मौसम गर्मी का हो या सर्दी का बालों की एक परेशानी आमतौर पर देखी जाती है। यह परेशानी न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों में भी देखने को मिलती है। दिमाग पर जौर देकर सोचने की जरुरत नही है, हम रुसी की समस्या की बात कर रहे है। इसके कारण काफी परेशानी होती है। जैसे कि अगर किसी को रुसी की समस्या हैं और वह धूप में निकलती है तो उसे सिर में तेज इचिंग की परेशानी होती है। साथ ही यह आपके फैशन को भी खराब करता है।
कई बार देखने में आता है कि डैंड्रफ आपके बालों से झड़कर आपके कंधो पर गिरता रहता है ऐसे में अगर आपने काली ड्रैस पहनी हो तो यह आपकी खुबसुरती को खत्म कर देता है। इस परेशानी के हल के लिए अधिकतर महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर महंगे महंगे ट्रीटमेंट लेती है, मगर इसके बावजूद उन्हें मनचाहा रिजल्ट नही मिलता। इसलिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहें है। इनसे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
डैंड्रफ होने के कारण
इसके खत्म करने के उपाय जानने से पहने जरुरी है कि आपको पता हो कि आखिर यह समस्या उत्पन्न कैसे होती है। यह समस्या तब पैता होती है जब हमारी त्वचा के मृत सेल पाउडर बन कर झड़ने लग जाते है। इसके अलावा ऑयली स्कैल्प की वजह से भी डैंड्रफ की परेशानी हो सकती है।
डैंड्रफ मिटाने के घरेल उपाय
- नीम से बालों को धोंए
- मेथीदाने का इस्तेमाल करें
- नींबू रस से स्कैल्प की मसाज करें
- सिरके का उपाय अपनाएं
- दहीं से सिर धोएं
- अदरक का प्रयोग करें
नीम से बालों को धोंए
Image source:
इसके लिए आपको नीम के पत्तों को पहले पानी में उबालना होगा। इसके बाद पानी को छान कर इससे अपने बालों को धोएं। सिर पर नीम वाला पानी डालने के बाद इसे एक घंटे तक यूं ही लगा रहने दे। एक घंटे बाद अपने बालों को धो ले। इससे आपकी रुसी की परेशानी जल्द ही खत्म हो जाएगी।
मेथीदाने का इस्तेमाल करें
Image source:
इस उपाय के लिए आपको मेथीदाने को एक तक पानी में भिगोना पड़ेगा, फिर अगले दिन इनका पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में दहीं मिलाकर इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें। इसे और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए आप इस पेस्ट में राई भी मिला सकते है। इस उपाय से जल्द ही आपको रुसी की परेशानी से छुकारा मिलेगा।
नींबू रस से स्कैल्प की मसाज करें
Image source:
नींबू में मौजूद एसिड तत्व रुसी के खिलाफ काफी प्रभावी माने जाते है। इस उपाय में आपको ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती। इसके लिए आपको सिर्फ नींबू का रस निकालकर उससे अपने स्कैल्प की मसाज करनी है। इस उपाय को आप सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकती है। इससे आपकी डैंड्रफ परेशानी हल हो जाएगी।
सिरके का उपाय अपनाएं
Image source:
सिरके के जरिए रुसी दूर करने का उपाय बेहद आसान है। आपको सिर्फ इतना करना है कि सबसे पहले एपल विनेगर लेना है, एपल विनेगर न हो तो साधारण विनेगर ले और इसका एक चम्मच एक कप पानी में डाल लें। अब इस पानी को अपने बालों की जड़ों में लगाए। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दे और सिर धो लें।
दहीं से सिर धोएं
Image source:
इस उपाय में आपको खट्टे दहीं में एक चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाना और फिर उसे एक घंटे तक अपने बालों में लगाए रखना है। इससे आपकी रुसी की परेशानी हल हो जाएगी।
अदरक का प्रयोग करें
Image source:
इस उपाय के लिए आपको सबसे पहले अदरक का एक पेस्ट बनाना पड़ेगा। इसके बाद इस पेस्ट में पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें फिर पानी को छान कर अलग कर ले। अब इसमे तिल का तेल मिलाकर इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाए। इससे न सिर्फ आपकी रुसी दूर होगी बल्कि स्कैल्प में खूजली की परेशानी भी खत्म होगी।