गर्मियों का मौसम चल रहा है। इस समय लोग गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए ठंडे स्थानों की ओर पलायन कर रहें हैं। देखा जाए तो वैसे भी अधिकतर लोग घूमने फिरने तथा ट्रैकिंग को बहुत पसंद करते हैं। यदि आप भी ट्रैकिंग तथा यात्रा का शौंक रखती हैं तो आपको हमारा यह आलेख जरूर पड़ना चाहिए। अक्सर देखा जाता है की लोग जब भी घूमने के लिए बाहर जाते हैं तो अपने बजट को पहले देखते हैं। अतः हमने आपके बजट का ख्याल रखते हुए कुछ ऐसे खूबसूरत स्थानों को यहां आपके सामने रखा है। जहां महज 5 से 6 हजार रुपये में आप फुल मस्ती कर सकती हैं। आइये जानते हैं दिल्ली से चंद घंटों की दूरी पर स्थित इन स्थानों के बारे में।
1 – ऋषिकेश, उत्तराखंड –
Image source:
ऋषिकेश गर्मियों की छुट्टियां बिताने तथा एडवेंचर के लिए बहुत ही अच्छा तथा सुंदर स्थान है। यहां पर यदि आप 2 दिन 3 रात भी रुकते हैं तो खाने पीने का खर्च मिलाकर भी आपके करीब 3 हजार रूपए ही खर्च होते हैं। इसके अलावा यहां पर रुकने के लिए होटल तथा सस्ती धर्मशालाएं भी आपको आसानी से मिल जाती हैं। कुल मिलाकर खाने पीने तथा सारी सुविधाओं का खर्च यदि हम जोड़ते हैं तो यह मात्र 5 से 6 हजार ही बैठता है। इस स्थान पर जाकर आपको प्रकृति तथा एडवेंचर का नया अनुभव मिलता है।
2 – शिमला-कुफरी –
Image source:
गर्मियों की छुट्टियां यदि आप शिमला जैसे स्थान पर बिताते हैं तो यह एक अच्छा फैसला हो सकता है। असल में शिमला से दिल्ली आप चंद घंटों में आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां रहने के लिए आप टूर पैकेज भी ले सकते हैं जो महज 5 से 6 हजार के बीच आता है। शिमला तथा कुफरी के विशेष स्थानों पर जाने के लिए आपको आसानी से शेयरिंग टेक्सी मिल जाती है।
यह भी पढ़ें – भारत की इन खूबसूरत जगहों पर लीजिए “गर्मियों में सर्दियों का मजा”
3 – कसोल, हिमाचल प्रदेश –
Image source:
यह चंडीगढ़ तथा मनाली के बीच का एक छोटा सा खूबसूरत पर्यटक स्थान है। इस स्थान पर आप दिल्ली से आसानी से पहुंच सकते हैं। यदि आप एडवेंचर को पसंद करती हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। पीक सीजन में यदि आप नहीं जाते तो यहां महज 800 या 900 रुपये में ही आसानी से होटल मिल जाता है। खाने पीने के हिसाब से भी यह स्थान काफी सस्ता है। अतः कम पैसे में आप यहां आसानी से घूमने तथा एडवेंचर का आनंद ले सकती हैं।
4 – पंचमढ़ी, मध्य प्रदेश –
यदि आप प्राकृतिक चीजों से प्रेम करती हैं तो आपको पंचमढ़ी जरूर जाना चाहिए। यह अपने वॉटरफॉल के लिए एक फेमस स्थान है। यहां पर रहने तथा खाने पीने का खर्च भी बहुत कम है। 2 दिन तथा 2 रात के लिए आपको यहां 1 हजार रुपये में अच्छा होटल आसानी से मिल जाता है। यहां पर बस तथा शेयरिंग टेक्सी की भी अच्छी सुविधा है। कुल मिलाकर यहां आपका टूर आपके बजट में ही रहेगा। आप इन में से किसी भी स्थान पर जाकर कम पैसों में गर्मियों की छुट्टियां आसानी से बिता सकती हैं।