मेकअप के दौरान होने वाली कुछ सामान्य भूलों से बचने के लिए, उपयोगी टिप्स

-

महिलाएँ अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए अक्सर मेकअप के प्रति सजग रहती हैं। मगर अपने फेस कटिंग और अवसर के अनुसार मेकअप करना महिलाओं के लिए एक मुश्किल काम हैं। यह मुश्किल तब ओर बढ़ जाती हैं जब किसी की स्किन टोन ज्यादा काली या गोरी हो। गोरी त्वचा वाली महिलाओं को मेकअप एवं कॉस्मेटिक्स का चुनाव करते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। एक छोटी सी भूल भी इन महिलाओं के चेहरे पर दिखती हैं। ऐसी ही कुछ स्तिथि ज्यादा काली त्वचा वाली महिलाओं के साथ भी हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बातों के बारे में जिसका पालन कर मेकअप के दौरान होने वाले भूलों से बचा जा सकता हैं और परफेक्ट मेकअप किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें – कील – मुँहासे, पिंपल्स को कवर करने के लिए, अपनाएँ इन अद्भुत मेकअप के तरीकों को

1. सनस्क्रीन का उपयोग (Sunscreen is very important for you)-

Sunscreen-is-very-important-for-youimage source:

जब आपकी त्वचा गोरी हो तो इसके रंग को बनाएं रखना एक मुश्किल काम हो जाता हैं। तब यह महत्वपूर्ण हो जाता हैं कि त्वचा की टोन को प्रभावित करने वाली जैसे – सूर्य की तेज किरणें, धूल, धुआँ इत्यादि से बचना महत्वपूर्ण हैं इसलिए मेकअप करने से पहले अच्छे सनस्क्रीन की एक पतली परत अपने चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए। यह एक सुरक्षात्मक परत बनाती हैं और त्वचा को नमी प्रदान करती हैं।

2. पाउडर से बचें (Avoid powder)-

Avoid-powderimage source:

गोरी त्वचा वाली महिलाओं के लिए मेकअप करना एक बड़ा मुद्दा हैं। इनका मेकअप पाउडर की वजह से खराब हो सकता हैं इसलिए ऐसी महिलाओं को मेकअप में पाउडर के उपयोग से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें – इस तरह से पाएं परफेक्ट मेकअप

3. फाउंडेशन लगाएं (Best foundation for fair skin)-

Best-foundation-for-fair-skinimage source:

फाउंडेशन खरीदते समय यह जानना जरूरी हैं कि आपके चेहरे पर कौन – सा फाउंडेशन अच्छा लगता हैं इसलिए महिलाओं को हमेशा न्यूट्रल शेड वाली फाउंडेशन का उपयोग करना चाहिए क्योंकि स्ट्रांग टोन वाली फाउंडेशन इनके चेहरे पर ज्यादा दिखेगी।

4. परफेक्ट आईशैडो (Perfect eyeshadow)-

Perfect-eyeshadowimage source:

चेहरे के मेकअप में आँखों का मेकअप एक खास तरह से किया जाता हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए गोरी महिलाओं को अपने आँखों के रंग के अनुरूप आईशैडो का उपयोग करना चाहिए। यदि आपकी आँखें हल्की रंग की हैं तो आप हरे या नीले रंग को चुन सकती हैं और यदि आपकी आँखें गहरे रंग की हैं तो ग्रे, बैगनी या भूरे रंग की आईशैडो का उपयोग कर सकती हैं। गोरी महिलाओं को क्रीम या वेज रंगों की आईशैडो ज्यादा अच्छी नहीं लगती हैं।

यह भी पढ़ें – होठों का मेकअप करते समय कई बार महिलाएं कर जाती हैं यह गलतियां

5. सही ब्लश को चुनना (Choosing the right blush)-

Choosing-the-right-blushimage source:

ब्लश का चुनाव व्यक्तिगत हैं। वैसे ब्लश दो प्रकार के होते हैं – ठंडा एवं गर्म जो गोरी त्वचा के लिए अच्छा हैं। गर्म टोन वाली स्किन के लिए कोरल या पीच और ठंडी टोन वाली स्किन के लिए हल्की मौब या गुलाबी कलर अच्छा हैं। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यह चुनाव पोशाक के रंग, समारोह या समय के अनुसार होना चाहिए।

6. होठों के लिए परफेक्ट शेड (Perfect shade for lips)-

Perfect-shade-for-lipsimage source:

गोरी त्वचा वाली महिलाओं के लिए सिर्फ लाल रंग के आलावा प्लम, चॉकलेट और मूंगा रंग भी अच्छा चुनाव रहेगा। आप मेटैलिक शेड वाली लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। ब्राउन, पेस्टल पिंक, पर्पल आदि रंगों वाली लिपस्टिक से इन महिलाओं को बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें – आंखों के मेकअप के लिए फॉलो करें इन टिप्स को

7. आइडियल आईलाइनर (Ideal eyeliner)-

Ideal-eyelinerimage source:

अपनी आई लैशेस और बालों के रंग के अनुसार आई लाइनर का चुनाव करना चाहिए। यदि आपकी आई लाइनर हल्की रंग की हैं तो ग्रे आई लाइनर लगाएं। यदि आपकी आई लैशेस और बाल डार्क रंग की हैं तो आप ब्लैक कलर की आई लाइनर लगाएं।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments