Home त्वचा की देखभाल खूबसूरती को बरकरार रखने में एक अहम रोल निभाता हैं आपका तकिया

खूबसूरती को बरकरार रखने में एक अहम रोल निभाता हैं आपका तकिया

0

खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए एक खूबसूरत बेड का भी होना बेहद जरूरी हैं। जिस पर बिना सिलवटें वाली चादर बिछी हो और साफ-सुथरी, सुन्दर तकिया हो। खूबसूरती को मेंटेन रखने में हमारा तकिया भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं। यदि तकिया गंदा और खराब हो, तो यह हमारी गोरी त्वचा को सांवला कर सकता हैं और इससे कम उम्र में त्वचा पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। आइए जानते हैं गंदे तकिए से त्वचा संबंधी कौन-सी समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें – बारिश के दिनों में कुछ इस तरह बरकरार रखें अपने पैरों की खूबसूरती

1. एलर्जी होना (Being allergic)-

आपको बता दें कि गंदे और खराब तकिए पर सोने से स्किन पर बुरा असर पड़ता हैं, क्योंकि तकिया बनाते वक्त कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता हैं। जिस कारण यह चेहरे को नुकसान पहुंचाता हैं।

Being allergicimage source:

2. बालों का झड़ना (Hair fall)-

मौसम में बदलाव आने पर बाल झड़ते ही हैं, लेकिन गंदे तकिए पर सोने से भी बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं क्योंकि इनकी गंदगी हमारे बालों में चिपक कर बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। जिस कारण बाल झड़ने लगते हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – ग्रीन टी से पाएं गोरी और चमकदार त्वचा

3. चेहरे का रूखापन (Face stupidity)-

सिर्फ अनियमित खान-पान और गलत लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे पर रूखापन नहीं आता, बल्कि गंदे तकिए पर सोने से भी चेहरे पर रूखापन आता हैं। इससे हमारा चेहरा सांवला भी हो जाता हैं। इसके अलावा चेहरे में मौजूद टिश्यूज खराब हो जाते हैं।

image source:

4. पिंपल्स (Pimples)-

वैसे तो चेहरे पर पिंपल्स होने का मुख्य कारण ऑयली स्किन हैं। महिलाएं इनसे छुटकारा पाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आपको बता दें सिर्फ ऑयली स्किन ही नहीं पिंपल्स की समस्या देती, बल्कि गंदे और खराब तकिये पर सोने से भी चेहरे पर पिंपल्स होते हैं। जैसे-कई बार महिलाएं बालों में ऑयल का इस्तेमाल करके तकिए पर सो जाती हैं और जिस वजह से तेल चेहरे से चिपक कर पिंपल्स जैसी परेशानी को करता है।

image source:

यह भी पढ़ें – किचन में रखी इन चीजों का इस्तेमाल कर पाएं चमकदार त्वचा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version