वक्ष को बढ़ाना क्यों आवश्यक है…

-

सुंदरता… महिलाओं की सुंदरता,अगर हम इसके बारे में बखान करने के लिये उतरें तो महिलाओं के यौवन की सुंदरता उसके वक्ष स्थल से झलकती है। और एक परफेक्ट महिला का फिगर तभी पूर्ण रूप से निखरता है जब उसके वक्ष बड़े ,सुंदर और सुडौल दिखाई देते है। अच्छी तरह से विकसित स्तनों के बिना उसका सौंदर्य अधूरा ही रहता है | यहां तक की गोरी से गोरी स्त्री भी इसके अभाव में अपना आकर्षण खो देती है वहीं सांवली स्त्री अपने भरे पूरे वक्ष से पुरुषों को अपने मोहपाश में बाँध लेती है |  लेकिन आज पूरे विश्व में 40 प्रतिशत महिलाएं अविकसित वक्षों से परेशान हैं, और यह समस्या काफी बढ़ती जा रही है, अपनी इस समस्या से परेशान महिलाऐं वक्षों को विकसित करने व सुडौल बनाने हेतु तरह-तरह के व्यायाम व तेलों की मालिश करती हैं और एक से बढ़कर एक तकनीक अपनाती हैं, फिर भी वे आशानुकूल वक्ष विकसित नहीं कर पाती। इसके कारण भी कई हो सकते है जैसे आनुवांशिकता के कारण महिलाओं में यौवनावस्था में समुचित विकास न होना, हार्मोन्स का असंतुलन, खाने में आवश्यक प्रोटीन्स की कमी, शारीरिक रूप से कमजोर होना, वक्ष का ढीलापन, गर्भधारण के पश्चात व बच्चों को स्तनपान कराने के बाद वक्ष सुडौल नहीं रहते, जिसके कारण महिलाओं में हीन भावना आ जाती है, और उन्हें अपने विवाहित जीवन का भी पूरा सुख उठा पाना मुश्किल सा हो जाता है, पुरुष भी सुडौल स्तन को पसंद करते हैं तथा स्त्रियों का शरीर भी ढीले और बेडौल स्तन के कारण आकर्षक नहीं लगता।

सुंदरता... महिलाओं की सुंदरताImage Source: https://www.mnovine.hr/

एक औरत के लिये वक्ष को बढ़ाना क्यों आवश्यक है…

महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है…
आज के दौर में हर पुरूष अपना जीवन साथी उसे बनाना चाहता है जो पूरी तरह से परफेक्ट हो,चाहे वो पढ़ाई के क्षेत्र में हो ,या फिर सुंदरता के क्षेत्र में .. जो लोग भी उसे देखें उसकी तारीफ के पुल बांध दें. और इसी तरह की खूबसूरती की इच्छा प्रत्येक लड़की रखती है और वो अपने फिगर को और भी खूबसूरत बनाने के लिये हर जरूरी उपायों को खोजती है।क्योकि… खूबसूरती एक परफेक्ट फिगर से झलकती है और उनमें आत्मविशवास काफी पाया जाता है जो हर क्षेत्र में खरा उतरता है।

महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता हैImage Source: https://kudakrasivee.ru/

बच्चो के स्तनपान करने के लिये…
अगर आप बच्चे की य़ोजना बना रही है तो पहले आप इसके लिये पूरी तरह से तैयार हो जाये… आपने ये तो देखा ही होगा की जिसके छोटे स्तन होते है उसे कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बच्चे को फीड कराने में । इसलिये उस समय बहुत जरूरी होता है आपके स्तनों का परफेक्ट होना। जिससे बच्चा सहुलियत अनुसार फीड कर सके इसके अलावा आप बच्चों को लेटकर या गलत तरीके से दूध पिला रही है या सही नाप की ब्रा ना पहनने के कारण स्त्रियों के स्तन लटक जाते हैं। इसलिए इस ओर खासतौर पर ध्यान देना चाहिए।

