Home मेकअप बरसात के दिनों में अगर नेल पेंट लगाती हैं, तो बरतें ये...

बरसात के दिनों में अगर नेल पेंट लगाती हैं, तो बरतें ये सावधानियां

0

महिलाओं को सजना-सवंरना अच्छा लगता हैं। वह अपनी आंख, होंठ, चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप करती हैं और इसी मेकअप का एक अभिन्न हिस्सा हैं- नेल पेंट। अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं नेल पेंट लगाती हैं। गलत तरीके से लगाएं गए नेल पेंट से नाखून और हाथ भद्दे दिखते हैं। आइए जानते हैं बरसात के दिनों में नेल पॉलिश लगाते समय ध्यान रखने योग्य कुछ बातें..

यह भी पढ़ें – इन 6 बेहतरीन तरीकों से अपने नेल पेंट को बनाए रखें लंबे समय तक

1. नाखूनों को साफ और सूखा रखें (Keep nails clean and dry)-

ध्यान रखें कि नेल पेंट लगाते समय आपके नाखून पूरी तरह सूखे हों, तब ही नेल पेंट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा नेल पेंट लगाने से पहले नाखूनों को अच्छी तरह से शेप करें।

Keep nails clean and dryimage source:

2. नाखूनों पर पहले ट्रांसपेरैंट बेस कोट का प्रयोग करें (Use of Transparent Base Coat on First Nail)-

नाखूनों को अच्छे तरीके से शेप देने के बाद पहले एक ट्रांसपेरैंट बेस कोट लगाएं। इसे इस्तेमाल करने के लिए ट्रांसपेरैंट नेल पेंट को ब्रश से नाखूनों के बीच में लगाएं फिर नाखूनों पर दो अलग हिस्सों में एक-एक कोट लगाएं।

image source:

यह भी पढ़ें – इस तरह बनाएं होममेड नेल पेंट रिमूवर

3. नेल पेंट को सूखाने के लिए बर्फ के पानी का उपयोग करें (Use of ice water to dry nail paint)-

आप हमेशा अच्छे क्वालिटी के नेल पेंट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आपकी नेल पॉलिश अच्छी क्वालिटी की नहीं हैं, तो ऐसे में आप नेल पॉलिश लगाने के बाद बर्फ के पानी में अपनी उंगलियों को डुबाएं इससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी तरह से सेट हो जाएगी और शाइन भी करेगी।

image source:

4. नेल पेंट रिमूवर का प्रयोग (Use nail paint remover)-

अगर आपका नेल पेंट नाखूनों से बाहर किनारों पर लग गया हैं, तो उसे साफ करने के लिए आप नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें, जिससे आपके हाथ खूबसूरत और नेल पॉलिश अच्छी तरह साफ दिखें।

image source:

यह भी पढ़ें – ये नेल पेंट आपको देते हैं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version