आजकल फैशन में टैटू का ट्रेंड जोरों पर है, जिसको देखो वहीं टैटू का दिवाना है, युवाओं में खासकर टैटू ने अपनी एक खास जगह बना ली है | वहीं बात अगर कप्लस की जाए तो उनमें भी टैटू को लेकर काफी क्रेज देखा जा सकता है | टैटू प्यार दिखाने का एक नया तरीका है, फिर चाहे वो किसी भी प्रकार को हो, अक्सर लोग अपने पार्टनर का नाम लिखवाकर या फिर उसके लिए कोई स्पेशल टैटू बनावा कर अपने प्यार का इजहार करते है | अगर आप भी अपने प्यार का इजहार टैटू से करने की सोच रहें है तो जानें कौन से टैटू के साथ करें अपने प्यार का इजहार
Image Source: popsugar
मिलती जुलती तस्वीर
कई कप्लस टैटू बनाते समय एक दूसरे से मिलती जुलती टैटू बनवाते हैं जोकि उन पर काफी प्यारा लगता है। इसके लिए आपको बस एक यूनिसेक्स टैटू का चयन करना पड़ता है। यकीन मानिए यह टैटू काफी कूल और अच्छा लगता है। अपने पार्टनर की सहमति से टैटू का चयन करें।
Image Source: epimg
ऐडजॉनिंग तस्वीर
इस तरह के टैटू में आप एक टैटू अपने हाथ या पैर पर बनवा सकती हैं और दूसरा अपने पार्टनर के हाथ में। यह टैटू आप दोनों के प्यार को बढ़ा देगा और इससे आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा । आप खुद सोचिए कि यह टैटू आप दोनों के बॉडी पार्ट पर कितना अच्छा लगेगा। लेकिन ध्यान रहे कि ऐसा करने से पहले अपने पार्टनर की राय जरूर ले लें।
Image Source: epimg
फ्रेसिस
इस तरह के टैटू में किसी भी तरह की कविता, फ्रेसिस और प्रोवर्ब होते हैं जिसको आप अपने बॉडी के किसी भी हिस्से में बनवा सकते हैं। इस कपल टैटू को आप आधे अपने हाथ में बनवाकर और आधे टैटू को अपने पार्टनर के हाथ में बनवा सकते हैं। यह देखने में काफी रोमांटिक लगता हैं। फ्रेसिस से जुड़ा यह टैटू आप दोनों के प्यार को मजबूत डोर की तरह बनाकर रखता है या आप यह भी कह सकते हैं कि यह टैटू आपको पूरा करता है।
Image Source: contrariwise
अलग अलग टैटू होना
इस तरह के टैटू में आप कुछ प्रसिद्ध चीजों की तस्वीर बनवा सकते हैं, जैसे मिकी और मिन्नी माउस। यह टैटू दिखने में काफी सुदंर लगते हैं। यह आपके प्यार को जोड़कर रखता है। इन श्रेणी में आपको आसानी से कई विकल्प मिल सकते हैं।
Image Source: 4.bp.blogspot
कोई ऐसी चीज जो आपको उनकी याद दिलाए
ऐसे टैटू में आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चीज का टैटू बनवा सकते हैं। जैसे मान लीजिए आपके पार्टनर को बाइक्स का अधिक क्रेज हैं तो आप अपने शरीर के हिस्से में उनको अपना प्यार दिखाने के लिए बाइक्स का टैटू बनवा सकते हैं। ऐसे ही आपके पार्टनर भी आपके पसंदीदा चीजों को अपने शरीर के हिस्सों में बनवा सकते हैं।
Image Source: tattoomagazine
इस कपल टैटू को बनवाने से पहले आप इसकी पहल अपने पार्टनर से जरूर कर लें। ऐसा भी ना हो कि आपके पसंद किए गए यह टैटू उन्हें पसंद ही ना आए। ऐसे में जरुरी है कि आप टैटू का चयन करने से पहले अपने पार्टनर से उनकी मर्जी के बारे में पूछ लें।
Image Source:i.ytimg
ऊपर बताए हुए कपल टैटू हमारे कुछ विचार हैं, आप इसमें अपने कुछ विचार जोड़ भी सकते हैं। ध्यान रहे कि यह टैटू परमानेंट होंगे तो इसमें अपनी राय रखने का आपको पूरा पूरा हक है। टैटू बनवाते समय किसी भी तरह कि जल्दबाजी ना करें।