सर्दियों का मौसम आ ही गया है, इस दौरान हमें अपनी त्वचा की खास देखभाल करनी चाहिए। अगर आप भी इन सर्दियों में अपनी त्वचा को रूखा और बेजान बनाने से बचाना चाहती हैं तो सर्दियों में त्वचा को सॉफ्ट और मॉइस्चराइज बनाने के इन टिप्स को अपनाना कभी ना भूलें।
यह भी पढ़ेः सर्दी के मौसम में मेकअप करने के सरल उपाय
1 एक सही क्लींजर का इस्तेमाल करें
आप भले ही इस बात को जानती हो या नहीं, लेकिन हम आपको बता दें कि आपके फेशियल क्लींजर से आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है, क्योंकि उसमें हानिकारक कैमिकल्स भी हो सकते हैं। इसलिए आप एक सही क्लींजर लेते समय इस बात का ख्याल जरूर रखें कि आपको एक ऐसे क्लींजर को खरीदना है जिसमें बादाम का तेल और ग्लिसरीन हो।
Image Source:
2 अपनी त्वचा को मॉइस्चराज करें
अगर आप सर्दियों में अपनी त्वचा को कोमल और मॉइस्चराइज बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी त्वचा में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। आप ऐसे मॉइस्चराजर का चुनाव करें जिसमें ऑयल हो ना की पानी, क्योंकि पानी वाले मॉइस्चराजर अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते हैं।
Image Source:
3 गर्म पानी से दूरी बनाए रखें
हम जानते हैं कि सर्दियों में गर्म पानी से नहाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन हम आपको बता दें कि गर्म पानी आपके लिए काफी खतरनाक भी होता है, यह हमारी त्वचा के सारे प्राकृतिक ऑयल को बाहर निकाल देता है। इसलिए सर्दियों में गर्म पानी से नहाना नहीं चाहिए।
Image Source:
4 रात के समय मॉइस्चराइजर
दिन में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही आपको रात के समय भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। आप अपने हाथ, पैर, घुटनों और बैक पर इस मॉइस्चराइजर को अच्छी तरह से इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः ये 7 चीजें सर्दियों में स्किनकेयर के लिए जरूर करें उपयोग
5 सनस्क्रीन लगाएं
सर्दियों का मौसम भले ही शुरू हो गया है, लेकिन आप घर से बाहर कदम रखते समय इस बात को कभी ना भूलें कि आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। सर्दियों में सुर्य की धूप और भी अधिक हानिकारक हो जाती है, इसलिए बेहतर है कि आप एक अच्छी क्वालिटी के एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।