आज वर्ल्ड एड्स डे है। एक्वायर्ड इम्युनो डेफिशियेन्सी सिंड्रोम(AIDS) के बारे में आप सभी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। हर साल 1 दिंसबर को ही वर्ल्ड एड्स डे के रूप में मनाया जाता है। समाजसेवी संस्थाएं और सरकार समय-समय पर कई तरह के अभियान चलाकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करती हैं। लेकिन एड्स की खास समस्या यह है कि इसके विषय में कई अभियान चलाने के बावजूद भी लोग इन बातों से अनजान बने रहते हैं। इसीलिए हर साल लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है।
यह भी पढ़ेः शारीरिक संबंध बनाने के बाद बरतें ये सावधानियां
आज भी है एड्स की समस्या
हमारे देश में कई ऐसे लोग है जो कि एड्स की समस्या होने पर उसे स्वीकारने से कतराते हैं, क्योंकि उन्हें यह लगने लगता है कि इसकी वजह से समाज में उनके साथ भेदभाव होने लगेगा। अगर उनके प्रति हर कोई समानता का व्यवहार रखें, तो ऐसे में इस स्थिति को सुधारा जा सकता है।
image source:
जानबूझकर लोग बनते हैं अनजान
लोग एड्स की समस्या के बारे में जानने के बाद भी इससे अनजान बनते हैं और सावधानियां नहीं बरतते हैं। जिन कारणों से एड्स की समस्या होती है, उससे लोग बचने की कोशिश करते हैं और उसे अनदेखा कर देते हैं। जैसे कि अधिकांश लोग असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं, जिस कारण वह एड्स की चपेट में आसानी से आ जाते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः असुरक्षित सेक्स से होने वाली बीमारियां
अनेक संस्थाएं
एड्स के खिलाफ लड़ने के लिए कई सारी सरकारी और समाजसेवी संस्थाएं खोली गई हैं और वह एड्स के खिलाफ कई कार्य भी कर रहे हैं। इनका उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक कर, समाज को एड्स से मुक्त करना है। इन संस्थाओं में से कुछ प्रमुख संस्थाएं हैं, फेमेली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भारतीय ग्रामीण महिला संघ, जिला स्तरीय नेटवर्क और मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन आदि।
image source:
इसके होने के कारण
• संक्रमित सीरिंज और सुई का इस्तेमाल
• संक्रमित रक्त
• असुरक्षित यौन संबंध
• संक्रमित मां से शिशु को
image source:
बचाव
• अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार बने रहें और एक से अधिक यौन संबंध ना बनाएं।
• संबंध बनाने समय कंडोम का इस्तेमाल करना कभी ना भूलें।
• अगर आप एड्स से ग्रस्त हैं तो आप इसका खुलासा अपने जीवनसाथी के सामने जरूर करें।
• एचआईवी से पीड़ित हैं तो कभी रक्तदान ना करें।
• यदि एड्स का संदेह हो तो ऐसे में इसका परीक्षण अवश्य करवा लें।