बच्चो के स्तनपान करने के लियेImage Source: https://www.dimplesmagazine.com/

बढ़ता रिश्ता,प्यारा रिश्ता…
हर रिश्ता प्यार की डोर से बंधा होता है।और पति-पत्नि का रिश्ता तभी मजबूत होता है जब दोनों एक दूसरे से पूर्णः संतुष्ट हों। हर पुरूष का आकर्षण अपनी पत्नि के सुडौल बढ़े स्तन होते है और यही रिश्तों को मजबूत बनाता है।
ये बात सच है, कि हर महिलाओं के स्तन ही उनकी सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं और पुरूषों के लिए तो ये हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं। अच्छे स्तन पाने की इच्छा महिलाओं को पुरातन काल से रही है। आज के ज़माने में भी पुरुष बड़े और आकर्षक स्तन वाली महिलाओं को ही ज़्यादा पसंद करते हैं। और इसके अलावा हमारे शरीर में कपड़े भी फिट लगते है फिट कपड़े हमारे फिगर को और भी सुंदर बनाते है आजकल महिलाएं अपनी सुंदरता के विभिन्न आयामों को लेकर काफी सजग हो गयी हैं

बढ़ता रिश्ता,प्यारा रिश्ताImage Source: https://www.theestle.net/

स्तनों को बड़ा और आकर्षक बनाने के तरीके  
• ये तो सभी जानते है कि हमारें शरीर में विटामिन एवं अन्य पोषक तत्व स्तनों को सुडौल और आकर्षक बनाते है स्तनों की सुन्दर बनाने के लिए सन्तुलित भोजन, व्यायाम तथा आराम के सन्तुलन से शरीर सुंदर और सुडौल रहता है

ये तो सभी जानते है कि हमारें शरीर मेंImage Source: https://www.howtoincreasebreastsizefast.com/

• आजकल बाजार में कई तरह की दवाईयां मिलती है जो लाभप्रद साबित हुई है। पर आपको ऐसी दवाईयों का उपयोग करना चाहिए। जो आपके लिये और आप के अनुसार सही हो। प्राकृतिक स्तन वृद्धि, स्तन वृद्धि की गोलियाँ, स्तन वृद्धि उत्पाद, स्तन मजबूत और फुलर, स्तन क्रीम, स्तन कैप्सूल इनके कुछ तरीके अपना सकती है।

आजकल बाजार में कई तरह की दवाईयांImage Source: https://www.isigood.com/

• हमारें शरीर में ज्यादातर पोषण की कमी से या व्यायाम ना करने से स्तन बढ़ नहीं पाते या ज्यादा चर्बी वाले भोजन और व्यायाम की कमी से स्तन भारी और बेडौल हो जाते हैं।

हमारें शरीर में ज्यादातर पोषण कीImage Source: https://fitnessbytyler.bodypresssites.com/

• इसके अलावा आजकल हर बाज़ार में कई तरह की क्रीम्स उपलब्ध हैं जो आपके स्तनों के विकास और उन्हें बड़ा करने का भरोसा दिलाती हैं। आपको ऐसी क्रीम्स का उपयोग करना चाहिए। जो आपकी त्वचा के अनुसार सही हो। ये क्रीम्स भी आपके स्तनों को सुडौल एवं आकर्षक बनाने हेतु काफी उपयोगी हैं। आपके लिए केवल यह आवश्यक है कि किसी अच्छी नामी ब्रांड की क्रीम लें जिसकी ग्राहक समीक्षा अच्छी हो।

इसके अलावा आजकलImage Source: https://www.thebreastcaresite.com/

• आधुनिकता के इस बदलते दौर में कई ऐसे परिवर्तन हुये है जिनसे हम अपनी समस्याओं को दूर कर सकते है चेहरे को लेकर समस्या हो या आपके स्तनों को लेकर सर्जरी के द्वारा हम अपने अनुसार बदलाव पा सकते है पर इसके साइड इफेक्टस भी हो सकते है। हमारी त्वचा पर…

आधुनिकता के इस बदलते दौरImage Source: https://www.hadassah-med.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments