10 लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन जो हर किसी की बन रही है पहली पसंद

-

हमारे देश की शादियों में मेंहदी लगाना काफी शुभ माना जाता है क्योंकि यह भी दुल्हन के सोलह श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा होता है। शादी हो या कोई धार्मिक कार्यक्रम इस दिन हाथों में मेंहदी का लगना काफी शुभ माना गया है। पहले समय में लोग मेंहदी के डिजाइन के बारे में उतना नही जानते थें। इसलिये उस दौरान वो शगुन को पूरा करने के लिए हाथों पर सिंपल सा गोला बना देते थे लेकिन अब समय काफी बदल गया है| तरह-तरह के लेटेस्ट डिजाइन हमें बाजारों में देखने को मिल सकते हैं। यदि आप भी मेहंदी की खूबसूरत और ट्रैंडी डिजाइन को लगाने के लिये सर्च कर रही है तो चलिए आज हम आपको बताते है कुछ लेटेस्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन जो आपको काफी पसंद आएंगे।

1. सिंपल साधारण मेंहदी डिजाइन

अधिकांश दुल्हनें अपने हाथो में सिप्ल साधारण सी मेहँदी लगाना ज्यादा पसंद करती है। इसलिये यह डिजाइन उनके हाथों की खूबसूरती बढ़ानें में काफी मदद कर सकती है।

2. अपनी उंगलियों को सजाना

View this post on Instagram

My next favourite Eid design by @ha.ya96

A post shared by Daily Henna Inspiration (@hennainspire) on

आप अपने हाथों के साथ उंगलियों की भी सुदंरता में चार चांद लगाना चाहती है ये उंगलियों को सुशोभित करने के लिये यह डिजाइन परफेक्ट है।

3. फूल जैसी गोलाकार डिज़ाइन बनाना

https://www.instagram.com/p/BcanVOgjQv_/

यह मेहंदी डिजाइन दुल्हनों कr पसंदीदा डिजाइनों में से एक है। हाथ में फूलों की रूप रेखा तैयार करके उसे खास लुद देना काफी अच्छी कला है। यह डिजाइन आपके हाथ को क्लासिक दिखने के साथ फैशनेबल लुक देती है।

4. सफेद मेहँदी

View this post on Instagram

Beautiful white henna @pratiwihennaart

A post shared by Daily Henna Inspiration (@hennainspire) on

View this post on Instagram

Henna @fusionfashionista

A post shared by Daily Henna Inspiration (@hennainspire) on

जो लोग ट्रेंडी डिज़ाइन के दीवाने हैं उनके लिये यह सबसे लेटेस्ट डिजाइनों में से एक है। आज के समय हर दुल्हन इन नये डिजाइन को ही लगाना ज्यादा पसंद करती है। क्योंकि यह नया, अनोखा है।

5. पर्सनलाइज़

यदि आप अपने मन के भालों को इसकमें जोड़ा चाहती है तो यह डिजाइन के द्वारा आप खास लुक दे सकती है।

6. जैल मेहँदी

इस जैल डिज़ाइन को आज़माकर आप अपनी दुल्हन मेहँदी को यादगार बना सकते हैं। यह डिज़ाइन परफेक्ट और खास है जो दुल्हन के लिए एकदम सही है।

7. एथेनिक मेहंदी डिजाइन

भले ही मार्केट में कितने ही नयी डिजाइनों का चलन आ जाए ।लेकिन कुछ दुल्हनें आज भी अभी भी अपने हाथों पारंपरिक और जातीय किस्म की मेहँदी को ही लगाना पसंद करती हैं क्योंकि ये डिज़ाइन परफेक्ट होते हैं और साथ ही प्रभावशाली भी होती हैं।

8. अपने डिजाइन में फूल बनायें

https://www.instagram.com/p/BXM6IJGAd4R/?utm_source=ig_embed

फ्लावर हमारे जीवन में रोमांस और प्रेम को बढ़ानें वाला रंग घोलते है। इस विशेष दिन में आप अपनी मेहंदी की डिजाइन में फूलों से बने कार को बनाने का प्रयास करें।

9. फ्यूजन फिक्स

View this post on Instagram

Henna @mehndiartist_hira

A post shared by Daily Henna Inspiration (@hennainspire) on

फ्यूजन फिक्स डिजाइन हमारी पारंपरिक डिजाइनों को जोड़ने के बारें में बताती है। इसलिये सभी दुल्हन इस मेहँदी डिजाइन को लगाना ज्यादा पसंद करती हैं इसके माध्यम से हम अपनी परंपरा को एक फैशनेबल तरीके से दिखाते हैं।

10. हाथों में भरी मेंहदी

यदि आप अपने हाथों में मेहँदी का पूरा लुक देखना चाहती है तो इन खूबसूरत डिज़ाइनों और पैटर्नों को अपने हाथ पर क्यों न लगायें। इससे आपका हाथ और अधिक सुंदर दिखेगा और आपके लुक को भी पूरा बनाने में मदद करेगा।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments