इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

-

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना जाने कितना जोखिम उठाने को तैयार हो जाते है लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा पाने में असमर्थ रहते है ज हम आपको बता रहे है शरीर की कैलोरी को बर्न करने के वो असान तरीके जिसें आप बिना किसी मेहनत के वजन को कम कर सकते है। इस तरीकों को अजमाने के लिए ना तो आपको थान महसूस होगी, ना ही पसीना बहाने की जरूरत है। आइए जानते है वो असान तरीके

1. च्युइंग गम खाएं 

Ways To Burn Calories1

हर किसी को च्युइंग गम चबाना काफी अच्छा लगता है। लोग इसे अपने मुंह के स्वाद को ठीक करने के ले लेते है लेकिन क्या आप जानते है कि आपके द्वारा चबाया जाने वाला बबलगम सीधे आपकी चर्बी को कम करने का काम करता है। यह आपके शरीर की कैलोरी को बर्न करने का सबसे अच्छा उपचार है।

2. साइकिल चलाना

Ways To Burn Calories2

आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ आसपास की जगहों पर सिकिल से जाना पसंद करतेहै। इसके अलावा हर छोटे बड़े काम पैदल ना जाकर साइकिल पर जाकर ही करते है लेकिन क्या आप जानते है कि साइकिल चलाने से आप 30 मिनिट में 210 कैलोरी बर्न कर लेते है। साइकिल चलाने से मांसपेशियों में खीचाव आता हिलाता है। जो बहुत अधिक कैलोरी जलाने में मदद करता है।

3. सीढ़ियों का उपयोग करें

Ways To Burn Calories3

जब आप ऑफिस जा रहे होते है तो लिफ्ट के इंतजार में अपना समय बर्बाद ना करके सीढ़ियां चढ़कर अपने पड़ाव तक जाने की कोशिश करें। सीढ़ियों का उपयोग करने से आप हर मिनट में 7-10 कैलोरी जला सकते हैं। इससे आपके पैरों की मांसपेशियों में खीचाव आएगी। और पैरों की चर्बी तेजी से कम होगी।तो अगली बार आप लिफ्ट से नही बल्कि के सीढ़ियां का उपयोग करें।

4. खूब हँसें

Women laughing together

हम सभी जानते हैं कि हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके शरीर के वजन को भी कम करने में मदद करता है हंसने से आपको औसतन 1.3 कैलोरी / हर मिनट में जलने में मदद करती है।

5. मेडिटेशन करें 

Ways To Burn Calories5

मेडिटेशन हमारे शरीर की कैलोरी को बर्न नहीं कर सकता है लेकिन यह तनाव (कोर्टिसोल लेवल) को कम करने में मदद करता है जो आपकी कैलोरी-बर्निंग क्षमता को बेहतर बनाता है। इसलिए हर दिन ध्यान करने के लिए कुछ समय अवश्य निकालें।

6. खाना बनाना

Woman seasoning food

शरीर के वजन को कम करने के लिए अपने आप को घर के कामों में व्यस्त रखना काफी अच्छा होता है। ऐसे में यदि आप घर पर रहकर खाना बनाते है तो इससे आप 45 मिनट में 102 कैलोरी जला सकते है।

7. मिर्च का सेवन

Ways To Burn Calories7

हरी मिर्च का सेवन करना स्वास्थ के लिए अच्छा होता है लेकिन क्या आप जानते है कि इससे आपका वजन भी कम होता है। आपने देखा होगा कि जब आप मिर्च का सेवन करते है तो शरीर में तेजी से गर्मी बढ़ती है।इससे पसीना निकलने लगता है। जो इस बात का संकेत देताहै कि आपके शरीर की कैलोरी-बर्न हो रही है।

8. कुछ ना कुछ करते रहें

Ways To Burn Calories8

रात के खाना खाने के बाद आप सीधे जाकर सोएं ना, बल्कि हाथों पैरों को हिलाकर किछ ना कुछ गतिविधियां कर रहें। टी.वी. देखते हुए हिले-ढुले या फिर कोई बोर्ड गेम खेलें, कुछ पढ़ें या गपशप करें कोई मज़ेदार गतिविधि करें, ऐसा करने से आप 60 मिनिट = 200 कैलोरी बर्न कर सकते है।

9. चलते चलते बात करें

Ways To Burn Calories9

हम सभी लोग अक्सर चलते चलते सेल फोन पर बात करते है तो उस समय आप बातचीत ही नही कर रहे होते है बल्कि अपने वजन को भी कम करते है। चलते चलते फोन पर बात करने से आप 50-100 कैलोरी से आसानी से कम कर सकते है।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Recent comments