फलों का सेवन सभी के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है लेकिन यहां आप जिस फल के बारे में जानेंगे। वह आपको बहुत सी बीमारियों से भी मुक्त रखता है तथा आपके स्वास्थ्य को उत्तम बनाता है। आज हम आपको बता रहें हैं कीवी फल के बारे में। देखने में यह फल चीकू की ही तरह का होता है तथा इसका ऊपरी रंग भूरा होता है। मगर जब आप इसको काटते हैं तो अंदर से यह हरे रंग का निकलता है। देखने में यह काफी सुन्दर होता है। इसकी पैदावार चीन से शुरू हुई थी। यह पहाड़ी क्षेत्रों में उगता है। इसको ठन्डे प्रदेशों में ही उगाया जा सकता है। यह फल खाने में काफी रसीला तथा स्वादिष्ट होता है। इस फल के सेवन से हमें बहुत से फायदें मिलते हैं। आइये जानते हैं कीवी खाने के फायदे।
कीवी खाने के फायदे –
1- कब्ज रोग में फायदा
Image source:
यदि किसी को पेट खराब रहने की परेशानी रहती है या उसको कब्ज की समस्या है त ऐसे व्यक्ति को कीवी का सेवन अवश्य करना चाहिए। असल में कीवी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। अतः यह फल पेट संबंधी समस्याओं में लाभदायक होता है। यदि किसी के पेट में दर्द, कब्ज की समस्या अथवा अन्य कोई परेशानी है तो उसको कीवी का सेवन अवश्य करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – महज 1 कीवी खाने से दूर होगी आपकी सभी परेशानियां, स्वास्थ्य बनेगा बेहतर
2- पाचन तंत्र को बनाता है अच्छा
Image source:
कीवी का फल आपके पाचन तंत्र को बहुत लाभ पहुंचाता है। इस फल में एक्टिनिडेन एंजाइम होता है, जो आपके भोजन को जल्दी पचाने में आपकी मदद करता है। जब आपका भोजन सही तरीके और सही समय से पचने लगता है तो आपका पाचन तंत्र भी सही बना रहता है।