अक्सर आपने यह देखा होगा कि कभी देर तक कपड़े धोने से या अधिक समय तक उंगलियों को पानी में रखने से हमारी उंगलियां सिकुड़ जाती हैं। लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि आखिर क्यों ऐसा होता है? अगर हां, तो आइए आज हम आपको इसके पीछे के कारण बताने जा रहे हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः फ्रिज का पानी पीने से भी होते है कई नुकसान
दरअसल कुछ लोगों के अनुसार देर तक पानी में रहने के कारण हमारी त्वचा की सतह पानी में चली जाती हैं, जिसके कारण हमारी उंगलियां सूज जाती हैं। उंगलियों का सिकुड़ना एक न्यूरल प्रक्रिया होती है, जो कि हमारे मस्तिष्क से संचालित होती हैं।
इसका एक कारण यह भी है कि पानी में रहने से हमारी त्वचा की नसें सिकुड़ जाती हैं, जिसके कारण खून सही तरह से हमारे हाथों की उंगलियों तक नहीं पहुंच पाता है। इस कारण भी उंगलियां सिकुड़ जाती हैं। इसकी एक वजह डिफ्यूजन भी है। इसका एक फायदा यह भी है कि हम सिकुड़ी हुई उंगलियों से जब कोई चीज उठाते हैं, तो वह आपके हाथों से फिसलती नहीं है। बता दें कि सिकुड़ी हुई उंगली एक ग्रिप की तरह काम करने लगती हैं, जिससे पकड़ मजबूत होती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रोजाना सुबह नमक का पानी पीने से यह बीमारियां होंगी दूर