स्किन के लिए क्यों जरूरी है फेशियल ऑयल

-

हम जानते हैं कि आप सोच रहे होंगे कि जब हमारी त्वचा पर पहले ही इतना तेल होता है तो फेशियल ऑयल लगाने की क्या जरूरत है। अतिरिक्त तेल लगाने से कहीं स्किन पर मुंहासों ना हो जाए। लेकिन यकीन मानिए आजकल डर्मेटोलोजिस्ट फेशियल ऑयल इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यह चेहरे पर पिंपल्स, सूजन व जलन जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है।

फेशियल ऑयल क्या होते हैं?
फेशियल ऑयल्स प्राकृतिक बोटेनिकल ऑयल के मिश्रण से या फिर एक ही तरह के ऑयल से बनते हैं। इन्हें आमतौर पर आर्गन का तेल कहा जाता है। कुछ तेलों में अतिरिक्त विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर को अधिक पोषक तत्व देते हैं। बाज़ार में ऐसे तेलों की एक बड़ी वैराइटी मौजूद है, जिनकी कीमत 600-650 रुपए से शुरू होकर हज़ारों में हैं। अगर आपका बजट ज्यादा है, तो आप एक बेहतर फेशियल ऑयल खरीद सकती हैं। यह आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आप चाहे तो फेशियल ऑयल की जगह शुद्ध ऑलिव ऑयल और कोकोनेट ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हर तरह की स्किन के लिए अलग हर्ब और गुणों वाला फेशियल ऑयल मौजूद है, फिर चाहे आपकी समस्या एंटी एजिंग हो या फिर पिंपल्स इसलिए फेशियल ऑयल खरीदने से पहले यह जरूर पढ़ लें कि यह किस स्किन टाइप के लिए है।

फेशियल ऑयल कई तरह के स्किन टाइप के लिए आते हैं, इसलिए शुरूआत महिलाओं की सबसे बड़ी समस्याओं से करते हैं।

What is facial oilImage Source: blogspot

क्या यह स्किन को मैला करके इसे चिकना छोड़ देता है?
नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे कई तरह के ऑयल होते हैं जो नॉन कॉमेडोजेनिक होते हैं। यह आपके चेहरे पर चिपक कर इसे गंदा नहीं करते। यह काफी लाइट वेट होते हैं जो आपकी स्किन पर चिपकते नहीं और त्वचा द्वारा तुरंत सोख लिए जाते हैं। यह आपकी स्किन से रूखापन दूर करके इसे मुलायम बनाते हैं।

Will it clog your skin and leave your face greasyImage Source: pixlet

कौन सा फेशियल ऑयल इस्तेमाल करना उचित है?
आप अपनी स्किन की प्रकृति के अनुसार फेशियल ऑयल का चुनाव करें। हर स्किन टाइप के लिए अलग ऑयल मौजूद है। आप इनमें से किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Which one should you useImage Source: bigcartel

ऑयली स्किन के लिए –
बर्गामोट, क्लैरी सेज, सरू के पेड़ का तेल, लोबान, जरैनियम, हेलिक्रिसम, लेमन ग्रास, चाय का पेड़ आदि से प्राप्त फेशियल ऑयल का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए किया जा सकता है।

ड्राई स्किन के लिए –
देवदार की लकड़ी, क्लैरी सेज, जैसमीन, लैवेंडर आदि से प्राप्त फेशियल ऑयल का इस्तेमाल ड्राई स्किन के लिए किया जा सकता है।

सेंसटिव स्किन के लिए –
जरैनियम, जैसमीन, जेंटल बेबी आदि से प्राप्त फेशियल ऑयल का इस्तेमाल सेंसटिव स्किन के लिए किया जा सकता है।

फेशियल ऑयल के फायदे –
अब आप समझ गए होंगे कि यह ऑयल आपकी स्किन के लिए कितने बढ़िया हैं। लेकिन जानने वाली बात यह है कि ऐसा कैसे और क्यों होता है?

दरअसल फेशियल ऑयल प्राकृतिक बोटेनिकल ऑयल से प्राप्त तत्वों से बनाए जाते हैं, जिनका संश्लेषण लैब में नहीं किया जाता। जो दवाइयां केमिकल्स के इस्तेमाल से बनाई जाती हैं, उनका चेहरे पर साइड इफेक्ट हो सकता है। लेकिन फेशियल ऑयल्स प्राकृतिक होते हैं और इन्हें प्राकृतिक तरीके से ही तैयार किया जाता है। यह आपको कई तरह की स्किन डज़ीज़ से बचाते हैं।

Benefits of facial oilImage Source: wordpress

फेशियल ऑयल कब और कैसे इस्तेमाल करें?  
आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल कभी भी कर सकती हैं। आप चाहें तो मॉइस्चराइज़र की जगह फेशियल ऑयल का उपयोग कर सकती हैं। चेहरे के जिन भागों पर इसकी ज्यादा जरूरत है, वहां धीरे-धीरे फेशियल ऑयल से मसाज करें। जब आप फेशियल ऑयल खरीदने जाएं, इसपर लिखे निर्देश पढ़ना ना भूलें। अगर आप फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करने के बाद बाहर जा रही हैं तो चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

When and how to use facial oilImage Source: minmaxbeauty

Share this article

Recent posts

इन 9 आसान तरीकों से कैलोरी करें बर्न वो भी बिना खास मेहनत किए हुए

आज के समय में हर किसी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है मोटापा। लोग अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए ना...

शरीर के लिए तिल के बेमिसाल फायदे, देगें आपको कई स्वास्थ्य लाभ

तिल का उपयोग काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। ये हमारे यहाँ पाई जाने वाली सबसे पुरानी फसलों में से एक है।...

मैनिक्योर से जुड़ी ये 8 गल्तियां पड़ सकती हैं आप पर भारी

लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही रह कर किए हैं।...

8 बेहतरीन होम मेड मेंहदी हेयर पैक जो आपके बालों में जान डाल देंगे

हमारे बाल किरेटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं जो बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि, ये प्रोटीन प्रदूषण, सूर्य...

चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार, जानें पूरी विधि

आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में...

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments