रिलेशनशिप बोझ लगने लगे तो इन 6 बातों को करें याद

-

हम जब किसी के साथ अपना रिलेशनशिप शुरू करते हैं तो ऐसे में हम चाहते हैं कि वह हमें बेइंतहा प्यार करें, हमारी परवाह करे, हमारा ध्यान रखें। हमें हमेशा एक ऐसे साथी की तलाश होती है जिस पर हम अपना हक जता सकें। ऐसे में अगर आपका रिश्ता इस मुकाम पर आ गया है कि आप उनसे अलग होने की सोच रही हैं तो हम आपसे विनती करते है कि जबरदस्ती किसी भी रिश्ते से बंध कर ना रह जाए।

6 things to keep in mind when relationship is not working out 7Image Source:

1 इसलिए कि वह आपका पहला प्यार है
कई लोग ऐसा मानते हैं कि पहला प्यार यानि फ्स्ट लव भुलाए नहीं भूलता, लेकिन एक ऐसे इंसान के साथ क्यों रहना जिसे आपकी बिल्कुल भी कदर ना हो, जो आपको सिवाय परेशानी और सिरदर्दी के कुछ ना दे पाता हो।

6 things to keep in mind when relationship is not working out 6Image Source:

2 आपको ऐसा लगता है कि एक दिन सब सही हो जाएगा
जब कभी आपको आपका पार्टनर डांटता है या फिर आप पर चिल्लाता है तो आपको ऐसा लगने लगता है कि कोई बात नहीं एक ना एक दिन सब कुछ सही हो जाएगा। लेकिन हमेशा यही बात सोचकर अब तक उन में किसी तरह का बदलाव नजर नहीं आया है तो इस बात से आपको आपका जवाब मिल गया होगा कि आपके रिश्ते में कभी कुछ ठीक नहीं होने वाला।

6 things to keep in mind when relationship is not working out 5Image Source:

3 सहानुभूति ना रखें
अगर आपको यह लगता है कि अब इस मोड़ पर आकर रिलेशनशिप को खत्म करना सही नहीं होगा या फिर आप उन्हें इस वजह से नहीं छोड़ रही हैं कि वह काफी अच्छे इंसान है तो यह सचमुच गलत है। यह गलती आपकी खुद की है, और आप इसके लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहरा सकतीं हैं।

6 things to keep in mind when relationship is not working out 4Image Source:

4 रिलेशनशिप को ज्यादा समय हो जाना
कई बार हम ऐसे रिश्ते को निभाने के बारे में सोचने लग जाते हैं जिसको हमारी बिल्कुल फिक्र नहीं होती। हम यह सोचते रह जाते है कि कोई बात नहीं हम तो रिलेशनशिप को इतने साल हो गए है तो अब क्यों इसे छोड़कर जाना। जैसे आपके पार्टनर को सही लगे वैसा करने का मन बना लेना।

6 things to keep in mind when relationship is not working out 3Image Source:

5 कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
जब आप अपने रिलेशनशिप को तोड़ने की सोचती हैं तो आपको ऐसा लगने लगता है कि जहां लोग आपके रिलेशशिप का उदाहरण देते थे और आप दोनों की तारीफ करते थे, वहीं लोग अब रिलेशनशिप खत्म होने की बात सुनकर कैसा महसूस करेंगे। जब आप उनसे मिलेंगी तो कैसे उनकी बातों के साथ डील कर पाएंगी।

6 things to keep in mind when relationship is not working out 2Image Source:

6 उसकी अच्छी बाते याद आना
जब कभी आप रिलेशनशिप में होती हैं और फिर उसे तोड़ने की बाते सोचती हैं तो आपको वह समय याद आने लगता है जब वह आपको स्पोर्ट करते थे। आप उनको छोड़कर नहीं जाना चाहती क्योंकि उन्होंने आपको काफी स्पोर्ट किया है और जब आपको उनकी मदद की जरूरत थी तो वह हमेशा आपके सामने होते थे। यह सभी बाते आपको उन्हें छोड़ने से रोक देती हैं।

6 things to keep in mind when relationship is not working out 1Image Source:

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments