जाने 10 सस्ते सौंदर्य टिप्स के बारे में

-

हर महिला के लिए ऐसा जरूरी नहीं है कि वह इंस्टाग्राम डिवास की तरह महंगे मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। कभी कभी हम महंगे प्रॉडक्ट्स को नहीं खरीद पाते। लेकिन कोई भी त्वचा के मामले में जोखिम नहीं लेना चाहता। अगर कभी ऐसा हो जाता है तो हम बुरी तरह से टूट जाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि त्वचा की हर परेशानी का समाधान सिर्फ महंगे प्रॉडक्ट के पास ही हो। हम अपने अनुभव के हिसाब से आपको बता रहे हैं कि कुछ सस्ते प्रॉडक्टस इतने भी बुरे नहीं होते। वास्तव में वह बाकि मेकअप प्रॉडक्ट्स से अधिक अच्छे और सस्ते होते हैं। तो इस बात को लेकर आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते और आसान ट्रिक्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप सुंदर दिख सकती हैं। इसके लिए हमें किसी एक्पर्ट के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप यही से मेकअप से जुड़ी सारी बाते जान सकती हैं।

वैसलीन हर चीज के लिए कारगर-

आप जब भी कुछ खरीदने सुपरमार्केट जाएं तो वैसलीन जरुर खरीद लें। क्योंकि आप वैसलीन का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकती हैं जैसे त्वचा के रुखेपन के लिए और मेकअप को उतारने के लिए भी ये बेहतर रहता हैं। ज्यादातर मेकअप रिमूवर के दाम थोड़े ज्यादा होते हैं, ऐसे में वैसलीन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता हैं क्योंकि इसे इस्तेमाल करना आसान और किफायती हैं। इसके अलावा आप इसका उपयोग फटे हुए होठों के लिए कर सकते हैं। इसके लिए एक साफ सा टूथब्रश लें और वैसलीन लगाकर हल्के हाथ से रगड़े। इसके बाद टिशू पेपर की मदद से अतिरिक्त वैसलीन को हटा कर लिप बाम लगा लें।

Cheap-Beauty-Tips1 (1)Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

पाउटी होठों की चाहत रखते हैं-

अगर आप भी उन लड़कियों में से एक हैं जो इंस्टाग्राम में और लड़कियों के पाउटी होठ देखकर जलन महसूस करती हैं। तो अब आपकी चिंता दूर हो जीएगी.. बाजार में कई ऐसे उत्पाद होते हैं जो दावा करते हैं कि इसे लगाने से आपके लिप्स में सुधार आएगा और उन सब में दालचीनी मौजूद होती हैं। इसलिए अपने रुपयों की बचत करें और सिर्फ एक दालचीनी का तेल खरीद लें। इसमें थोड़ा सा लिप बाम मिक्स करें और फिर होठों पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको कुछ ही दिन में होठों  में सुधार दिखेगा।

Cheap-Beauty-Tips2Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

3 मुंहासों के लिए लौंग का तेल-

मुंहासे उन समस्याओं में से एक है जो कि हर किसी को होते रहते हैं। इस समस्या ने किसी को भी नहीं बख्शा है। कोई भी महिला ऐसी नहीं है जिसने मुंहासे का अनुभव नहीं किया हो। लेकिन अगर आप इसका समाधान करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको काफी अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा मेकअप के बिना घर से निकलना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होता हैं। इसके लिए आपको मेकअप से बचने की जरूरत नहीं हैं। इसके लिए आप लौगं के तेल की कुछ बूंदों के साथ फाउंडेशन और बी बी क्रीम को मिला लें। इसके बाद आप जब कभी इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो लौगं का तेल जरूर मिला लें। इससे चेहरे में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और फिर चेहरे पर कम ही मुंहासे होंगे।

Oil of cloves close-up on the table. horizontal top viewImage Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

4 अपने ब्रॉन्जिंग टिंट को बाहर निकालें-

अपने महंगे लिक्विड फाउंडेशन को ब्रॉन्जिंग टिंट के साथ मिक्स कर लें आप सोच रही होंगे, कि ऐसा क्यों। इस मिक्शचर के दो उद्देश होते हैं। सबसे पहले, मिश्रण आपकी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक तरह से धूप से बचाता है और दूसरा यह है कि यह आपके महंगे प्रॉडक्ट्स की लाइफ को बढ़ाता हैं। लेकिन भूले नहीं कि आपको इसके लिए आपको एक ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके स्किनटोन से दो तीन शैड्स डार्क हो।

Cheap-Beauty-Tips4

5 कंडीशिनिंग के लिए बदले शैविंग क्रीम-

हम इस बात से अच्छी तरह अवगत है कि वैक्सिंग का मतलब होता है शरीर के अनचाहे बालों को हटाना। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी फंग्शन में जाना होता है, लेकिन समय कम होने की वजह से हम पार्लर जाकर अनचाहे बालों को हटा नहीं पाते हैं। लेकिन हम पार्टी में इन बालों के साथ जाना भी पसंद नहीं करते हैं। इसके लिए शेविंग क्रीम खरीदने का विचार बनाती हैं। लेकिन इसकी जगह आप बाजार जाकर एक कंडीशनर खरीद सकती हैं। तो आप भी कंडीशनर के इस्तेमाल से अपने शरीर को कोमल और मुलायम बना सकती हैं।

Cheap-Beauty-Tips5Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

6 जॉनसन नो मोर टियर्स शैम्पू मेकअप रिमूवर्स –

महंगी कीमत देखकर कोई भी मेकअप रिमूवर्स को खरीदने के मुड में नहीं रहता। हम जानते है कि ऑलिव ऑयल मेकअप रिमूवर्स के शौकिन हैं। लेकिन यह ट्रिक सिर्फ ऑयली त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं हैं। इसलिए आप इसकी जगह जॉनसन एंड जॉनसन के नो मोर टियर्स बेबी शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल सिर्फ चेहरे के मेकअप को हटाने के साथ साथ आंखों के मेकअप को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं। इसकी सबसे बेहतरीन बात यह है कि यह महंगे मेकअप रिमूवर्स से काफी सस्ता होता हैं।

Cheap-Beauty-Tips6Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

7 डू इट योरसेल्फ मैट लिपस्टिक

क्या आपके पास कोई मैट लिपस्टिक है, अगर नहीं और आप उसे खरीदना चाहती हैं, तो ऐसे में आप अपने लिपस्टिक को मैट लिपस्टिक की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी रोजाना इस्तेमाल करने वाली लिपस्टिक लगाने के बाद उसमें पाउडर लगाकर कुछ देर बाद उसे एक टिशू रख दें। अगले स्टेप में आप अपने होठों पर एक टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस को कोट्स के बीच लगाते रहें। इससे आपकी रोजाना इस्तेमाल करने वाली लिपस्टिक एक मैट लिपस्टिक की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं और यह लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती हैं।

Cheap-Beauty-Tips7Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

8 न्यूड लिप्स

कौन नहीं चाहता कि उनके होंठ बिना किसी लिपस्टिक के सुंदर लगें। लेकिन हम एक न्यूड लिपस्टिक के निवेश में लगे रहते हैं। अपने होठों पर आप चीनी और जैतून का तेल का उपयोग कर सकती हैं। इसके बाद आप लिक्विड फाउंडेशन और लिप ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके बाद फाउंडेशन को आप अच्छे से सेट कर सकती हैं। इसके बाद कुछ देर इंतजार करें। इसके बाद इस न्यूड टैक्नीक को आप लगा कर अपने होठों को न्यूड लुक दें सकती हैं।

Cheap-Beauty-Tips8Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

9 बेकिंग सोडा ट्रिक

इस बात को हर कोई जानता है कि बेकिंग सोडा लगभग हर त्वचा की समस्या का हल करने का समाधान होता है। इसके लिए बस आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर आप अपना चेहरा अच्छे से साफ कर सकती हैं। इसी के साथ अगर आप अपने बालों को साफ करना चाहती हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी के साथ अगर आप अपने दातों को साफ करने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर इस पेस्ट से अपने दांतों को चमका सकती हैं। इससे आपके दांत सफेद हो जाते हैं।

Cheap-Beauty-Tips9Image Source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

10 शहद

शहद एक ऐसा पदार्थ है जो कि खाने के अलावा सौंदर्य के भी बहुत काम आता है। इसके कई सारे लाभ है, जिसमें त्वचा, बाल और शरीर के लाभ भी मौजूद है। बालों को रोजाना इस्तेमाल करने वाले शैम्पू की तरह धोने के बाद अपने बालों में शहद को लगा लें। कुछ देर तक इसे मसाज करने के बाद बालों को अच्छे से धो लें। जब कभी आपके बाल रूखे और बेजान हो जाए तो उनमें यह ट्रिक का इस्तेमाल करें। आप शहद को एक फेसपैक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वह लोग जो अक्सर स्वि‍मिंग पुल में नहाते हैं, उन्हें इस ट्रिक को नहाने से पहले इस्तेमाल करनी चाहिए। आप शहद को एक फेसपैक के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी के साथ आप इसमे नींबू या दही के साथ मिलाकर इसको अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। शहद में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो पिंपल को खत्म करता हैं।

Cheap-Beauty-Tips10Image source :https://kblog.s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/

चलिए देखते हैं कि इन सुझावों का इस्तेमाल कर आप कितने पैसे बचाते हैं।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments