इन तरीकों को अपनाकर आप भी अपने मोबाइल से कर सकते है प्रोफैश्नल फोटोग्राफी

-

जैसे जैसे समय का पहियां घूमा वैसे ही इंसान ने तकनीक और विकास की नई उचाईयों को छूआ। अपने हसीन व यादगार लम्हों को कैद करने के लिए हमने कैमरे का आविष्कार किया। तकनीक बड़ी तो मोबाइल फोन आए जिन्होंने हर चीज की जरुरत को कम कर दिया। फिर चाहे वो घड़ी हो, कम्पॉस हो, म्यूजिक प्लेयर हो या फिर कैमरा हो। आज सभी लोग कैमरों की बजाएं अपने मोबाइल फोन पर फोटो लेना ज्यादा पसंद करते है और अगर आप किसी वेकेशन पर जा रहे हो तो इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती हैं। आइये आपको बताते है कि आप अपने आम से दिखने वाले फोन से प्रोफैशनल फोटोग्राफी कैसे कर सकते हो, पढ़िए हमारे यह आसान टिप्स।

यह भी पढ़े- आपका मोबाइल है खतरनाक बीमारियों का पिटारा

सीधी पड़ती रोशनी से बचें (Avoid direct lights) –

Avoid direct lightsImage Source: 

अगर आप किसी पहाड़ी स्थान पर गए है और वहां किसी खूबसूरत व्यू की फोटो लेना चाह रहें है तो ध्यान रखें कि फोटो कभी उस दिशा से न खींचे जिस तरफ से सीधी रोशनी आती हो। इससे आपकी फोटो का व्यू खराब हो जाएगा।

दूर से फोटो क्लिक न करें (Do not click photos from a distance) –

Do not click photos from a distanceImage Source: 

हिल स्टेशन पर जाने वाले लोग अक्सर पहाड़ों के सुन्दर नजारों की तस्वीर लेना पसंद करते है, मगर आपको बता दें कि ज्यादा दूर से ली गई फोटो की क्वालिटी अच्छी नही होती। इसलिए हमेशा एक लिमिटिड दूरी से ही फोटो खींचे।

यह भी पढ़े- मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन से रहें सावधान

कैमरे को साफ रखें और फोकस करें (Keep the camera clean and focus) –

Keep the camera clean and focusImage Source: 

ध्यान रखें कि फोटो लेने से पहले हमेशा क्योंकि इससे आपकी फोटो बर्ल नजर आएगी। कई बार लोग बड़ी मुश्किल से एक परफेक्ट मोमेंट की फोटो लेते हैं मगर लेंस गंदा होने के कारण उनकी पिक्चर इतनी अच्छी नही आती इसलिए हमेशा कैमरा साफ करें और ऑबजेक्ट पर फोकस करें।

किसी एप का इस्तेमाल न करें (Do not use an app) –

Do not use an appImage Source: 

आजकल मोबाइल में आपको फोटो खिंचने के लिए अलग अलग एडीटिंग कैमरों की ऑपशन मिल जाती है। मगर आपको इन सब से बचना चाहिए क्योंकि आपके रेयर कैमरे से जो फोटो आएगी वह ऑरिजनल होगी।

यह भी पढ़े- घर में मौजूद ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपकी सेहत के लिए हैं नुकसानदेह

डेलाइट और नाइट मोड ऑप्शन को यूज करें (Use daylight and night mode option) –

Use daylight and night mode optionImage Source: 

अगर आप लो लाइट या रात के समय फोटोशूट करने के मूड मे है तो कोशिश करें कि मोबाइल फोन के डेलाइट और नाइट मोड ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments