गर्मियों में अपनाएं ये 5 वॉटरप्रुफ मस्कारा

-

हर लड़की अपनी आंखों को सजाने उन्हें खूबसूरत दिखाने के लिए क्या क्या नहीं करती। ऐसे में मस्कारा एक ऐसी चीज है जिसके बिना आंखों के मेकअप की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह एक ऐसा सौदा है जो आपके रूप को बदलने का दम रखता है। ऐसे में देखा जाता है की लड़कियों को अच्छे मस्कारा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है की वह कैसे और किस तरह मस्कारा के बारे में पता लगा सकें। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए गर्मियों के हिसाब से बेस्ट वॉटरप्रुफ मस्कारा ढूंढ रही हैं तो आज हम आपकी ये समस्या आसान कर देते हैं।

हर लड़की अपनी आंखों कोImage Source: makeupgeek

वैसे भी गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में मस्कारा का वॉटरप्रुफ होना बहुत जरूरी है। जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं की एक मस्कारा ही जिससे आंखों का खूबसूरत बनाया जा सकता है। ऐसे में सही प्रोडक्ट का चयन करना भी इतना ही जरूरी है। क्योंकि बेशक आप उपर से नीचे तक पूरे परफेक्ट तरीके से तैयार हो जाएं लेकिन कभी अगर गलती से बारिश की एक बूंद भी आपके उपर गिर गई तो आपकी पूरी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए हमें लगता है की इन गर्मियों में आपको बेस्ट मस्कारे के बारे में पता होना चाहिए जो कि बिना फैले एक लंबे वक्त तक टिके रहें तो चलिए आज हम इस गर्मियों के लिए 5 बेस्ट वॉटरप्रुफ मस्कारा के बारे में बताते हैं….

1.मैबलाइन कोलोस़ल वॉल्यूम एक्सप्रेस वॉटरप्रुफ मस्कारा
यह मस्कारा हमारे अनुसार सबसे बेस्ट अल्ट्रा व़ॉटरप्रुफ मस्कारा है। जो की एक लंबे समय तक एक सुंदर तरीके से आई लैशेज की कर्लिंग और उन्हें नई परिभाषा देता है। इसको लगाने से पलकों पर कोई परत नहीं बनती है साथ ही इसको लगाने से पलकों और आंखों में किसी भी प्रकार की कोई जलन भी पैदा नहीं होती है। अगर इसको सही तरीके से लगाया जाए तो यह पूरे आई लैशेज को अच्छे से कवर कर लेता है। साथ ही बता दें की यह सिर्फ काला ही नहीं बल्कि जेट काला है जो की भारतीय आंखों के अनुसार एकदम परफेक्ट है। साथ ही वॉटरप्रुफ होने के कारण यह बिल्कुल भी फैलता नहीं है।

Maybelline Colossal Volum’ Express Waterproof MascaraImage Source: 1.bp.blogspot

2. अल्टीम प्रो जेल वॉटरप्रुफ मस्कारा
यह जेट ब्लैक मस्कारा है जिसे सुखने में ज्यादा समय बिल्कुल नहीं लगता है। इसके एक कोट में ही सुपर सक्षम मिश्रण है। जो कि आपके खूबसूरत आंखों को परिभाषित करने के लिए काफी है। मस्कारा को लगाने के लिए आपको ज्यादा स्ट्रोक लगाने की जरूरत नहीं होती है। इसका एक स्ट्रोक ही आई लैशेज को अच्छी वॉल्युम देने का काम कर देता है। जो लड़कियां इसका इस्तेमाल करती है वह अच्छी तरह से इसके गुणों से वाकिफ है की कैसे ये मस्कारा एक बार लगाने के बाद करीबन 14 घंटे तक बिना फैले लगा रहता है। ऐसे में अगर मस्कारा में इसे बेस्ट मस्कारा रहे तो गलत नहीं होगा। यह सभी मस्कारा में सबसे अच्छा मस्कारा है।

Faces Ultime Pro Gel Waterproof MascaraImage Source: 2.bp.blogspot

3. एमयूए वॉटरप्रुफ काला मस्कारा
इस मस्कारा का स्टाइल एकदम टिपिकल है। जिसमे एक सर्कुलर ट्यूब के साथ उसे खोलने के लिए एक ट्विस्ट कैप दी गई है। इस कैप में एक लंबी स्टिक है जो की एप्लिकेटर भी है। यह मस्कारा एकदम जेड ब्लैक है इसके इस्तेमाल से पलकें बिल्कुल भी आर्टिफिशल नहीं लगती है। यह सिर्फ पलकों को बाहर से सजाने का काम करता है। साथ ही गर्मियों में पसीने से फैलता भी नहीं है। तो क्यों ना आप इस गर्मी इस मस्कारा को अपनाएं। वहीं आपको बता दें की इस मस्कारा को आप सादे पानी की मदद से नहीं धो सकती है। इसको हटाने के लिए आपको मेकअप रिमूवर की जरूरत पड़ेगी। यह पलकों पर फैले बगैर इसको काफी अच्छी तरह सजाने का काम करता है।

MUA Waterproof Mascara BlackImage Source: rachwat.files

4. कलरसैंस वॉटरप्रुफ मस्कारा
यह मस्कारा अपनी अनूठी बनावट के कारण आई लैशेज को और ज्यादा मोहक और आकर्षक बनाने का काम करता है। इससे आई लैशेज काफी अच्छी और भरी हुई नजर आती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आई लैशेज में एक वॉल्युम भी आता है और ये उन्हें मजबूत भी बनाता है। वहीं सबसे ज्यादा इस मस्कारा की खास बात ये हैं की से सेंसेटिव आखों के लिए काफी बेस्ट हैं। इसका इस्तेमाल करने से आंखों और पलकों में जलन पैदा नही होती है। आपको बता दें की इस मस्कारा के ब्रश कवर को इस तरह डिजाइन किया गया है की जिससे पलकों यानि आई लैशेज को कोई नुकसान ना पहुंचे।

Coloressence Waterproof All-Day-Wear MascaraImage Source: 2.bp.blogspot

5. ओरिफ्लेम वंडर लैश वॉटरप्रुफ मस्कारा
अगर आप एक हाई क्वालिटी का मस्कारा चाहती हैं। लेकिन आपकी पॉकेट ज्यादा खर्च के लिए तैयार नहीं है तो ऐसे में ओरिफ्लेम वंडर लैश वॉटरप्रुफ मस्कारा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह मस्कारा अच्छी तरीके से आई-लैश को बिना जोड़े अलग कर सजाने का काम करता है। इससे आई लैशेज को एक अच्छी वॉल्युम मिलती है। वहीं दूसरी और इसके इस्तेमाल से आईलैशेज में कर्ल भी अच्छे बनते हैं। इस मस्कारा को रोजाना इस्तेमाल करने के मतलब से बनाया गया है। जिसको लगाने के बाद जब आप अपनी आंखे खोलती है तो आपके एक आर्टिफिशल और रेडियंट लुक मिलता है। इसका आप रोजाना में इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकती है।

Oriflame Wonder Lash Waterproof MascaraImage Source: 2.bp.blogspot

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments