आपकी कलाई के लिए टैटू के 10 प्रभावशाली डिज़ाइन – Beautiful Tattoo Designs

-

आज के दौर में युवाओं पर टैटू बनाने का शौक सवार है। युवा वर्ग के बीच टैटू स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। हर दूसरा युवा अपनी कलाई पर टैटू को बनवाने पर विचार कर रहा है। अगर आप भी अपनी कलाई या शरीर के किसी अन्य हिस्से पर टैटू बनाने की सोच रहीं हैं तो आप इसमें कुछ इंसपिरेश्नल कोट को ट्राई कर सकती हैं, लेकिन कई रिसर्च बताते हैं कि टैटू को शरीर के अन्य हिस्सों पर बनाने से ज्यादा सही होता है कि आप इसे अपने हाथों पर ही बनवाएं। इससे अन्य प्रकार की समस्या भी नहीं होती है। कुछ टैटू ऐसे होते हैं जिनके कुछ विशेष मतलब होते हैं और यह टैटू हमारी जिंदगी पर भी अपना विशेष प्रभाव छोड़ते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टैटू के बारे में बताने जा रहे हैं।

1 सेमी कॉलन टैटू (Semi-Colon Wrist Tattoo )
इन दिनों यह सेमी कॉलन टैटू काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस टैटू का बेहद ही गहरा अर्थ है। इस टैटू में एक इंफिनिटी का साइन है, जो बताता है कि लाइफ में अभी कहानी खत्म नहीं हुई है। साथ ही यह टैटू आशा का भी प्रतीक है कि अभी भी हम हर काम को कर सकते हैं। अपनी पसंद के अनुसार से काम को दोबारा शुरू कर सकते हैं। यह टैटू लाइफ में नई उम्मीद को भर देता है।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist1Image Source: tumblr

2 तीर (Arrow)
इस टैटू का भी विशेष मतलब होता है। यह एक शान का प्रतीक है। तीर का टैटू बताता है कि आप अपने लक्ष्य और उद्देश्य के प्रति केंद्रित हैं। यह टैटू आपके लक्ष्य को प्रति आपके रुझान को भी दर्शाता है। साथ ही आपको सभी लक्ष्यों तक पहुंचने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist2Image Source: tattoobite

3 हमसा हैंड (Hamsa Hand)
यह एक बोहेमियन सिम्बल होता है। इन दिनों इसे बेहद पसंद किया जा रहा है। इस टैटू का मतलब होता है कि खुद को दुनिया की बुरी शक्तियों से दूर रखना। इस टैटू का आकार आपके बजट के अनुसार हो सकता है।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist3Image Source: askideas

4 कुछ शब्द (A Word)
आप अपने हाथ पर कुछ प्रेरक शब्द भी लिखवा सकती हैं। इस तरह के शब्दों को हाथ पर बार-बार देखने से आपकी लाइफ में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। आप में सकारात्मकता आ जाएगी। साथ ही आप पॉजीटिव एनर्जी से भर कर काम शुरू कर देंगे।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist4Image Source: etsystatic

5 साउंड वेव (Sound Waves)
साउंड वेव वाले टैटू को आप अपनी कलाई पर बनवा सकती हैं। इस टैटू को आप किसी की आवाज या किसी की हंसी की आवाज के प्रतीक के रूप में अपनी कलाई पर बनवा सकती हैं। इस टैटू को आप जब भी देखेंगी तो आपको उसकी याद आ ही जाएगी। यह टैटू बेहद ही भावनात्मक है।

10 inspiring and meaningftattoo designs for your wrist5Image Source: etsystatic

6 पक्षी वाला टैटू (Birds)
पक्षी वाले टैटू का मतलब ये होता है कि आप खुले आसमान में पंक्षियों की तरह से बेबाक उड़ना चाहते हैं। यह टैटू स्वतंत्रता का प्रतीक है। लोग क्या कहते हैं इस बात की आपको कोई चिंता नहीं है। बस आप अपने की दिल की सुनकर हर काम करती हैं।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist6Image Source: 3d-womentattoo

7 साहित्यिक अर्थ वाले टैटू (Tattoos with Literary Meanings)
इस तरह के टैटू का कोई साहित्यिक अर्थ होता है। आपको किसी मूवी में कोई लाइन पसंद आई तो आप उसको टैटू में लिखवा सकती हैं। अगर आपको किताबें पढ़ना बेहद पसंद है तो अपनी पसंदीदा किताब की कोई लाइन को टैटू की तरह अपने हाथ पर बनवा सकती हैं।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist7Image Source: menstattoos

8 कारपे डिएम (Carpe Diem)
इस टैटू का मतलब होता है कि आप अपने इस पल को रोक लो। यह एक लैटिन वाक्यांश है। जिसका अर्थ कि जिस अच्छी जिंदगी को आप जी रहे हैं तो बस यह पल अभी रुक जाए।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist8Image Source: deviantart

9 दुनिया का टैटू (The World Map Tattoo)
अगर आप दुनिया को घूमना चाहती हैं और आपको घूमना अच्छा लगता है तो आप इस टैटू का बनवा सकती हैं। यह टैटू आपको आपके सपने से जोड़े रखेगा। साथ ही आपको प्रेरणा भी देता रहेगा।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist9Image Source: pinimg

10 सी इस्ट ला वी (C’est La Vie)
इसका मतलब होता है कि हमारी जिंदगी छोटी सी है। जिंदगी के बुरे दिनों को भूल कर नई जिंदगी दोबारा से शुरू करनी चाहिए।

10 inspiring and meaningful tattoo designs for your wrist10Image Source: etsystatic

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments