काली चाय के 10 सौंदर्य लाभ

-

काली चाय दुनिया भर में सबसे अधिक पी जाने वाली चाय है। काली चाय में एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम, पोटेशियम, टैनिन, जिंक और विटामिन होते हैं, जो लगभग हर तरह की चेहरे और त्वचा से जुड़ी परेशानियों से फायदा दिलाता है। आइए आपको बताते हैं कि काली चाय कैसे आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में मददगार होती हैं।

काली चाय दुनिया भर में सबसे अधिकImage Source: onlymyhealth

1. झुर्रियों को कम करता है

काली चाय में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को नरम और कोमल रखने में मदद करता है। काली चाय में एंटी एजिंग के गुण होते हैं, जिससे त्वचा अपनी उम्र से कम लगने लगती हैं। जिस कारण झुर्रियां और उम्र बढ़ने के संकेत से लड़ने में मदद मिलती है।

woman showing by index finger the wrinkles on her foreheadImage Source: medrevita

2.  सूजन भरी आंखों से छुटकारा

काली चाय में कैफिन होता है जो सूजी हुई आंखों को ठीक करने में काम आती है। इसके लिए चाय के दो बैग को गर्म पानी में उबाल लें और इसके बाद इस इस पानी को पंद्रह मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। एक बार जब पानी गर्म हो जाए तो आंखों पर इन बैग को रखकर आराम करें। इस तरह से आखों की सूजन कम हो जाती हैं।

Relieves puffy eyesImage Source: 3.bp.blogspot

3. बेजान बालों के लिए समाधान

काली चाय में पोलीफेनोल, विटामिन सी और ई की मात्रा अधिक होती हैं जो आपके बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में काफी मददगार होता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बालों का बचाव होता है। काली चाय बालों को मजबूत बनाने में भी काफी मददगार होता है।

Recuperates dull hairImage Source: wallpaperhd

4. बालों के झड़ने से राहत

काली चाय से बालों का झड़ना कम होता है। काली चाय में कैफीन की मात्रा होती है जो बालों के झड़ने को कम करने में मददगार होती हैं। इसके लिए पीसी हुई काली चाय से बालों को सप्ताह में दो बार धो लें, इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना तो कम होता ही है, इसी के साथ बाल मजबूत भी होते हैं।

Fights hair lossImage Source: googleusercontent

5. सेल्यूलाईट को कम करता है

अगर आप सेल्युलाईट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप काली चाय के पानी से स्नान कर सकती हैं। काली चाय शरीर को टोन करती है और इस तरह से सेल्यूलाईट भी कम कर देता है।

Reduces celluliteImage Source: youqueen

6. ब्लेमिशिंग को कम करता है

काली चाय में टैनिन एसिड होता है, जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ने में मददगार होता है। इतना ही नहीं यह त्वचा के बैक्टीरिया से भी लड़ने में मददगार होता है। काली चाय को चेहरा साफ करने के बाद एक टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Reduce blemishesImage Source: static.wixstatic

7. पैरों की बदबू को दूर करता है

पैरों से बदबू आना बहुत ही शर्मनाक स्थिति होती है। अगर आप भी इस परेशानी से जुझ रही हैं तो ऐसे में आप काली चाय का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें और इसे ठंडा करने के लिए कुछ समय के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी में अपने पैरों को डुबा लें। चाय के इस्तेमाल से बैक्टीरिया से छुटकारा मिल जाता है और पैरों में से आने वाली गंद से छुटकारा मिल जाता है।

Eliminates foot odourImage Source: s.hswstatic

8. सनबर्न को सही करता है

काली चाय के पानी को ठंडा कर इसका इस्तेमाल करने से टैनिग कम होती है। इसके लिए चाय पत्ती को उबाल कर के पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें और जब यह पानी ठंडा हो जाए तो एक तौलिया इस पानी में डुबाकर जले हुए टैनिग वाली जगह पर लगा सकती हैं।

Treats sunburnImage Source: www.elle.es

9.  एक आफ्टर शेव की तरह

अगर वेक्सिंग करने के बाद आपके पैर लाल हो जाते हैं तो ऐसे में उस दर्द से छुटकारा भी पाने के लिए आप काली चाय को ठंडा कर पैरों में इस्तेमाल कर सकती हैं। काली चाय में टैनिन होती है जो आपके दर्द को शांत कर देती हैं।

As an after shaveImage Source:herchannel

10. हेयर कलर का लंबे समय तक टिकना

काली चाय बालों को डाई करने का एक बढि़या विकल्प है। काली चाय आपके बालों को एक वाइब्रेंट रंग और चमक देती है। हालांकि यह बालों के सफेद रंग को नहीं छिपा पाता लेकिन यह बालों का रंग बढ़ाने के रूप में एक महान काम करता है।

Hair colour enhancerImage Source: afyat

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments