्हीं परेशानियों को देखते हुए आपकी समस्या का समाधान करने जा रहें हैं। जिसे आप साड़ी पर आसानी से बना जा सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि यह हेयरस्टाइल इतने ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं कि आपके लुक को और अधिक चार चांद लगाने में अहम भूमिका निभाते है।
Image Source:
स्ट्ड जूड़ा-
साड़ी के साथ बनाया जाने वाला यह जूड़ा आपके पूरे बालों को इकट्ठा रखता है। इसे साधारण जूड़े की तरह ही बनाया जाता है। बस इस जूड़े को सुंदर लुक प्रदान करने के लिए आपको सुंदर सी स्टाइलिश क्लिप लगाने की जरूरत होती है ताकि जूड़ा सुंदर दिखे।
Image Source:
साइड चोटी-
यदि आप चोटी या बालों को खुला रखने से परेशान हो गई हैं तो इस समस्या से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आपके लुक को और अच्छा बनाने के लिए आप साइड चोटी बना सकती हैं। साइड की चोटी में यदि आप खजूर स्टाइल को अपनायेगी तो यह आपको और बेहतर लुक प्रदान करेगा।
Image Source:
बॉउफ्फेंट जूड़ा-
साड़ी की खूबसूरती के साथ ही आपके बालों को भी खूबसूरती प्रदान करने वाले इस जूड़े की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें सामने की ओर छोटे से पफ के साथ बनाकर फिर पीछे की ओर जूड़ा बनाते हैं जिसे सफेद रंग के गजरे के साथ यह अलग सा निखार पैदा करता है।
Image Source:
हेयर पफ पोनीटेल-
साड़ी के साथ बनाए जाने वाली यह स्टाइल सबसे खास और सबसे अच्छी है। इससे आपकी उम्र में भी थोड़ा सा बदलाव आता है। इसे बनाने के लिए सामने से हल्का सा पफ बनाते हुये पीछे से छूटे हुये पूरे बालों को पोनीटेल बना लें। और सामने से बालों की एक लेयर सी निकाल लें। फिर देखें आपकी खूबसूरती का जादू किस तरह कि छटा बिखेरती है।
Image Source:
ब्रेडेड जूड़ा-
हर शादी या समारोह में सुंदर और आकर्षक लुक पाने के लिए साड़ी के साथ बनाया गया यह जूड़ा सबसे अच्छा क्लासी लुक देता है। इस जूड़े में आपको किसी गजरे की आवश्कता नहीं पड़ती, यह अपने आप में ही काफी सुंदर लगता है।
Image Source:
ट्वीस्टेड जूड़ा-
ये जूड़ा साड़ी के साथ सबसे खास और सुंदर सा लुक देता है। इसको बनाने के लिए आपको सिर्फ पिन से कसना पड़ता है यह जूड़ा खासकर फैंसी साड़ी को पहनते समय बनाना सबसे खास होता है।
Image Source:
वेवी बॉब-
हॉलीवुड फिल्मों में बनाई जाने वाली स्टाइल आज के समय की सबसे खास स्टाइल बन चुकी है। जो मर्लिन मुनरो के स्टाइल से पहचाना जाता है। यह लुक साड़ी पर काफी अच्छा लगता है। यह आपको एक क्लासी टच देता है।
Image Source:
विंटेज हेयर-
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को ऊपर की ओर ले जाते हुए कर्ल करके पफ बना लें और नीचे की ओर खुला रख दें।
Image Source:
मांग टीका हेयर-
अगर आप साड़ी पहनने के साथ मांग टीका लगाना ज्यादा पसंद कर रही है तो ऐसा हेयरस्टाइल उस दौरान काफी फबता सा नजर आता है। आप इस हेयर स्टाइल को बनाने से पहले आप मांग-टीका का उपयोग करने के लिए बालों के बीच में से हल्की सी जगह बना ले, इसके बाद बाकी बालों को आप रोल करते हुये खुला छोड़ दें।
Image Source:
एम्बेल्लीश्ड जूड़ा-
शादी या किसी भी अन्य समारोह में जब आप किसी सुंदर साड़ी को पहनती हैं तो उस साड़ी के साथ बनाया जाने वाला यह ब्रेडेड जूड़ा काफी अच्छा लुक देता है। शादी के समय में हल्दी या किसी अन्य रस्म दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बनाया गया यह हेयस्टाइल काफी सुंदर लुक देता है। यदि आप इस जूड़े में किसी फूल गुलाब, लिली या मोगरे का फूल लगाते है तो ये आपकी खूबसूरतू में चार चादं लगा देता है।