5 घरेलू नुस्खों से करें टैग त्वचा की देखभाल

-

त्वचा के टैग को एक्रोखॉर्डन के रुप से भी जाना जाता हैं, जो की त्वचा के लिए इतने हानिकारक नहीं होते हैं। हालांकि ये सौम्य और गैर कैंसर होते हैं लेकिन ये तेजी से आपकी भौतिक उपस्थिति को प्रभावित करते हैं और आपके आत्मविश्वास को नीचे गिराते हैं। ये खासकर तब होता है जब वो हाथ, चेहरे और गर्दन पर होते हैं। त्वचा के टैग तंत्रिका कोशिकाओं, वसाकोशिकाओं और फाइबर के बने होते हैं जिसके उपर त्वचा की परत होती हैं। ये उन जगहों पर ज्यादा होते हैं जहां क्रीज होते हैं जैसे पलकें, गर्दन, छाती और कमर। इस के पीछे सिद्धांत का दावा हैं कि ये लगातार रगड़ और त्वचा पर घर्षण के कारण बनते हैं। जो लोग मोटापे, मधुमेह या गर्भवती महिलाएं होती हैं, उनके शिकार होने की संभावना ज्यादा रहती हैं।

त्वचा के टैग को एक्रोखॉर्डनImage Source: https://moleswartsaway.com/

हालांकी त्वचा के टैग से छुटकारा पाने के लिए कई कॉस्मेटिक प्रक्रिया होती हैं। लेकिन सबसे बेहतर विकल्प ये हैं कि आप घरेलू उपचार की मदद से ही इनका इलाज करें।

सेब का सिरका-
एप्पल सिडर विनेगर जिसे आप सेब का सिरका कह सकते हैं, ये एक ऐसा उत्पाद हैं जो कई समस्याओं के लिए उपयोगी होता हैं। रूसी, स्केल्प संक्रमण और स्केल्प में खुजली के अलावा त्वचा के टैग के लिए भी ये बेहतरीन उपाय हैं। दरअसल सेब का सिरका एसिडिक नेचर कोशिकाओं और टीशू को तोड़ देता हैं। सेब के सिरके को रूई की मदद से लगाएं और फिर उसे टेप से त्वचा पर चिपका दें। इस उपाय को कम से कम दिन में तीन बार जरूर लगाएं। इसे लगाने से आपको थोड़ी बहुत खुजली जरुर होगी जो कि सामान्य हैं और समय के साथ खत्म हो जाएगी। जिनकी त्वचा संवेदनशील हैं तो वो इसे पानी में मिलाकर ही उसका प्रयोग करें।

Apple Cider VinegarImage Source: https://img.mindbodygreen.com/

ऑरीगैनो का तेल-
हम सब ऑरीगैनो का इस्तेमाल पास्ता और पिज्जा पर करते हैं, जो आपको बेहद पसंद भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप को ऑरीगैनो के तेल की मदद से त्वचा के टैग से भी राहत मिल सकती हैं। ऑरीगैनो का तेल एंटीइंफ्लेमेट्री और एंटीसेप्टिक गुण से युक्त होता हैं जिस के कारण आपकी त्वचा के टैग जड़ से खत्म हो जाते हैं। जैसे की ऑरीगैनो का तेल बहुत स्ट्रॉंग होता है तो आप इसे किसी और तेल में मिलाकर ही लगांए। इसे आप नारियल का तेल मे भी 1:2  के अनुपात में लगा सकते हैं। इस तेल को दिन में 3 बार लागू करें और इसे लगाते रहें जब तक आपके त्वचा के टैग गिरने ना लग जाएं।

Oregano oilImage Source: https://healthylnb.com/

टी ट्री ऑयल-
हम सब टी ट्री ऑयल के फायदों से अवगत हैं। इसमें दो मुख्य गुण होते हैं पहला टरपिनीन और सिनीयॉल जो कई त्वचा की बीमारियों से लड़ने में सक्षम होते हैं। एक्ने की समस्या को दूर करने के अलावा टी ट्री ऑयल त्वचा के टैग में भी मदद करता हैं। इसे लागू करने से टैग सूख जाते हैं क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टेरियल गुण मौजूद होते हैं। इसके एंटीसेप्टिक गुण के कारण आप किसी भी संक्रमण से दूर रहते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए इसमें नारियल का तेल मिलाकर, दिन में 2 बार लगाएं।

Tea tree oilImage Source: https://www.sott.net/

नींबू-
इस बात पर कोई दो राय नहीं हैं कि नींबू कितना शक्तिशाली हैं। अगर हम त्वचा की परेशानियों के बारे में बात कर रहे हैं तो नींबू का कोई मुकाबला नहीं हैं। नींबू हर रसोई में मौजूद होता हैं और सबसे ज्यादा किफायती होता हैं। इसके एसिडिक नेचर के कारण ये कई समस्याओं में कारगर साबित हुआ हैं। इसमें मौजूद सिटरिक एसिड कोशिकाओं और टीशू को तोड़ देता हैं। इसे रोजाना लगाने से आपकी त्वचा के रंगत में भी बदलाव आ जाता हैं। लेकिन धूप में निकलने से पहले नींबू का रस जरूर धो लें वरना आपकी त्वचा संवेदनशील हो सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक रूई में नींबू का रस डूबों कर लागू करें और एक घंटे बाद ही इसे धो लें।

LemonsImage Source: https://theunboundedspirit.com/

लहसुन-
ये तीखी जड़ी बूटी न केवल आपके खाने का जायका बढ़ाती हैं बल्कि ये औषधीय गुणों से भी समृद्ध होती हैं। इसकी एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल गुण के कारण ये दाद के इलाज में मददगार हैं। इसके प्राकृतिक एंजाइम त्वचा के टैग को सुखाता और सुकडता हैं जिसकी वजह से ये अपने आप गिर जाते हैं। लेकिन सावधान रहें क्योंकि लहसुन लगाने से आपको जलन भी हो सकती हैं। पहले आप लहसुन को छीलें और उसका पेस्ट बना लें और उसे टैग पर लगाकर टेप लगा लें। फिर इसे 2 घंटे लगाने के बाद पानी से धो लें, टैग को जड़ से हटाने के लिए इसे दिन में दो बार और हफ्ते भर इस्तेमाल करें।

GarlicImage Source: https://media1.popsugar-assets.com/

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments