हम दावा करते है इस आर्टिकल को पढ़कर आप अंडे के छिलकों को कूड़ेदान में नहीं फेकेंगे। अधिकतर लोगों को अंडा खाना पसंद होता है, इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते है। आपको बता दें कि अंडे के छिलकों की मदद से आप अपने सौंदर्य को बढ़ा सकती है। बस आपको इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानने की जरुरत पड़ेगी।
1- आपकी त्वचा को चमकाने में है कारगर- क्या आपने कभी सोचा होगा कि आप अंडे के छिलकों को खूबसूरती के उपचार में इस्तेमाल कर सकते है? लेकिन आज हम आपको बताएंगे जिसके बाद आप भी इसे घर बैठे ट्राय कर सकते है। अंडे के छिलकों को धो कर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को अंडे की जर्दी में मिला कर फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा को नमी मिलती है और साथ ही यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। आप इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार जरुर इस्तेमाल करें।
Image Source: ytimg
2- दातों को सफेद बनाता है- अगर आपको भी अपने पीले दातों को लेकर शर्मिन्दा होना पड़ता है तो अब आपको और नहीं सहना पड़ेगा। आपको किसी और उपचार में रुपए बेकार करने की जरुरुत नहीं पड़ेगी। जैसे की आप जानते है कि अंडे का छिल्का कैल्शियम से युक्त होता है। इसके लिए आपको अंडे के छिलको को ग्राइन्ड करना होगा और उस पाउडर को फिर अपने दांतों पर रगड़ें। ये पाउडर आपके दांतों को किसी और टूथपेस्ट के मुकाबले अच्छा चमका देगा।
Image Source: wp
3- नाजुक त्वचा के लिए फायदेमंद- अगर आपकी त्वचा नाजुक है और आप सभी फेस पैक से तंग आ गई है जो आपकी त्वचा पर जलन करते है। तो अंडे के छिलकों का बना फेस पैक इस्तेमाल करें। इससे पहले हम आपको बता दें कि अंडे के छिलके एंडी-इन्फलेमेंट्री गुणों से युक्त होता है जो संक्रमण और अन्य त्वचा से संबंधी समस्याओं को कम कर देता है। इसके लिए छिलकों का पाउडर बनाकर उसमें एप्पल साइडर विनेगर मिला दें और उसे 5-6 दिनों तक सोखने दें। फिर रूई को उसमें डिबोकर अपने चेहरे पर लगा लें। इससे आपको साकारात्मक परिणाम नजर आएंगे।