Home मेकअप लिपस्टिक को अपने फेस पर लंबे समय तक ठीक रखने के लिए...

लिपस्टिक को अपने फेस पर लंबे समय तक ठीक रखने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

0

चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए महिलाएं आंखों के लिए, गालों के लिए, होठों के लिए अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ऑफिस जाना हो या पार्टी में, मेकअप करना तो बनता ही हैं। इन सभी में लिपस्टिक का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान हैं। लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा लगता हैं, परन्तु लिपस्टिक की चमक को अपने होठों पर लंबे समय तक बरकरार रखना भी एक चुनौतीपूर्ण काम हैं। लेकिन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप लिपस्टिक को पूरे दिन तक बनाएं रख सकती हैं…

यह भी पढ़ें – बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो जरूर ट्राई करें यह पांच रंग की लिपस्टिक

1. अपने होठों की मृत कोशिकाओं को हटाएं (Remove the dead cells of your lips)-

यदि आपके होठ ज्यादा सूखते हो तो होठों पर रूखी परत हो जाती है, जिसे हटाने की जरूरत होती हैं। इसके लिए नरम एक्सफोलीएटर को अपने होठों पर लगा दें, फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद अपने होठों पर लिपस्टिक लगाएं।

Remove the dead cells of your lipsimage source:

2. लिप लाइनर का उपयोग करें (Use lip liner)-

अपने होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले एक अच्छे लिप लाइनर से होठों के किनारों को कलर करें। इसे करने के बाद लिप लाइनर के रंग से कुछ हल्के कलर की लिपस्टिक समान रूप से अपने होठों पर लगाएं। इस तरह की लिपस्टिक आपके होठों पर दिनभर बनी रहेगी।

image source:

यह भी पढ़ें – पिंक लिप्स पाने के लिए इस तरह बनाएं होममेड लिपस्टिक

3. प्राइमर लगाएं (Use primer)-

जैसे आप अपने चेहरे का मेकअप करते समय प्राइमर का उपयोग करती हैं ताकि ये प्राइमर मेकअप के लिए चिकनी सतह प्रदान कर सकें। ठीक इसी तरह होठों को भी एक प्राइमर की जरूरत होती हैं। प्राइमर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाने से यह लंबे समय तक आपके होठों पर बनी रहेगी।

image source:

4. ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें (Use blotting paper)-

लिपस्टिक की एक परत अपने होठों पर लगाएं फिर अपने होठों के बीच ब्लोटिंग पेपर या टिश्यू पेपर को कुछ सेकंड तक रखकर दबाएं। यह आपके होठों से अतिरिक्त तेल सोख लेता हैं। एक बार फिर लिपस्टिक को अपने होठों पर लगाएं। इस तरह लिपस्टिक आपके होठों पर लंबे समय तक बनी रहेगी।

image source:

यह भी पढ़ें – पाना चाहती है परफैक्ट लुक तो ट्राई करें ये लिपस्टिक

5. लंबे समय तक बनी रहने वाली लिपस्टिक (Long-lasting lipstick)-

मैट और वॉटर प्रूफ लिपस्टिक का प्रयोग करें। क्रीमियर उत्पादों से बचना चाहिए क्योंकि इनका रंग आसानी से फिका पड़ जाता हैं।

image source:

6. लिपस्टिक लगाने के सही तरीकों का पालन (Follow the correct methods of applying lipstick)-

एक शानदार रूप पाने के लिए लिपस्टिक को ब्रश की सहायता से ठीक ढंग से लगाएं। ब्रश को आगे पीछे स्वाइप करें। लिपस्टिक को होठों के कोनों से शुरू करके बीच तक लगाएं। इस प्रक्रिया को अपनाने से लिपस्टिक आपके होठों पर देर तक बनी रहेगी।

image source:

यह भी पढ़ें – इस शादी के सीजन आपको खूबसूरत बना देंगे यह 6 डार्क लिपस्टिक शेड

7. इसे भी अपनाएं (Take it too)-

यदि लिपस्टिक आपके होठों पर से बाहर की ओर फैलती हैं तो इसे रोकने के लिए आपको ब्रो जैल या कंसीलर पेन की जरूरत होगी। इसे अपने होठों के चारों ओर लगा दें और ब्रो जेल का उपयोग करके लिपलाइनर की तरह होठों पर आउटलाइन खींच दें। इससे आपकी लिपस्टिक देर तक बनी रहेगी।

image source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version