गाजर के सेवन से मिलेगी मासिक धर्म के असहनीय दर्द से मुक्ति

-

गाजर के सेवन से मिलेगी मासिक धर्म के असहनीय दर्द से मुक्ति मासिक धर्म महिलाओं के काफी परेशानी लेकर आता है। सबसे पहला तो यह कि यह मासिक आधार पर आते हैं और दूसरा यह कि इस दौरान महिलाओं को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। कई महिलाएं तो मासिक धर्म से इतनी परेशान हो जाती हैं कि उनसे सहन नहीं हो पाता है और वह अजीब-अजीब दवाओं का सेवन करने लगती हैं। पीरियड्स के दर्द से महिलाओं को आसानी से छुटकारा नहीं मिल सकता है। यह काफी कष्टदायी होते हैं, जिस कारण महिलाएं काम पर भी नहीं जा पाती हैं।

Help in Easing Period Pain1Image Source:i.ytimg

इस प्रतिकूल परिस्थिति में आप गाजर का सेवन करके अपना बचाव कर सकती हैं। गाजर में कई विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो कि मासिक धर्म में काफी मददगार साबित होते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इसका सेवन करना पीरियड्स के दौरान काफी फायदेमंद होता है। इस अवधि के दौरान आप आसानी से गाजर का सेवन करके दर्द से छुटकारा पा सकती हैं।

Help in Easing Period Pain2Image Source:livestrongcdn

यह भी पढ़ेः सर्दियों में गाजर का सेवन करना होगा फायदेमंद

वह पेनकिलर जिनका सेवन महिलाएं अक्सर पीरियड्स के दर्द के दौरान करती हैं, यह बहुत ही छोटे समय के लिए सहायक होती हैं, लेकिन इस दर्द से लंबे समय के लिए छुटकारा पाने के लिए आप आसानी से गाजर का सेवन कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि गाजर को मासिक धर्म से छुटकारा पाने के लिए सबसे बेहतरीन उपचार क्यों माना जाता है।

1 गाजर में आयरन की उच्च मात्रा होती है
आयरन की मदद से हम अपने शरीर में खून को बना सकते हैं। इतना ही नहीं गाजर का सेवन करने से पेट का दर्द भी सही होता है। यह दर्द को कम करके मासिक धर्म को नियमित बनाने में मदद करता है।

Help in Easing Period Pain3Image Source:healthyfoodstyle

2 बीटा कैरोटीन की उच्च मात्रा
गाजर में बीटा कैरोटीन की उच्च मात्रा होती है। यह बीटा कैरोटीन विटामिन ए में बदल जाती हैं और ब्लड फ्लो के प्रवाह को कम करती है और इससे उस दौरान होने वाला दर्द भी कम हो जाता है।

Help in Easing Period Pain4Image Source:blogspot

3 इसमें फाइबर की उच्च मात्रा होती है
गाजर में फाइबर की उच्च मात्रा होती है, जो कि आपके शरीर को अंदर से डिटोक्स करती है। इसी के साथ यह पीरियड्स के दर्द से भी राहत पाने में भी मदद करती है।

Woman eating carrotImage Source:demandstudios

यह भी पढ़ेः गाजर के सेवन से आपको मिलेगी खूबसूरत त्वचा

पीरियड्स के दर्द से राहत पाने के लिए गाजर का सेवन कैसे करें?

1 गाजर का जूस
आप दर्द होने पर 2 या 3 ताजे गाजर को छिलकर उन्हें स्लाइस कर लें। अब इन्हें एक जूसर में डालकर अच्छी तरह से ब्लैंड कर लें। इस जूस का सेवन आप पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए कर सकती हैं।

Help in Easing Period Pain6Image Source:i.onthe

2 एक सलाद के तौर पर
आप अपने सलाद में गाजर को भी शामिल कर सकती हैं। गाजर का सेवन करने से पीरियड्स का दर्द दूर हो जाता है। अगर आपको पीरियड्स के दौरान किसी भी तरह का दर्द ना हो रहा हो तब भी आप गाजर का सेवन कर सकती हैं। इससे आपके शरीर की क्षमता बढ़ेगी।

Help in Easing Period Pain7Image Source:popsugar

यह भी पढ़ेः गाजर और पालक का जूस है फायदेमंद, जाने कैसे

3 कच्ची गाजर खाएं
अगर आप मासिक धर्म में होने वाले दर्द को ज्यादा ना सह पाएं तो ऐसे में आप कच्ची गाजर ले लें और उसे चबा चबाकर खा लें। इससे पीरियड्स में होने वाला दर्द दूर हो जाता है।

Help in Easing Period Pain8Image Source:fromthegrapevine

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments