बॉलीवुड के ये खूबसूरत और मशहूर रोमांटिक गाने जो आपको दिलाएंगे उनकी याद

-

दो प्यार करने वालों के लिए रोमांस एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से वो अपने पार्टनर को अपना बेशुमार प्यार व्यक्त कर सकते हैं। बॉलीवुड में अपने कैरियर के दौरान कई कलाकार स्क्रीन पर रोमांस कर चुके हैं। स्क्रीन पर रोमांस करते समय स्क्रीन पर कई गाने सुनने को मिलते हैं, यह गाने इतने मनभावन और दिल को छू जाने वाले होते हैं, कि हम बहुत आसानी से उनसे प्यार हो ही जाता है ।

आइए आपको हम आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही रोमांटिक गानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सुनकर आपको एक बार फिर से उनसे प्यार हो जाएगा। बॉलीवुड के यह गाने आपने जरूर सुने होंगे और इन्हें सुनकर अपने पार्टनर को याद भी खूब किया होगा।

यह भी पढ़ेःबॉलीवुड के इन 8 कलाकारों ने एक्टिंग के साथ ही दूसरे क्षेत्र में दिया अपना शत प्रतिशत

1. अभी ना जाओ छोड़कर (Abhi Na Jao Chhodkar)

https://youtu.be/Fi6F-MvyzNc

यह गाना बॉलीवुड के बेहद रोमांटिक सॉन्ग्स में से एक है। यह गाना फिल्म हम दोनों (1961) का है, जिसमें देव आनंद और साधना ने अहम भूमिका निभाई थी।

2. तुम हो (Tum Ho)

फिल्म रॉकस्टार (2011) का यह गाना उस समय पूरे सालभर रोमांटिक सॉन्गस की लिस्ट में सबसे ऊपर था। इस गाने में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने अदाकारी दिखाई।

यह भी पढ़ेः जानें साउथ इंडियन महिलाओं की खूबसूरती का राज…

3. ये हंसीं वादियां (Yeh Haseen Wadiya)

यह रोमांटिक सॉन्ग ए आर रहमान द्वारा कमपोज किया गया था। यह गाना फिल्म रोजा (1992) में फिल्माया गया था।

4. मेरे सामने वाली खिड़की में (Mere Saamne Wali Khidki Mein)

यह गाना फिल्म पड़ोसन (1968) का है, जिसमें किशोर कुमार, सुनील दत्त और सायरा बानू ने काम किया।

5. जरा जरा बहकता है (Zara Zara Bahekta Hai)

यह गाना अब तक के सारे रोमांटिक सॉग्स में से मेरा फेवरेट रहा है। यह गाना फिल्म रहना है तेरे दिल (2001) का है। यह गाना दिया मिर्जा और आर माधवन पर फिल्माया गया है।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड की हसीनाओं के फिट रहने का राज हैं बाजरे की रोटी

6. पहला नशा ( Pehla Nasha)

यह रोमांटिक सॉन्ग फिल्म जो जीता वही सिकंदर 1991 का है। इस गाने में आमिर खान, आयशा जुल्का और पूजा बेदी ने काम किया।

7. कुछ ना कहो (Kuch Na Kaho)

https://youtu.be/lIWy295Gb3o

यह गाना फिल्म 1942 अ लव स्टोरी (1994) का है, जिसमें अनिल कपूर के साथ मनिषा कोइराला ने काम किया।

8. पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Pass)

https://youtu.be/AMuRRXCuy-4

इस रोमांटिक सॉन्ग में धर्मेंद्र और राखी गुलजार ने फिल्माया है। यह गाना फिल्म ब्लैकमेल (1973) का है।

यह भी पढ़ेः इन बॉलीवुड फिल्मों को हॉलीवुड में किया गया कॉपी

9. मोह मोह के धागे (Moh Moh Ke Dhaage)

यह गाना फिल्म दम लगा के हाइशा (2015) का है, इस फिल्म में आयुशमान खुराना और भूमि पेडनेकर ने काम किया।

10. दो दिल मिल रहे हैं (Do Dil Mil Rahe Hai)

यह रोमांटिक सॉन्ग फिल्म परदेस (1997) का है, जिसमें शाहरुख खान और महिमा चौधरी ने काम किया है।

11. बाहों की दरमिया (Bahon Ke Darmiyaan)

इस सुपर रोमांटिक सॉन्ग में सलमान खान और मनीषा कोइराला ने काम किया था। इस फिल्म का नाम खामोशिया (1996) है।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड के इन स्टार भाई-बहन की शक्ल करती हैं एक दूसरे से काफी मैच

12. तुम ही हो (Tum Hi Ho)

यह रोमांटिक सॉन्ग फिल्म आशिकी 2 (2013) का है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर रोमांस करते हुए नजर आते हैं।

13. दिल क्यों ये मेरा (Dil Kyun Yeh Mera)

यह गाना फिल्म काइट्स (2010) का है, जिसमें रितिक रोशन और बारबरा मोरी ने काम किया।

14. इश्क बुलावा ( Ishq Bulaava)

यह गाना फिल्म हंसी तो फंसी फिल्म का है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने काम किया।

यह भी पढ़ेः आखिर क्यों युट्यूब पर छाई हुई है ढिंचैक पूजा

15. राबता (Raabta)

यह गाना फिल्म एजेंट विनोद (2012) का है, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर ने काम किया।

16. होशवालो को खबर क्या (Hoshwalo Ko Khabar Kya)

इस रोमांटिक सॉन्ग को मशहूर गायक जगजीत सिंह ने अपनी आवाज दी। यह गाना आमिर खान और सोनाली ब्रिंदे पर फिल्माया गया था। यह फिल्म सरफरोश 1999 का है।

17. ओ हारेया मैं दिल हारेया (Haareya)

हाल में आए इस गाने को आयुश्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया था। यह फिल्म मेरी प्यारी बिंदू (2017) का है।

यह भी पढ़ेः शादी के लिए इन सितारों ने की थी अपने परिवार से बगावत

18. कभी कभी मेरे दिल में (Kabhi Kabhi Mere Dil Mein)

https://youtu.be/o-j2hFfLOSE

यह गाना फिल्म कभी कभी (1976) का है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा ने काम किया।

19. गुलाबी आंखे (Gulabi Aankhein)

यह गाना फिल्म द ट्रेन (1970) में था। इस गाने में राजेश खन्ना और नंदा ने रोमांस किया।

20. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)

https://youtu.be/6oTWAU6ee4U

यह रोमांटिक सॉन्ग फिल्म 1942 अ लव स्टोरी (1994) का है। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ मनिषा कोइराला ने काम किया।

बॉलीवुड के इन गानों को आप भी एक बार जरूर सुनें।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments