बिना मेकअप के भी ये सेलिब्रेटिज लगती हैं बेहद खूबसूरत

-

जब आपकी पसंदीदा सेलिब्रेटी पब्लिक से रू-ब-रू होती हैं या किसी फिल्म की शूटिंग के लिए जाती हैं, तब वह एक परफेक्ट मेकअप के साथ काफी स्टाइलिश एवं खूबसूरत दिखती हैं, परंतु आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ये हीरोइनें भी एक सामान्य सी लड़की हैं और अन्य लड़कियों की ही तरह रहना पसंद करती हैं, पर आप अपनी पसंदीदा हीरोइनों को बिना मेकअप के शायद ही देख पाते हों लेकिन आपको सोशल मीडिया का शुक्र गुजार होना चाहिए, जो आपकी पसंदीदा एवं खूबसूरत हीरोइनों की जिंदगी एवं बिना मेकअप के उनकी खूबसूरती को बड़े नजदीक से आपके पास लेकर आता हैं। आपको बता दें कि कुछ हीरोइनें अपनी रियल फोटोग्राफ्स, जो बिना मेकअप की होती है उनको सोशल मीडिया पर डालने से भी नहीं डरती हैं। इसके पीछे उनका तर्क होता हैं कि खुद से प्यार करों। आइए जानते हैं उन हीरोइनों के बारे में जिन्होंने अपनी बिना मेकअप वाली फोटोस को लोगों के साथ शेयर किया हैं।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के स्टाइल को आप भी जरूर करें ट्राई

1. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)-

बिना मेकअप के फोटो में श्रद्धा कपूर एक प्यारी एवं शर्मिली सी लड़की दिखती हैं। उन्होंने बड़े आत्मविश्वास के साथ अपनी दो फिल्मों में बिना मेकअप वाले रोल को अदा किया हैं।

View this post on Instagram

5 am selfie.Home and jet lagging? #NiniTime #NoNini

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) on

2. कैटरिना कैफ (Katrina Kaif)-

कैटरिना कैफ एक अच्छी अदाकारा हैं जो न सिर्फ अपनी परफेक्ट फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह अपनी भोली सूरत के लिए भी मशहूर हैं। कैटरिना ने अपना एक बिना मेकअप वाला फोटो पोस्ट किया हैं, जिसमें यह बिखरें बालों वाली एक साधारण-सी लड़की दिख रहीं हैं।

View this post on Instagram

Sunny days on the high line New York …. ??

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

यह भी पढ़ें – बी टाउन के इन सितारों के पास नहीं है भारत की नागरिकता

3. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)-

अपने मोबाइल से ली गई सेल्फी में परिणीति चोपड़ा ने, नो मेकअप वाली अद्भुत फोटो को अपलोड किया हैं। इस रूप में भी वह बहुत खूबसूरत दिखाती हैं।

4. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)-

“ऐ दिल हैं मुश्किल” फिल्म में ये हीरोइन अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए लोगों द्वारा खूब पसंद की गई हैं। ये सेलिब्रेटिज मेकअप में हो, या बिना मेकअप में, हर फोटो में यह बेहद खूबसूरत दिखती हैं।

View this post on Instagram

Hola! ??

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

Post workout blisssssss ? #running #getfit

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

यह भी पढ़ें – शाहरुख और गौरी की तरह आप अपने रिश्ते को बनाएं मजबूत

5. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)-

आलिया ने एक बिल्ली के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया में शेयर की हैं, जिसमें वह मेकअप के बिना भी बहुत प्यारी एवं आकर्षक दिख रही हैं।

View this post on Instagram

My baby ?

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

6. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)-

ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ जो सेल्फी सोशल मीडिया में शेयर की हैं, उसमें ट्विंकल ने कोई मेकअप नहीं किया हैं। फिर भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।

यह भी पढ़ें – इन सफल महिलाओं से आप भी सीखें सफलता पाने के तरीके

7. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)-

इस सेलिब्रेटिज ने अपनी मंद मुस्कानों के साथ ली गई फोटो में अपनी प्राकृतिक सौंदर्य को दिखाया हैं। जिसमें वह काफी आकर्षक लग रही हैं।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments